"असंसदीय" शब्दों पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा का तंज, "आईवॉश" के लिए क्या शब्द देंगे ..

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी "असंसदीय" शब्दों की सूची पर अपना हमला जारी रखा है. आज शुक्रवार को "असंसदीय शब्दों के बदले इस्तेमाल की जाने वाले शब्दों" को लेकर व्यंग्यात्मक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया. उन्होंने कहा कि “आईवाश” को प्रतिबंधित कर दिए तो इसकी जगह पर “अमृतकाल” शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है.   

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी "असंसदीय" शब्दों की सूची पर फिर जारी किए तीखे ट्वीट.
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी "असंसदीय" शब्दों की सूची पर अपना हमला जारी रखा है. आज शुक्रवार को "असंसदीय शब्दों के बदले इस्तेमाल की जाने वाले शब्दों" को लेकर व्यंग्यात्मक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया. उन्होंने कहा कि “आईवाश” को प्रतिबंधित कर दिए तो इसकी जगह पर “अमृतकाल” शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है.   

एक दूसरे छोटे लेकिन तीखे ट्वीट में तृणमूल नेता ने ऐसे शब्दों की सूची  साझा की जिसे अभी भी संसद में कहा जा सकता है. इस सूची की खासियत है कि इसमें ऐसे शब्द शामिल किए गए है जिनका इस्तेमाल भाजपा नेताओं ने अतीत में किया है जिसकी वजह से काफी विवाद हो चुका है. सूची में "बुलडोजर", "गोली मारो" जैसे शब्द देखे जा सकते हैं. 

लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्द 2021 के नाम से ऐसे शब्दों और वाक्यों की सूची तैयार की है. और इसे सारे सांसदों को भेजा गया है. विपक्षी सासंद इसकी आलोचना कर रहे हैं. नए नियमों के मुताबिक गद्दार, घड़ियाली आंसू, जयचंद, शकुनी, भ्रष्ट जैसे कई शब्दों और मुहावरों पर रोक लगा दी गई है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "मैं इन शब्दों का इस्तेमाल करूंगा, आप मुझे निलंबित कर दीजिए.”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: India-Pakistan Match पर सदन में हुआ हंगामा |Owaisi | Priyanka Chaturvedi