छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में महिला कमांडर सहित दो नक्सलियों की मौत, एक गिरफ्तार

मुठभेड़ नेशनल पार्क एरिया के टेकामेटा इलाके में हुई, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सली मारे गए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ में एक महिला DVC कमांडर समेत दो नक्सलियों को मार गिराया गया. जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नेशनल पार्क एरिया के टेकामेटा इलाके में हुई. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. महाराष्ट्र की सी 60 कमांडो और बीजापुर के DRG की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों के शवों के अलावा एक ऑटोमेटिक रायफल भी बरामद की गई है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक घायल नक्सली को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकमेटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो नक्सली मारे गए. मरने वालों में एक महिला नक्सली भी शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादी गतिविधि की सूचना पर 21 दिसंबर को बीजापुर डीआरजी और महाराष्ट्र के सी-60 सुरक्षाबल के संयुक्त दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था. गस्त दल नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र में फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा, बड़े काकलेर और छोटे काकलेर गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान में था.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे संयुक्त दल जब टेकमेटा गांव के जंगल में था तब माओवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए थे. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक महिला माओवादी समेत दो माओवादियों के शव, दो एसएलआर हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने टेकमेटा गांव के जंगल से एक घायल माओवादी को पकड़ा है. क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.
(इनपुट भाषा से भी)

Advertisement

ये भी पढ़ें-

  1. "नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मंज़ूरी, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल
  2. "'बैंड बाजा बारात' गैंग का भंडाफोड़: लाखों रुपए में सालभर के लिए बच्चे लेते थे ठेके पर, फिर शादियों में करवाते थे चोरी
  3. "दिल्ली नगर निगम : AAP की शैली ओबेरॉय मेयर पद की उम्मीदवार, आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर प्रत्याशी
Featured Video Of The Day
Pakistan Border इलाके के सभी Petrol Pump किए गए बंद | India Pakistan Tension BREAKING|Shehbaz Sharif
Topics mentioned in this article