तेलंगाना दौरे को लेकर TRS के निशाने पर राहुल गांधी, पार्टी नेता ने पूछा- "क्यों चुप थी कांग्रेस जब...?"

कविता ने ट्वीट कर कहा, " राहुल बताएं कि उन्होंने कितनी बार संसद में तेलंगाना के मुद्दों को उठाया है. वे विचार करें कि कांग्रेस उस वक्त चुप क्यों थी, जब तेलंगाना राष्ट्र समिति केंद्र सरकार से विभिन्न मुद्दों पर लड़ रही थी ." 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत तेलंगाना गए हैं. इधर, नेता के दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विभिन्न पार्टियों के नेता राहुल पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व एमपी सह टीआरएस एमएलसी कलवकुन्तला कविता ने दौरे को लेकर हमलावर रुख अख्तियार किया है. कविता ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कांग्रेस नेता पर सवालों की झड़ी लगा दी. 

कविता ने ट्वीट कर कहा, "चूंकि राहुल गांधी आज तेलंगाना आ रहे, ऐसे में मेरी अपील है कि नीचे दिए गए मुद्दों पर आत्ममंथन करें. वे बताएं कि उन्होंने कितनी बार संसद में तेलंगाना के मुद्दों को उठाया है. वे विचार करें कि कांग्रेस उस वक्त चुप क्यों थी, जब तेलंगाना राष्ट्र समिति केंद्र सरकार से समान धान खरीद नीति, सिंचाई परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय स्टेटस, शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना में भेदभाव, लंबित जीएसटी और अनुदान जारी करने आदि पर लड़ रही थी." 

टीआरएस नेता ने कहा, "प्रिय राहुल जी, तेलंगाना ने विभिन्न योजनाओं जैसे रायथु बंधु, रायथु भीमा, कल्याण लक्ष्मी, आरोग्य लक्ष्मी, आसरा और कई अन्य योजनाओं को शुरू करके राष्ट्र को व्यापक विकास का रास्ता दिखाया है. साथ ही ये योजनाए हमारे राज्य लोगों को हर रोज लाभान्वित करती हैं. "

आखिर में कविता ने कहा कि "11 राज्य मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा शुरू की गई योजनाओं का अनुकरण कर रहे हैं. ऐसे में हमारे राज्य से सीखने और समझने के लिए आपका स्वागत है."

Advertisement

यह भी पढ़ें -

एक बार नागरिक घोषित हो जाने के बाद दूसरी बार मामले की सुनवाई नहीं : गौहाटी हाई कोर्ट

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में आज होगा सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने वीडियोग्राफी पर जताई आपत्ति

Video : राहुल गांधी को लेकर बोले प्रशांत किशोर, 'मैं तो साधारण आदमी हूं'

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article