G20 समिट के दौरान कई रास्‍ते रहेंगे बंद, जानिए- कैसे पहुंचे रेलवे स्‍टेशन और एयरपोर्ट

G20 Summit in Delhi: दिल्ली में G20 शिखर सम्‍मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो के आवागमन के लिए दिल्ली पुलिस ने आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के मुताबिक, दिल्‍ली मेट्रो के कई स्‍टेशनों पर 8 से 10 सितंबर के बीच आवागमन बंद रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 31 mins
G20 समिट के दौरान कई रास्‍ते रहेंगे बंद, जानिए- कैसे पहुंचे रेलवे स्‍टेशन और एयरपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में जी20 समिट से पहले यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राष्ट्रीय राजधानी में जी20 समिट से पहले यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजर
दिल्ली मेट्रो 36 स्टेशनों पर 'पर्यटक स्मार्ट कार्ड' भी बेचेगी
नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कई रास्‍तों को बंद किया जाएगा. इन रास्‍तों पर आमलोगों के आने-जाने पर पाबंदी होगी. जी20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में लोगों को रेलवे स्‍टेशनों और एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए कुछ दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में जी20 समिट से पहले यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 

प्रगति मैदान में आईईसीसी परिसर, नवनिर्मित भारत मंडपम में सप्ताहांत में आयोजित होने वाला 18वां जी20 शिखर सम्मेलन, राष्ट्रीय राजधानी में 25 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक संस्था नेताओं का स्वागत करेगा. शहर में शैक्षणिक संस्थान, बैंक सहित सार्वजनिक और निजी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. 

पूरी नई दिल्ली जिला एक 'नियंत्रित क्षेत्र- I' होगा, जबकि रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर का क्षेत्र शुक्रवार सुबह 5 बजे से रविवार आधी रात तक 'विनियमित क्षेत्र' माना जाएगा. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हवाई अड्डे, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक लोग पहुंच सकेंगे, लेकिन यातायात प्रतिबंधों के कारण उन्हें इन स्‍थानों पर पहुंचने के लिए लंबा समय लग सकता है. दिल्ली ट्रैफिक ने पुलिस हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और अन्य सभी रेलवे स्टेशनों के लिए दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी है. 

Advertisement
दिल्ली मेट्रो 4 से 13 सितंबर तक 36 स्टेशनों पर समर्पित काउंटरों के माध्यम से 'पर्यटक स्मार्ट कार्ड' भी बेचेगी.

दिल्‍ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों तक ऐसे पहुंचे...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली से: धौला कुआं - रिंग रोड - नारायणा फ्लाईओवर - मायापुरी चौक - कीर्ति नगर मेन रोड - शादीपुर फ्लाईओवर - पटेल रोड (मेन मथुरा मार्ग) - से आने वाले लोग पूसा - पूसा रोड - दयाल चौक - पंचकुइयां रोड - आउटर सर्कल कनॉट प्लेस - पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड - भवभूति मार्ग लें.

Advertisement

उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से: युधिष्ठिर सेतु - बुलेवार्ड रोड - रानी झांसी फ्लाईओवर - से आने वाले लोग  झंडेवालान - डी.बी. गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड - पहाड़गंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

Advertisement

हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन
दक्षिणी दिल्ली से: धौला कुआं फ्लाईओवर - रिंग रोड - एम्स चौक - बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु - लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड - लोधी रोड - नीला गुम्बद - हज़रत निज़ामुद्दीन मार्ग - निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.
पूर्वी दिल्ली से: पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे - महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) - निज़ामुद्दीन एंट्री- II रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली से: पंजाबी बाग जंक्शन - महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड) - राजा गार्डन चौक - नारायणा फ्लाईओवर - धौला कुआं फ्लाईओवर - रिंग रोड - एम्स चौक - बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु - लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड - लोधी रोड - नीला गुंबद - हज़रत निज़ामुद्दीन मार्ग - निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.

उत्तरी दिल्ली से: मुकरबा चौक - डॉ. केबी हेडगेवार मार्ग (बाहरी रिंग रोड) - मजनू का टीला) - चंदगी राम अखाड़ा - रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप - जीटी रोड - शास्त्री पार्क - पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड - दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे - महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) - निज़ामुद्दीन एंट्री- II रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से: रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे - नोएडा लिंक रोड - पुस्ता रोड - युधिष्‍ठर सेतु - आईएसबीटी कश्मीरी गेट - लोथियन रोड - छत्ता रेल - एस.पी. मुखर्जी मार्ग - कौरिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें.

पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली से: पंजाबी बाग जंक्शन - रोहतक रोड - रानी झांसी फ्लाईओवर - लोथियन रोड - छत्ता रेल - कौरिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

एयरपोर्ट के लिए लें ये मार्ग...

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में G20 शिखर सम्मेलन की तारीखों के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) की यात्रा करने वाले निवासियों की सहायता के लिए एक वीडियो जारी किया. वीडियो में कहा गया है, "आप अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से हवाई अड्डे तक जाने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. बस डीएमआरसी की वेबसाइट पर जाएं. आप मेट्रो सेवाओं का उपयोग करके राजधानी शहर में कहीं भी जा सकते हैं."

मेट्रो से ऐसे पहुंचे
द्वारका से टी3 और टी3 से द्वारका तक: ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक.
नई दिल्ली से टी3 और टी3 से नई दिल्ली तक: येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक.
या
शिवाजी स्टेडियम से आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक ऑरेंज लाइन. 
दक्षिणी दिल्ली से टी3 और टी3 से दक्षिणी दिल्ली तक: पिंक लाइन धौला कुआं स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक.
या
मजेंटा लाइन हौज खास स्टेशन तक, येलो लाइन दिल्ली हाट-आईएनए स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक.

पश्चिमी दिल्ली से टी3 और टी3 से पश्चिमी दिल्ली तक: ब्लू लाइन राजौरी गार्डन स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक.

उत्तरी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से उत्तरी दिल्ली तक: रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, पीली लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक.

पूर्वी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से पूर्वी दिल्ली तक: पिंक लाइन वेलकम स्टेशन तक, रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक.

Photo Credit: Twitter

कार से ऐसे पहुंचे 
गुरुग्राम से टी3 तक और टी3 से गुरुग्राम तक: सर्विस रोड एनएच-48 - राव गजराज सिंह मार्ग - पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड - यूईआर II - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड.

गुरुग्राम से टी1 तक और टी1 से गुरूग्राम तक: सर्विस रोड एनएच-48 - राव गजराज सिंह मार्ग - पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड - यूईआर II - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड - सर्विस रोड एनएच-48 - संजय टी-प्वाइंट - उलान बातर मार्ग - टर्मिनल टी1

द्वारका से टी3 और टी3 से द्वारका: सेक्टर 22 द्वारका रोड - यूईआर II - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड.

द्वारका से टी1 तक और टी1 से द्वारका तक: सेक्टर 22 द्वारका रोड - यूईआर II - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड - सर्विस रोड एनएच-48 - संजय टी-प्वाइंट - उलान बटार मार्ग - टर्मिनल टी1.

नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली तक: एम्स चौक - रिंग रोड - मोती बाग चौक - आरटीआर मार्ग - संजय टी-प्वाइंट - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड

नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली तक: एम्स चौक - रिंग रोड - मोती बाग चौक - आरटीआर मार्ग - संजय टी-प्वाइंट - उलान बटार मार्ग - टर्मिनल टी1.

पश्चिमी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से पश्चिमी दिल्ली तक: पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड - राजा गार्डन चौक - नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबरी-द्वारका रोड - रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड - सेक्टर -22, द्वारका रोड - यूईआर-II - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड.

पश्चिमी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से पश्चिमी दिल्ली तक: पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड - राजा गार्डन चौक - नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबरी-द्वारका रोड - रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड - सेक्टर -22, द्वारका रोड - यूईआर-II - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड - उलान बातर मार्ग - टर्मिनल टी1.

उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली तक: आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रानी झांसी फ्लाईओवर - रोहतक रोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड - राजा गार्डन चौक - नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबरी-द्वारका रोड - सड़क नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड - सेक्टर-22, द्वारका रोड - यूईआर-II - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड

उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली तक: आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रानी झांसी फ्लाईओवर - रोहतक रोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड - राजा गार्डन चौक - नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबरी-द्वारका रोड - रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड - सेक्टर-22, द्वारका रोड - यूईआर-II - सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड - उलान बटार मार्ग - टर्मिनल टी1.


बस सेवा यहां नहीं रहेगी उपलब्‍ध

सिटी बसें रिंग रोड और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी. बसों को दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति होगी, लेकिन नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी.

सिटी बस सेवाओं की आवाजाही निम्नलिखित बिंदुओं पर कम की जाएगी...
1. आईएसबीटी कश्मीरी गेट
2. आईएसबीटी सराय काले खां
3. आश्रम चौक
4. मूलचंद फ्लाईओवर
5. विवेकानन्द मार्ग (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय)
6. एम्स
7. आरटीआर फ्लाईओवर के नीचे
8. मायापुरी चौक
9. पंजाबी बाग चौक
10. आजादपुर चौक
रजोकरी बॉर्डर (NH-48) से किसी भी बस को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor | PM Modi CCS Meeting | Tiranga Yatra | BJP | New CJI BR Gavai
Topics mentioned in this article