छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ में एक महिला DVC कमांडर समेत दो नक्सलियों को मार गिराया गया. जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नेशनल पार्क एरिया के टेकामेटा इलाके में हुई. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. महाराष्ट्र की सी 60 कमांडो और बीजापुर के DRG की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों के शवों के अलावा एक ऑटोमेटिक रायफल भी बरामद की गई है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक घायल नक्सली को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकमेटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो नक्सली मारे गए. मरने वालों में एक महिला नक्सली भी शामिल है.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादी गतिविधि की सूचना पर 21 दिसंबर को बीजापुर डीआरजी और महाराष्ट्र के सी-60 सुरक्षाबल के संयुक्त दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था. गस्त दल नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र में फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा, बड़े काकलेर और छोटे काकलेर गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान में था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे संयुक्त दल जब टेकमेटा गांव के जंगल में था तब माओवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए थे. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक महिला माओवादी समेत दो माओवादियों के शव, दो एसएलआर हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने टेकमेटा गांव के जंगल से एक घायल माओवादी को पकड़ा है. क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.
(इनपुट भाषा से भी)
ये भी पढ़ें-
- "नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मंज़ूरी, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल
- "'बैंड बाजा बारात' गैंग का भंडाफोड़: लाखों रुपए में सालभर के लिए बच्चे लेते थे ठेके पर, फिर शादियों में करवाते थे चोरी
- "दिल्ली नगर निगम : AAP की शैली ओबेरॉय मेयर पद की उम्मीदवार, आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर प्रत्याशी