आरटीआई कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार पर सवाल उठाए. गुजरात में दो महीने से अधिक समय तक जिस तरह से उन्हें हिरासत में रखा गया, उस पर गंभीर चिंता जताते हुए कोर्ट पूछा कि गुजरात उच्च न्यायालय ने छह सप्ताह के बाद जवाब मांगने के लिए नोटिस कैसे जारी किया.
साथ ही सीजेआई यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ ने यह भी कहा कि "इस मामले में कोई अपराध नहीं है जिसके लिए जमानत नहीं दी जा सकती, वह भी एक महिला को." न्यायाधीशों ने कहा कि सीतलवाड़ दो महीने से अधिक समय से जेल में हैं और अभी तक कोई आरोप पत्र दायर नहीं किया गया है.
ट्विटर ने अपने यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एडिट बटन का विकल्प दिया है. हालांकि, भारत के यूजर्स अभी इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसके लिए उन्हें फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी ने इस सुविधा को लेकर गुरुवार को घोषणा की है. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का विश्वासमत प्रस्ताव पास हो गया है. अरविंद केजरीवाल के विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 58 वोट पड़े (1 वोट डिप्टी स्पीकर का अलग है यानी कुल 59 हो गए) विपक्ष में शून्य वोट पड़े, जिसके बाद विश्वास प्रस्ताव पास हुआ. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.
उधर, गाजियाबाद प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सितंबर से 28 अक्टूबर तक धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है. दरअसल अनंत चतुर्दशी, चेहल्लुम, नवरात्रि, विजयदशमी, बारावफात, महर्षि वाल्मीकि जयंति, दीपावली आदि त्योहारों और विभिन्न परीक्षाओं सितंबर-अक्टूबर में हैं. ऐसे में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने बुधवार को ये आदेश जारी किया है. ये आदेश 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा.
इन सबके बीच एक राहत की खबर भी है. 19 KG वाले LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. दिल्ली में यह 91.50 प्रति सिलेंडर तो कोलकाता में 100 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हुआ है. अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1885 रुपये, कोलकाता में 1995 रुपये, मुंबई में 1844 रुपए और चेन्नई में 2045 रुपये का मिलेगा. पिछले कई बार से इसकी कीमत में लगातार कटौती की जा रही है. 19 मई 2022, 1 जून 2022, 1 जुलाई 2022, 6 जुलाई 2022 और 1 अगस्त 2022 को इसके दामों में कटौती की गई थी.
LIVE UPDATES:
साथ ही सीजेआई यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ ने यह भी कहा कि "इस मामले में कोई अपराध नहीं है जिसके लिए जमानत नहीं दी जा सकती, वह भी एक महिला को." न्यायाधीशों ने कहा कि सीतलवाड़ दो महीने से अधिक समय से जेल में हैं और अभी तक कोई आरोप पत्र दायर नहीं किया गया है.
आरटीआई कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार पर सवाल उठाए. गुजरात में दो महीने से अधिक समय तक जिस तरह से उन्हें हिरासत में रखा गया, उस पर गंभीर चिंता जताते हुए कोर्ट पूछा कि गुजरात उच्च न्यायालय ने छह सप्ताह के बाद जवाब मांगने के लिए नोटिस कैसे जारी किया.
ट्विटर ने अपने यूजर्स को एडिट बटन का विकल्प दे दिया है. हालांकि, भारत के यूजर्स को इस सुविधा के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि कंपनी ने अभी भारत ने इस सुविधा को शुरू नहीं किया है.
दिल्ली मेट्रो की 'ब्लू लाइन' खंड के तिलक नगर स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक यात्री (65) ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. इसकी वजह से मेट्रो की ब्लू लाइन का रूट अवरुद्ध हो गया.
झारखंड: JMM प्रतिनिधिमंडल आज शाम 4 बजे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करेंगे.
केजरीवाल सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव के पास होने के बाद दिल्ली विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित.
दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का विश्वासमत प्रस्ताव पास हो गया है. अरविंद केजरीवाल के विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 58 वोट पड़े (1 वोट डिप्टी स्पीकर का अलग है यानी कुल 59 हो गए) विपक्ष में शून्य वोट पड़े, जिसके बाद विश्वास प्रस्ताव पास हुआ.
आज दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास मत पर चर्चा होगी. आज ही विश्वास मत पर वोटिंग भी होगी. दोपहर 1:00 बजे अरविंद केजरीवाल विधानसभा को संबोधित करेंगे. दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत सोमवार को खुद अरविंद केजरीवाल ने रखा था. केजरीवाल के मुताबिक- यह विश्वास मत इसलिए जरूरी है ताकि बीजेपी को यह दिखाया जा सके कि वह आम आदमी पार्टी के एक भी विधायक को खरीद नहीं सकती.
यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना का पानी घटने के बाद निचले इलाकों लोगों को गंदगी और कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय ने बताया कि हम खुद से साफ-सफाई कर रहे हैं. मच्छरों की वजह से कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है. अगर दवाई छिड़क जाए तो बेहतर होगा.