पुलिस का दावा : नौसेना के गिरफ्तार 2 अधिकारी वीजा गिरोह के सरगना थे

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने दावा किया कि वे कथित तौर पर उस ‘सिंडिकेट’ का हिस्सा थे जिसने दक्षिण कोरिया में गैर कानूनी तरीके से काम करना चाह रहे भारतीयों की वीजा प्राप्त करने में मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

कथित वीजा गिरोह मामले में गिरफ्तार नौसेना के दो अधिकारी अपराध के ‘सरगना' थे. पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए यह दावा किया. मजिस्ट्रेट अदालत ने दलीलें सुनने के बाद लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन डागर और उप लेफ्टिनेंट ब्रह्म ज्योति की पुलिस हिरासत नौ जुलाई तक के लिए बढ़ा दी.

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने दावा किया कि वे कथित तौर पर उस ‘सिंडिकेट' का हिस्सा थे जिसने दक्षिण कोरिया में गैर कानूनी तरीके से काम करना चाह रहे भारतीयों की वीजा प्राप्त करने में मदद की.

नौसेना के दो अधिकारियों के अलावा सिमरन तेजी, रवि कुमार और दीपक मेहरा उर्फ डोगरा को मामले में आरोपी बनाया गया है और उन्हें पकड़ लिया गया है.

पांचों आरोपियों की पूर्व की हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी (एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट)विनोद पाटिल की अदालत में पेश किया गया.

पुलिस ने आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि नौसेना के दोनों अधिकारी गिरोह के सरगना थे. पुलिस ने बताया कि डागर और ज्योति ने विशाखापत्तनम में मुहर बनाने की मशीन तब खरीदी जब वे वहां पर पदस्थ थे और इसका इस्तेमाल वे वीजा आवेदन के लिए आवश्यक फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए करते थे.

आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाने के लिए दाखिल अर्जी में दावा किया गया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से कई लोगों को दक्षिण कोरिया के अलावा भी कई अन्य देशों में भेजा और यह उनके खाते में आए पैसों से भी स्पष्ट होता है.

अर्जी में कहा कि पुलिस आरोपियों की चार दिन की हिरासत चाहती है ताकि उनका आमना-सामना कराया जा सके.

डागर का पक्ष रखने के लिए पेश हुए अधिवक्ता रवि जाधव ने पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने का विरोध किया और दावा किया कि उनके मुवक्किल को गलत तरीके से फंसाया गया है और उनके खिलाफ कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है.

ज्योति के वकील रोहन सोनावणे ने कहा कि पुलिस के पास उनके मुवक्किल से पूछताछ के लिए पर्याप्त समय था क्योंकि वह पांच दिन तक उसकी हिरासत में थे. वकील ने कहा कि पुलिस पहले ही मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, पेन ड्राइव, कई डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त कर चुकी है और उसे जांच के लिए और हिरासत की जरूरत नहीं है.

Advertisement

मेहरा का पक्ष रखने के लिए पेश हुए अधिवक्ता अजय दुबे ने कहा कि उनके मुवक्किल केवल एजेंट थे जिसने पासपोर्ट को आगे बढ़ाया और वीजा धोखधाड़ी में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद डागर, ज्योति और मेहरा की पुलिस हिरासत नौ जुलाई तक बढ़ा दी जबकि तेजी और कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक विगत एक साल में गिरोह ने कम से कम आठ लोगों को दक्षिण कोरिया भेजा जिनमें से दो को वापस भारत भेज दिया गया.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Rain-Flood से कितना नुकसान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article