दो साथियों को गोली मारने और दो को घायल करने के बाद सेना की टेरोटियल आर्मी के जवान ने की खुदकुशी

घटना जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंद के सुरनकोट में सुबह 5.30 बजे हुई. सेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

सेना के टेरोटियल आर्मी के एक जवान ने शुक्रवार को किसी बात पर नाराज होकर अपने साथियों पर गोली चला दी. घटना में दो जवान की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य घायल हो गए. बाद में इस जवान ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई. घटना जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंद के सुरनकोट में सुबह 5.30 बजे हुई. सेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना इस वर्ष मार्च में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी देखने में आई थी. 

पश्चिम बंगाल के सागरपारा की बीएसएफ की 117 बटालियन में मुख्य आरक्षक जॉनसन टोप्पो ने बीएसएफ के मुख्य आरक्षक एचजी शेखरन को गोली मार दी थी. बाद में उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को भी गोली मार ली. दोनों को तुरंत सागरपारा के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

* भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले, 47 लोगों ने गंवाई जान
* "बच्चे 7 बजे स्कूल जा सकते हैं, कोर्ट 9 बजे क्यों शुरू नहीं हो सकती..." : भावी CJI ने दिया यह तर्क
* कांग्रेस के तार पाकिस्तान से जुड़े, करंट भी वहीं से आता : हामिद अंसारी को लेकर बीजेपी का तंज

राष्‍ट्रपति चुनाव : सपा की सहयोगी सुभासपा राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को देगी समर्थन

Featured Video Of The Day
Rainfall का कहर, देश भर में हाहाकार मचा, पहाड़ों से मैदानों तक बाढ़ ने मचाई तबाही | IMD Alert
Topics mentioned in this article