कीमत बढ़ी तो होने लगी चोरी, बोरियों में भरकर ले गए 2.5 लाख के टमाटर, खड़ी फसल भी की बर्बाद

हासन में गोनी सोमनहल्ली गांव की रहने वाली महिला किसान धारिणी ने अपने परिवार के साथ दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे. पिछले दिनों टमाटर की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ीं. इसी का फायदा उठाकर 4 जुलाई की रात चोर उसके खेत पहुंचे और 50-60 बोरी टमाटर लेकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

महिला किसान के बेटे ने सरकार से जांच की मांग की है और मुआवजा भी मांगा है.

हासन:

देशभर में इन दिनों टमाटर के दाम 100-150 रुपये प्रति किलो तक पार हो गए हैं. ऐसे में सब्जियों और सलाद में टमाटर गायब है. टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के हासन जिले में अनोखी चोरी का मामला सामने आया. यहां चोरों ने एक महिला किसान के खेत से 60 बोरियों में भरकर टमाटर ले गए. चोरी हुए टमाटर की कीमत 2.5 लाख बताई जा रही है. महिला किसान की शिकायत पर हलेबीडु थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है।

ये है पूरा मामला?
हासन में गोनी सोमनहल्ली गांव की रहने वाली महिला किसान धारिणी ने अपने परिवार के साथ दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे. बाकी राज्यों की तरह कर्नाटक में भी पिछले दिनों टमाटर की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ीं. इसी का फायदा उठाकर 4 जुलाई की रात चोर उसके खेत पहुंचे और 50-60 बोरी टमाटर लेकर फरार हो गए. 

चोरी के बाद बर्बाद कर दी खड़ी फसल
शिकायतकर्ता धारिणी के मुताबिक, उसे सेम की फसल में घाटा हुआ था. इसके बाद उसने टमाटर उगाने के लिए कर्ज लिया था. संयोग से फसल अच्छी हुई, कीमतें भी ज्यादा थीं. वह फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी. इससे पहले ही टमाटर चोरी कर लिए गए. चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो से ऊपर थी. चोरों ने टमाटर की खड़ी फसल को भी बर्बाद कर दिया. 

महिला किसान के परिवार ने मांगा मुआवजा
वहीहलेबीडु पुलिस ने कहा-"यह पहली बार है कि हमारे पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई मामला दर्ज किया गया है. महिला किसान के बेटे ने सरकार से जांच की मांग की है और मुआवजा भी मांगा है."

क्यों बढ़ रहे हैं टमाटर के दाम?
बता दें कि टमाटर की कीमतों में अचानक उछाल मॉनसून और बारिश की वजह से आई है. टमाटर की ऊंची कीमतों का जिम्मेदार मार्च और अप्रैल में अचानक तापमान बढ़ने को ठहराया गया है. इस गर्मी से टमाटर की फसलों पर कीटों का हमला हुआ, जिससे पैदावार में कमी आई और बाजार में कीमत बढ़ गई. हालांकि, सरकार का कहना है कि इसी महीने में टमाटर के दाम कम हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-

टमाटर के बाद अब मिर्च ने रुलाया, इन शहरों में दाम हुए 300 पार, जानें सेहत के लिए हरी मिर्च के फायदे और महंगी होने का कारण

Advertisement

छिंदवाड़ा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, टमाटर खरीदने के लिए लोन लेने पहुंच गए बैंक