गैंगरेप केस में तेलंगाना में सत्‍तारूढ़ TRS के नेता का बेटा और साथी गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों व्‍यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें स्‍थानीय तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (TRS) के नेता का बेटा शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

तेलगांना राज्‍य के कोडाड कस्‍बे में 20 वर्ष की एक युवती ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराई शिकायत में दो लोगों पर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर ऑटो में  किडनैप करने और फिर दो दिन तक गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों व्‍यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें स्‍थानीय तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (TRS)के नेता का बेटा भी शामिल है. पुलिस ने इन व्‍यक्तियों की पहचान शेख गौस पाशा और साईराम रेड्डी के रूप में की है. शेख गौस, टीआरएस से निगम वार्ड मेंबर मोहम्‍मद ख्‍वाजा को बेटा है.

महिला ने मीडिया को बताया कि  उसे शुक्रवार को रात करीब 9:30 बजे किडनैप किया गया. महिहलाओं के मुताबिक, उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बंधक बना लिया गया. बाद में मारपीट करके कई बार उसका यौन शोषण किया गया. महिला के अनुसार, जब वह चेतन अवस्‍था में आई तो किसी तरह बचकर भाग निकली और परिजनों को इस बारे में सूचना दी जिन्‍होंने मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

- ये भी पढ़ें -

*लाउडस्पीकर पर सख्त महाराष्ट्र सरकार, धार्मिक स्थलों पर स्पीकर लगाने से पहले लेनी होगी अनुमति : सूत्र
* 'लखीमपुर खीरी केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत रद्द
* "“जब आप गुंडों को सम्मानित करते हैं तो....”: दिल्ली हिंसा मामले में AAP ने बीजेपी को घेरा

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द