"कल्‍याणकारी योजनाएं मुफ्त की रेवड़ी नहीं..." : TRS की नेता कविता ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा, "तेलंगाना में हमारी करीब 250 कल्‍याणकारी योजनाएं हैं जिन्‍हें गरीबों के लिए चलाया जा रहा है. राज्‍य सरकार के तौर पर यह हमारी जिम्‍मेदारी है."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कविता ने कहा, केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं रोकने के लिए राज्‍य सरकार पर दबाव बना रही है
हैदराबाद:

तेलंगाना की नेता के. कविता (Kalvakuntla Kavitha) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं के हाल के उन बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है जिसमें उन्‍होंने गरीबी लोगों के लिए कल्‍याण योजनाओं को "वोट के लिए रेवड़ी" बताया था. उन्‍होंने कहा कि गरीबों के लिए कल्‍याणकारी योजना 'मुफ्त की रेवड़ी बांटना' नहीं है बल्कि  'नकली' एजेंसियों के लोन माफ करना ही असली मुफ्त की रेवड़ी बांटना है. कविता पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्‍पणी के बाद बीजेपी में शुरू हुए बयानों के दौर का जवाब दे रही थीं. 

सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा, "तेलंगाना में हमारी करीब 250 कल्‍याणकारी योजनाएं हैं जिन्‍हें गरीबों के लिए चलाया जा रहा है. राज्‍य सरकार के तौर पर यह हमारी जिम्‍मेदारी है." उन्‍होंने कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं रोकने के लिए राज्‍य सरकार पर दबाव बना रही है, हम इस तरह के व्‍यवहार के खिलाफ हैं." तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (टीआरएस) की नेता ने कहा, "मैं देश के बुद्धिजीवियों से अनुरोध करती हूं कि वे इस अवसर पर आगे आएं और उस माहौल का विरोध करें जो आज देश में पैदा हो रहा है. "

कविता ने कहा, "भारत हर तरह के बैकग्राउंड के लोगों वाला विविधता से भरा देश है. कमजोर समुदायों को गरीबी का चक्र तोड़ने को मदद करना सरकार की जिम्‍मेदारी है. राज्‍य सरकारें इस दिशा में काम कर रही हैं और केंद्र सरकार को इस काम में बाधा नहीं डालनी चाहिए. " गौरतलब है कि 'रेवड़ी' कमेंट उस समय सामने आया था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में एक एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए वोटरों को मुफ्त सुविधाएं दिए जाने को लेकर चेतावनी दी थी और इसे  'बेहद खतरनाक' बताया था.  पीएम ने कहा था, "हमारे देश में आज रेवड़ी बांटकर वोट हासिल करने की संस्‍कृति लाने का प्रयास किया जा रहा है. यह देश के विकास के लिए बेहद घातक है. देश के लोगो, खासकर युवाओं को इस संस्‍कृति से सावधान रहने की जरूरत है."

Advertisement

* ""पड़ोसी ने परेशान करने के लिए पालीं चींटियां"- महिला ने की शिकायत, पुलिस दुविधा में 'किस दफा में करे कार्रवाई'
* श्रीकांत त्यागी का अपराध से रहा है पुराना नाता, इसके खिलाफ धारा 307 समेत दर्ज हैं कुल नौ मामले
* घोषणा के बावजूद उद्धव ठाकरे ने अब तक MLC पद से आधिकारिक रूप से नहीं दिया है इस्तीफा

Advertisement

नीतीश की राह बीजेपी से अलग होने पर बिहार में क्या होगा? बता रहे हैं उमाशंकर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Male Infertility in Hindi | Infertility का सच, 50% Infertility Case में Male जिम्मेदार? क्या कारण?
Topics mentioned in this article