दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा, दुकान के बेसमेंट में गिरने से मालिक के बेटे सहित दो की मौत

पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में रविवार को एक दुकान के बेसमेंट में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दुकान के बेसमेंट में दम घुटने से दो लोगों की मौत
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में रविवार को एक दुकान के बेसमेंट में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर सूचना मिली कि दो लोग एक दुकान के बेसमेंट में फंस गए हैं. आर. के. ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान कैलाश नगर में मुख्य सड़क पर स्थित है और इसमें सामान ढोने वाले साइकिल रिक्शा तैयार करने का काम होता है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे दुकान में काम करने वाला अबरार नाम का व्यक्ति मिला.

अबरार के अनुसार वे, दुकान के मालिक का बेटा वैभव कथूरिया और एक अन्य कर्मी पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे दुकान पर पहुंचे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपना काम शुरू किया और काम के लिए लकड़ी के कुछ तख्तों की जरूरत थी तो अबरार उन्हें लेने चला गया. अधिकारी ने कहा कि जब वे चला गया तो दुकान मालिक का 22 वर्षीय बेटा और 40 वर्षीय जाकिर दुकान के तहखाने में गिर गए.

पुलिस ने कहा कि 5 मिनट बाद जब अबरार वापस आया, तो उसने देखा कि दोनों लोग अचेत अवस्था में अंदर फंसे हुए हैं. उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और मदद के लिए चिल्लाया.

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने कहा कि दोनों लोगों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बेसमेंट बहुत संकरा है और वहां केमिकल की तेज गंध से दम घुट रहा है. पुलिस ने कहा कि बाद में यह अनुमान लगाया गया कि बेसमेंट में दीमक प्रतिरोधी रसायन 'क्लोरोपाइरीफोस' का छिड़काव किया गया होगा.

Video: कोरोना में 2 साल बर्बाद, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दो और मौके मिलें : छात्रों की मांग


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi
Topics mentioned in this article