पुणे सिटी पुलिस (Pune Police) ने गुरुवार को किरण गोसावी (Kiran Gosavi) के खिलाफ दो और आरोप लगाए हैं. गोसावी के खिलाफ 2018 में फरासखाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था. गोसावी मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले (Mumbai Cruise Ship Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) का गवाह है. पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, "गोसावी के खिलाफ कथित तौर पर कई दस्तावेज बनाने और कई जगहों पर उनका इस्तेमाल करने के मामले में भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 465 (जालसाजी) और धारा 468 (धोखाधड़ी) जोड़ी गई है."
इससे पहले किरण गोसावी के खिलाफ इंटेलेक्चुअल टेक्नोलॉजी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के साथ आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुणे सिटी पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के आरोप में हिरासत में लिए गए गोसावी को शहर की एक अदालत ने 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गोसावी पांच नवंबर तक हिरासत में रहेगा. गोसावी को 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार तड़के शहर के कटराज इलाके से हिरासत में लिया गया था.
आर्यन खान ड्रग्स केस का 'पंच' पुलिस की गिरफ्त में, धोखाधड़ी के मामलों में था 'वांटेड'
उसके खिलाफ पुणे पुलिस ने पालघर के केलवा पुलिस स्टेशन में इस साल 18 अक्टूबर को धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार उसने नौकरी के लिए विदेश भेजने के बहाने लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की थी.
पुणे पुलिस की हिरासत में ड्रग्स केस का पंच किरण गोसावी, नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में कार्रवाई