दिल्ली में आज इन रास्तों से बचें, पीएम मोदी की रैली के चलते रूट किया गया डायवर्ट

पीएम मोदी मौजूदा लोकसभा चुनाव में बुधवार को पहली बार दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की इस रैली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कई रास्तों से यात्रियों को बचने की सलाह दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक

लोकसभा चुनाव के पांच चरण खत्म हो चुके हैं. अब बचे हुए बाकी दो चरणों के लिए हर पार्टी पुरजोर ताकत लगा रही है. इसी सिलसिले में वोटर्स को लुभाने के लिए पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की दिल्ली रैली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. पीएम मोदी पहले डीडीए पार्क का दौरा करेंगे उसके बाद शाम में द्वारका में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को कुछ सड़कों का इस्तेमाल करने से बचने को कहा है. द्वारका में होने जा रही पीएम मोदी की इस रैली में भारी भीड़ के जुटने की उम्मीद की जा रही है. नतीजतन कई रास्तों पर जाम लगने की संभावना है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आज कुछ रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा. जिसमें इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि शामिल हैं.

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.

एडवाइजरी में इन रास्तों से बचने की सलाह

ट्रैफिक पुलिस ने पीएम मोदी की रैली को देखते हुए जिन रास्तों का डायवर्ट किया है, उसमें इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि शामिल हैं. द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से वेगास मॉल तक, पीपल चौक, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 शामिल हैं. इसके साथ ही अगर आप एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो घर से पहले निकलें, ताकि आप टाइम पर अपनी जगह पर पहुंच पाएं.

Advertisement
  • रोड नंबर 201, द्वारका
  • सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग से द्वारका मोड़ तक
  • सेक्टर 3/13 रेडिसन ब्लू होटल को पार करते हुए गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी प्वाइंट तक
  • एनएसयूटी टी पॉइंट वेगास मॉल से पीपल चौक तक
  • सेक्टर 16-बी क्रॉसिंग से धूलसिरस चौक तक गोल्ड कोर्स रोड
  • रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 द्वारका

जरूरत पर इन रास्तों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

  • इस्कॉन चौक, सेक्टर-13 द्वारका
  • सेक्टर 16-बी क्रॉसिंग
  • गोल्ड कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी पॉइंट
  • कारगिल चौक, सेक्टर-18, द्वारका
  • शनि बाजार गोल चक्कर चौराहा, सेक्टर 16-बी, द्वारका
  • ओम अपार्टमेंट चौक, सेक्टर-14, द्वारका
  • सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग, द्वारका
  • एनएसयूटी टी प्वाइंट
  • द्वारका मोड़
  • राजापुरी चौराहा

दिल्ली में बीजेपी बनाम इंडिया गठबंधन की चुनावी जंग

पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी ने पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व कांग्रेस सांसद महाबल मिश्रा इस बार आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार हैं. मौजूदा लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी पहली बार दिल्ली में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. दिल्ली में इंडिया गठबंधन में 4 सीट पर आम आदमी पार्टी और 3 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 25 मई को मतदान है. पश्चिमी दिल्ली सीट पर इस बार 25.6 लाख मतदाता हैं. जिसमें 12 लाख से ज़्यादा महिलाएं और 13.6 लाख पुरुष मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Analysis: हरियाणा का CM बदलने से BJP को फायदा या कांग्रेस जीतेगी दांव? JJP और INLD किसे पहुंचाएंगे नुकसान

Advertisement

ये भी पढ़ें : ढोल और थाली बजाएं : PM मोदी ने काशी की महिलाओं को बताया वोटिंग बढ़ाने का फार्मूला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story