3 years ago

देश को आज स्वदेशी एयरक्राफ़्ट कैरियर INS विक्रांत  मिल गया है.एक साल के ट्रायल के बाद आज पीएम मोदी ने इसे नौसेना को सौंपा. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि INS विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है. विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है, विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं है. ये 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है:  उन्होंने आगे कहा कि यदि लक्ष्य दुरन्त हैं, यात्राएं दिगंत हैं, समंदर और चुनौतियां अनंत हैं तो भारत का उत्तर विक्रांत है. आजादी के अमृत महोत्सव का अतुलनीय अमृत है विक्रांत, आत्मनिर्भर होते भारत का अद्वितीय प्रतिबिंब है विक्रांत.

पीएम ने आज नौसेना के नए निशान का भी अनावरण किया. उन्होंने कहा कि अब तक भारतीय नौसेना के ध्वज पर गुलामी की पहचान बनी हुई थी, लेकिन अब आज से छत्रपति शिवाजी से प्रेरित, नौसेना का नया ध्वज समंदर और आसमान में लहराएगा. आज 2 सितंबर, 2022 की ऐतिहासिक तारीख को, इतिहास बदलने वाला एक और काम हुआ है. आज भारत ने गुलामी के एक निशान, गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है. आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है .

INS विक्रांत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह भारत के समुद्री इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा जहाज है. प्रधानमंत्री पीएम मोदी कोचीन शिपयार्ड में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्वदेशी अत्याधुनिक स्वचालित यंत्रों से युक्त विमान वाहक पोत का जलावतरण किया गया. इसे समंदर में चलता फिरता शहर कहा जा रहा है.

भारत में बनने वाला सबसे बड़ा युद्धपोत आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है. आईएनएस विक्रमादित्य के बाद यह देश का दूसरा विमानवाहक पोत होगा, जिसे रूसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया. आईएनएस विक्रांत हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में योगदान देगा. आईएनएस विक्रांत पर विमान उतारने का परीक्षण नवंबर में शुरू होगा, जो 2023 के मध्य तक पूरा हो जाएगा

LIVE UPDATES:

Sep 02, 2022 10:49 (IST)
INS विक्रांत पर नौसेना की महिला सैनिक भी होंगी तैनात : PM


सेनाओं में किस तरह बदलाव आ रहा है उसका एक पक्ष मैं देश के सामने रखना चाहता हूं, विक्रांत जब हमारे समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उतरेगा, तो उस पर नौसेना की अनेक महिला सैनिक भी तैनात रहेंगी. समंदर की अथाह शक्ति के साथ असीम महिला शक्ति, ये नए भारत की बुलंद पहचान बन रही है : PM
Sep 02, 2022 10:48 (IST)
छत्रपति शिवाजी से प्रेरित नौसेना का नया ध्वज आसमान में लहराएगा : PM


पीएम ने आज नौसेना के नए निशान का भी अनावरण किया. अब तक भारतीय नौसेना के ध्वज पर गुलामी की पहचान बनी हुई थी, लेकिन अब आज से छत्रपति शिवाजी से प्रेरित, नौसेना का नया ध्वज समंदर और आसमान में लहराएगा. आज 2 सितंबर, 2022 की ऐतिहासिक तारीख को, इतिहास बदलने वाला एक और काम हुआ है. आज भारत ने गुलामी के एक निशान, गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है. आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है .
Sep 02, 2022 10:47 (IST)
पहले इस तरह के एयरक्राफ्ट विकसित देशों में ही बनते थे : PM


पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस तरह के एयरक्राफ्ट कैरियर सिर्फ विकसित देश ही बनाते थे. आज भारत इस लीग में शामिल होकर विकसित राज्य की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है.
Sep 02, 2022 10:45 (IST)
युद्धपोत से ज्यादा तैरता हुआ एयरफील्ड और तैरता हुआ शहर है INS विक्रांत : PM


यह युद्धपोत से ज़्यादा तैरता हुआ एयरफ़ील्ड है, यह तैरता हुआ शहर है. इसमें जितनी बिजली पैदा होती है उससे 5,000 घरों को रौशन किया जा सकता है. इसका फ्लाइंग डेक भी दो फुटबॉल फ़ील्ड से बड़ा है. इसमें जितने तार इस्तेमाल हुए हैं वह कोचीन से काशी तक पहुंच सकते हैं. INS विक्रांत के हर भाग की अपनी एक खूबी है, एक ताकत है, अपनी एक विकासयात्रा भी है. ये स्वदेशी सामर्थ्य, स्वदेशी संसाधन और स्वदेशी कौशल का प्रतीक है. इसके एयरबेस में जो स्टील लगी है, वो स्टील भी स्वदेशी है.
Sep 02, 2022 10:43 (IST)
PM मोदी ने नौसेना को सौंपा समंदर का सिकंदर INS विक्रांत
पीएम मोदी ने पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत नौसेना को सौंप दिया है.
Sep 02, 2022 10:27 (IST)
नौसेना के नए ध्वज का अनावरण करते हुए पीएम मोदी ने पढ़ी ये कविता
प्रधानमंत्री ने रामधारी सिंह दिनकर को उद्धृत करते हुए पंक्तियां पढ़ीं, और नए ध्वज को छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित किया.

नवीन सूर्य की नवीन प्रभा
नमो नमो नमो
स्वतंत्र भारत की नई ध्वजा
नमो नमो नमो
Advertisement
Sep 02, 2022 10:24 (IST)
आजादी के अमृत महोत्सव का अतुलनीय अमृत है INS विक्रांत : पीएम मोदी


यदि लक्ष्य दुरन्त हैं, यात्राएं दिगंत हैं, समंदर और चुनौतियां अनंत हैं तो भारत का उत्तर विक्रांत है. आजादी के अमृत महोत्सव का अतुलनीय अमृत है विक्रांत, आत्मनिर्भर होते भारत का अद्वितीय प्रतिबिंब है विक्रांत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Sep 02, 2022 10:20 (IST)
पीएम मोदी ने INS विक्रांत की ये विशेषताएं बताई
विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है. विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है, विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं है. ये 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisement
Sep 02, 2022 10:19 (IST)
केरल के समुद्री तट पर भारत एक नए भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा : पीएम

केरल के समुद्री तट पर पूरा भारत एक नए भविष्य के सूर्योदय का साक्षी  बन रहा है. INS विक्रांत पर हो रहा यह आयोजन, विश्व क्षितिज पर भारत के बुलंद होते हौसलों की हुंकार है : पीएम मोदी
Sep 02, 2022 10:18 (IST)
INS विक्रांत भारत के परिश्रम का प्रमाण है : पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि INS विक्रांत एक तैरता हुआ एयरफील्ड है. यह भारत के परिश्रम का प्रमाण है.
Advertisement
Sep 02, 2022 10:15 (IST)
INS विक्रांत के हर भाग की एक खूबी है : पीएम मोदी


पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि INS विक्रांत प्रतिबद्धता का प्रमाण है. विक्रांत के हर भाग की एक खूबी है.
Sep 02, 2022 10:12 (IST)
हम एक मुक्त, खुला, समावेशी इंडो-पैसिफिक में विश्वास रखते हैं : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आप सभी नौसेना की परंपराओं से अवगत हैं, 'ओल्ड शिप्स नेवर डाई'. 1971 के युद्ध में अपनी शानदार भूमिका निभाने वाले विक्रांत का यह नया अवतार, 'अमृत-काल' की उपलब्धि के साथ-साथ हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुर फौजियों को भी एक विनम्र श्रद्धांजलि है. हम एक मुक्त, खुला, समावेशी इंडो-पैसिफिक में विश्वास रखते हैं. इस संबंध में हमारे प्रयास प्रधानमंत्री की दृष्टि 'SAGAR' यानी 'सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन दा रीजन' से निर्देशित है.
Advertisement
Sep 02, 2022 09:59 (IST)
पीएम मोदी ने नौसेना के नए ध्वज का अनावरण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोचीन में नौसेना के नए निशान का अनावरण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं.
Sep 02, 2022 09:48 (IST)
पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोचिन में स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां देश के पहले स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित करेंगे.
Sep 02, 2022 09:42 (IST)
कई बड़ी सुविधाओं से लैस है INS विक्रांत
भारत में बनने वाला सबसे बड़ा युद्धपोत आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है. आईएनएस विक्रमादित्य के बाद यह देश का दूसरा विमानवाहक पोत होगा, जिसे रूसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया. आईएनएस विक्रांत हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में योगदान देगा. आईएनएस विक्रांत पर विमान उतारने का परीक्षण नवंबर में शुरू होगा, जो 2023 के मध्य तक पूरा हो जाएगा
Sep 02, 2022 09:40 (IST)
थोड़ी देर में स्वदेशी INS विक्रांत को करेंगे देश को समर्पित
पीएम मोदी थोड़ी देर में आईएनएस विक्रांत को देश को करेंगे संबोधित. पीएम मोदी नौसेना के कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं.
Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?
Topics mentioned in this article