तुनिषा शर्मा की मां ने बयां किया अपना दर्द, बेटी की खुदकुशी से एक दिन पहले शीज़ान से की थी मुलाकात

तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामले में मां वनिता शर्मा ने जो बयान दिया है. उसके अनुसार तुनिषा शीज़ान खान के घर पर गई थी और जब वह घर पर आई तो उसने रोते हुए कहा कि वह किसी और दूसरी लड़की से प्यार करता है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
निराशा के चलते मेरी बेटी ने खुदकुशी कर ली: तुनिषा शर्मा की मां
मुंबई:

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के ठीक एक दिन पहले तुनिषा की मां नायगांव के शूटिंग के सेट पर गई थी. वहां उन्होंने सह-कलाकार शीज़ान खान से कहा था कि वो उसकी बेटी से दूर रहें. अब वालीव पुलिस तुनिषा शर्मा की मां का बयान फिर से दर्ज  करने वाली हैं. इसके साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि तुनिषा शर्मा ने जिस दिन खुदकुशी की थी उस दिन जिशान ने खाना खाने के बाद मेकअप रूम का दरवाजा जोर से बंद करके शॉट देने के लिए गया था. जिसके बाद तुनिषा ने मेकअप रूम का दरवाजा बंद कर लिया था.

तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामले में मां वनिता शर्मा ने जो बयान दिया है उसके अनुसार मेरी बेटी की उम्र 21 साल थी. मेरी बेटी 12 घंटो तक शूटिंग का काम करती थी. मेरी बेटी रोज सवेरे 8.30 बजे घर से निकलती और वापस 10 या 11 तक आती थी.

जून 2022 से मेरी बेटी 'अलीबाबा- दास्ताने काबुल' सीरीज में काम कर रही थी. इस सीरियल की शूटिंग के लिए प्रतिदिन मेरी बेटी नायगांव इलाके के एक स्टूडियो में जाती थी. घर आने के बाद वह प्रतिदिन सेट पर क्या कुछ हुआ वह बातें मुझे बताती थी. उसके साथ शीज़ान खान, अनन्या द्विवेदी , एकाग्र दिवेदी व अन्य आर्टिस्ट काम करते थे. शीज़ान खान 28 साल का है जो इसमें मेन लीड में काम करता है. लगभग 2 महीने पहले मुझे बताया था कि मेरे टीवी सीरियल के सेट पर शीज़ान से बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है और हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.

Advertisement

शीज़ान खान की बहन, भाई, मां, सब मुझसे बहुत प्यार करते हैं. अच्छा व्यवहार करते हैं. ऐसी बात मुझे बताई थी यह बात सुनकर मैंने कहा कि तू खुश है तो अच्छी बात है मैं खुश हूं. शीज़ान खान तीन से चार बार हमारे घर भी आया था और उसने यह भी कहा था कि मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं और हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है. लगभग 15 दिन पहले तारीख मुझे याद नहीं है तूनिषा बहुत नाराज थी और रो रही थी. 

Advertisement

सेट से  घर पर आने के बाद वह बहुत रो रही थी, जब मैंने उससे पूछा कि वह क्यों रो रही थी, तो उसने बताया कि शीज़ान खान ने उससे ब्रेकअप कर लिया है, अब उसे मेरे साथ नहीं रहना है. तब मैंने उसकी मां को फोन किया. 

Advertisement

मेरी बेटी शीज़ान खान के घर पर गई थी और जब वह घर पर आई तो उसने रोते हुए कहा कि वह किसी और दूसरी लड़की से प्यार करता है. मैं उसे बार-बार समझाती थी. 16 दिसंबर की शाम को तूनिषा को एक पैनिक अटैक आया. इसलिए हम कांदिवली के एक अस्पताल में उसे लेकर गए. तब वहां के डॉक्टर ने हमें कांदिवली के लोटस हॉस्पिटल मैं फोन करके बुलाया. डॉ राहुल कुमानी उन्होंने कहा कि आपकी बेटी की स्थिति ठीक नहीं है , उसकी मानसिक और शारीरिक अवस्था ठीक नहीं है. उसे मैंने दवाइयां दी है. मेरी बेटी हमेशा दुखी रहने लगी और कहती थी कि मैं आप शीजान को समझाओ की वह मेरी जिंदगी में फिर से वापस आ जाए. 

Advertisement

23 दिसंबर की दोपहर नायगांव में शीज़ान खान को समझाने के लिए उसके सेट पर गई थी. शीज़ान खान को मैंने समझाया... उसने तूनिषा के सामने यह कह दिया कि तूनिषा से वह प्यार नहीं करता और उसकी जिंदगी में तूनिषा वापस नहीं आ सकती. 24 दिसंबर की शाम 4:00 बजे सेट के मैनेजर प्रशांत का मुझे फोन आया और कहा कि नायगांव में सेट पर आपकी बेटी तूनिषा ने अपने आप को रूम में बंद कर लिया है. रेस्ट रूम तोड़कर हम उसे हॉस्पिटल लेकर गए हैं. मैंने ऑटो पकड़ कर  मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहुंची, जहां मेरी बेटी के गले पर निशान थे और वह सोई हुई स्थिति में थी. डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरी बेटी मर चुकी है. निराशा के चलते मेरी बेटी ने खुदकुशी कर ली. मैं शीज़ान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करती हूं.

Featured Video Of The Day
Hardeep Singh Puri On Budget 2025: 'बजट से Economy, GDP में तेजी आएगी' - हरदीप सिंह पुरी | Exclusive