त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ( Tripura CM Biplab Kumar Deb ) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पूर्वोत्तर को "बहिष्कृत" करने का आरोप लगाया और कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस नेता की "अज्ञानता" के कारण ही "पार्टी का सफाया" हो गया. राहुल गांधी ने भारत को संघ बताते हुए एक ट्वीट किया था. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए त्रिपुरा के सीएम ने कहा कि वह पूर्वोत्तर राज्यों को "भूल गए" हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपने ट्वीट में उत्तर पूर्वी क्षेत्र का उल्लेख नहीं करने के लिए गांधी की खिंचाई की.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी ने अपने परदादा और भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की तरह इस क्षेत्र को "बहिष्कृत" किया था.
देब ने अपने ट्वीट में कहा, "प्रचार करने के लिए राहुल गांधी हमारे खूबसूरत पूर्वोत्तर के राज्यों को भूल गए हैं. अपने परदादा की तरह ही उन्होंने हमारे क्षेत्र को बहिष्कृत कर दिया? हम भी भारत के गौरवशाली अंग हैं. आपकी अज्ञानता के कारण आपकी पार्टी का पूर्वोत्तर से पूरी तरह सफाया हो गया है."
'नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, इसके बजाय हंसी आती है': राहुल गांधी
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा, "भारत सिर्फ एक संघ से परे है." साथ ही उन्होंने पूछा कि "राष्ट्र, राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद" के साथ कांग्रेस नेता की समस्या क्या है. सरमा ने कहा कि "भारत को बंधक नहीं बनाया जा सकता"
उन्होंने कहा कि गांधी अपने ट्वीट में पूर्वोत्तर के बारे में भूल गए थे और भारत के गुजरात से पश्चिम बंगाल तक फैले होने की बात कही थी.
'देश को हर डर से आज़ाद करो' : राहुल गांधी की UP में पहले चरण के मतदान से पहले वोटरों से अपील
बिस्वा ने कहा, "भारत सिर्फ एक संघ से बहुत आगे है. हम एक गौरवशाली राष्ट्र हैं. भारत को आपके टुकड़े-टुकड़े दर्शन के लिए बंधक नहीं बनाया जा सकता है. राष्ट्र, राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद के साथ आपकी समस्या क्या है. और हैलो बंगाल से परे, उत्तर पूर्व मौजूद है."
गुरुवार को अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर "भारत की भावना का अपमान करने" का आरोप लगाया था.
उन्होंने लिखा, "हमारे संघ में ताकत है. हमारी संस्कृतियों का संघ, हमारी विविधता का संघ. हमारी भाषाओं का संघ. हमारे लोगों का संघ. हमारे राज्यों का संघ. कश्मीर से केरल तक, गुजरात से पश्चिम बंगाल तक. भारत अपने सभी रंगों में सुंदर है. भारत की भावना का अपमान मत करो." साथ ही कांग्रेस नेता ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान भारत को राज्यों का संघ होने की बात भी कही थी.
PM मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, 'वो कांग्रेस से डरते हैं'