सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय वायरल है जिसमें आम चुनाव 2024 के पहले विपक्ष को एकजुट करने के मिशन के तहत बिहार पहुंचे तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao)पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हैं और इस दौरान विपक्ष के पीएम उम्मीदवार को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर बिहार सीएम नीतीश कुमार उठ खड़े होते हैं. वे जोर देकर "केसीआर"से कहते हैं-आप चलिए न. इस पर के. चंद्रशेखर राव (KCR)नीतीश से बैठने का आग्रह करते हैं. यह वीडियो, पीएम कैडिंडेंट के सवाल को लेकर विपक्ष की बीच सहमति न होना और इस मामले में नीतीश कुमार की असहजता को दर्शाता है. बिहार में इस समय एक वर्ग में नीतीश को 'पीएम मटेरियल' बताया जा रहा है.
यह वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा था कि नीतीश कुमार ने केसीआर का "अपमान" किया है. वहीं भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि "केसीआर ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं किया और सीधे तौर पर इनकार कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के नेता कृशांक (KrishanK) ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. कृशांक ने लिखा, "केसीआर जी, मीडिया के सवाल ले रहे थे, नीतीश जी पीएम कैंडिडेट के सवाल से बचना चाहते थे. बस....बीजेपी का ट्वीट हास्यास्पद है. अरे भाई, कम से कम वे मोदीजी की तरह तो नहीं है जिन्होंने आठ साल से प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. "