ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल काॅफी काउंटर पर आए नजर, लिए ऑर्डर

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी के लंदन कार्यालय में अग्रवाल को कॉफी ऑर्डर लेते देखा गया. ब्रिटेन में ट्विटर के प्रबंध निदेशक दारा नासर भी ड्यूटी पर थे. ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल ने कॉफी के साथ कुकीज़ परोसी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पराग अग्रवाल लंदन में कॉफी का ऑर्डर लेते नजर आए.
नई दिल्ली:

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल ने पिछले सप्ताह लंदन में कई व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लिया. उस दौरान अग्रवाल ने कर्मचारियों को कॉफी परोसने का भी समय दिया. 

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी के लंदन कार्यालय में अग्रवाल को कॉफी ऑर्डर लेते देखा गया. ब्रिटेन में ट्विटर के प्रबंध निदेशक दारा नासर भी ड्यूटी पर थे. ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल ने कॉफी के साथ कुकीज़ परोसी.

अग्रवाल की ब्रिटेन यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो भी था. 

नवंबर 2021 में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी के फर्म छोड़ने के बाद अग्रवाल को कंपनी का सीईओ बनाया गया था.  

Advertisement

मई 2022 में अग्रवाल ने दो बेहद नामचीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था. इनमें उपभोक्ता उत्पादों के प्रमुख कायवन बेकपोर और राजस्व प्रमुख ब्रूस फाल्क शामिल थे.

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कुछ हफ्ते पहले एक बैठक में ट्विटर के कर्मचारियों को संबोधित किया था. मस्क को सोशल मीडिया कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीदना था. मस्क के अनुसार, वह चाहते हैं कि ट्विटर चीन में वीचैट के समान एक सुपर एप के रूप में विकसित हो.

Advertisement

हालांकि एलन मस्क ने महीने भर पहले कहा था कि उनका 44 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक ट्विटर इंक यह सबूत नहीं दिखा देती कि उसके कुल यूजर्स में स्पैम बॉट अकाउंट 5% से कम हैं. साथ ही मस्‍क ने ऐसा संकेत दिया था कि वो कंपनी का कम दाम चुकाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ेंः

* "Twitter Deal आगे नहीं बढ़ेगी जब तक"....Elon Musk ने Twitter CEO को दी चेतावनी
* Twitter CEO पराग अग्रवाल के ट्वीट थ्रेड पर एलन मस्‍क ने 'Poo' इमोजी से दिया रिएक्शन
* 'अब तक कम ही बोला, लेकिन अब खुलकर बोलूंगा', Twitter में बड़े बदलावों पर CEO पराग अग्रवाल

Advertisement

एलन मस्‍क बने ट्विटर के नए बॉस, 44 अरब डॉलर में फाइनल हुई डील | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की PM Modi ने की निंदा
Topics mentioned in this article