"गंदी राजनीति के चलते हमारी योजनाओं को रोकने की कोशिश..." CM केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि गंदी राजनीति के चलते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार जो कदम पिछले कई सालों से उठा रही है उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। हमें लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज होती दिख रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गंदी राजनीति के चलते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार जो कदम पिछले कई सालों से उठा रही है उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। हमें लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. 

सीएम केजरीवाल से पहले दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने भी इस योजना को रोके जाने के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल पर हमला बोला था. उन्होंने गुरुवार को कहा कि प्रदूषण को काबू करने को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा लाए गए अभियान  'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' की फ़ाइल उपराज्यपाल ने रोक रखी है. गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार से  'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत होने वाली थी.

केजरीवाल सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया कि एलजी को फाइल 21 अक्टूबर को ही भेजी गयी थी. दिल्ली में सर्दियों के प्रदूषण को कम करने के लिए 15 पॉइंट एक्शन प्लान शुरू किया हुआ है. एन्टी डस्ट कैंपेन किया जा रहा है, निरीक्षण चल रहा है. साथ ही बायो डिकॉम्पोजर का छिड़काव भी चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि राजधानी में प्रदूषण के मुख्य कारक धूल, पराली और गाड़ियों का प्रदूषण सबसे अहम है.

बताते चलें कि 2020 में 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' मुहिम शुरू हुई थी. लगभग 10 से 12 चौराहों से गुजरकर हम घर पहुंचते हैं.  रेड लाइट पर हम गाड़ी बन्द नही करते. हर व्यक्ति 25-30 मिनट फ्यूल बर्निंग करता है. अगर इंजन बन्द रखे तो प्रदूषण कम हो सकता है. 28 तारीख से ये मुहिम फिर से शुरू कर रहे हैं. तैयारी के लिए 100 चौराहों पर मुहिम चलती है. गांधीगिरी के माध्यम से मुहिम चलती है.

सीएम केजरीवाल ने बुधवार को भी बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था कि BJP ने पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है. इनके एक नेता से मैंने पूछा कि 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया है? शर्माते हुए उसने दो काम बताए. पहला तीन बड़े कड़े के पहाड़ बनाए और दूसरा पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया. कल सुबह इनका गाजीपुर वाला कूडे का पहाड़ देखने जाऊंगा. आप भी आइयेगा. 

Advertisement

Watch : BJP विरोध के बीच ग़ाज़ीपुर पहुंचे केजरीवाल, बोले- 'अपने काम पर बीजेपी को आ रही शर्म तभी...'

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों आग का गोला बन रहीं AC बस? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article