Tripura : गर्लफ्रेंड के साथ छेड़छाड़ पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tripura : गर्लफ्रेंड के साथ छेड़छाड़ पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
गर्लफ्रेंड के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बाद लड़के और युवक की लड़ाई हो गई थी.
अगरतला:

मध्यप्रदेश के अगरतला में शुक्रवार को एक लड़के ने 24 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक युवक ने लड़के की गर्लफ्रेंड को छेड़ा था, जिसके बाद लड़के ने उसे जान से मार दिया. आरोपी सम्राट देबनाथ, अमताली एरिया की एक दूकान में काम करता है. सम्राट ने सयान भौमिक को पहले रॉड से पीटा और फिर उस पर चाकू से कई बार हमला किया.

हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच झगड़ा उस वक्त शुरू हुआ जब पीड़ित ने आरोपी की गर्लफ्रेंड के साथ छेड़-छाड़ की. इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई काफी बढ़ गई और आरोपी ने पीड़ित पर रॉड से हमला किया और उसके बाद तेज़ धार वाले चाकू से उसको मारा. 

स्थानीय निवासी और कानून प्रवर्तन अधिकारी हमलावर को पकड़ने के लिए एकजुट हो गए, जो न केवल पुलिस को निशाना बना रहा था बल्कि एकत्रित भीड़ पर भी हमला कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिंक एक्सपर्ट, अमताली पुलिस और एसपी के साथ मौके पर पहुंची. 

इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और फिर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें : जमीन के विवाद में आपस में भिड़ा परिवार, 3 लोगों को सरेआम मारी गोली; CCTV में कैद

यह भी पढ़ें : लड़कियों को छेड़ने और फोन पर अश्लील वीडियो देखने वाले बेटे की पिता ने कर दी हत्या

Featured Video Of The Day
Kerala Srinanda Death Case: वजन कम करने के चक्कर में कहीं आप भी मौत को दावत तो नहीं दे रहे?
Topics mentioned in this article