Tomato Flu : तमिलनाडु और केरल के बॉर्डर पर टोमैटो फ्लू की दहशत (प्रतीकात्मक)
चेन्नई:
कोरोना महामारी की मुश्किलें कम हुई ही थीं कि अब तमिलनाडु-केरल की सीमा पर टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) की दहशत फैल गई है. तमिलनाडु-केरल बॉर्डर (Tamil Nadu-Kerala border) पर सभी आने-जाने वालों के टेस्ट कराए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, केरल औऱ तमिलनाडु के सीमावर्ती जिलों में टोमैटो फ्लू का कहर बढ़ रहा है. मेडिकल टीमें केरल से तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले आने वाले लोगों के टेस्ट करा रही है. जिन्हें भी बुखार की शिकायत है, उनके जरूरी मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं. इस बीमारी में बुखार के अलावा लाल चकत्ते जैसे लक्षण मिलते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि मेडिकल अधिकारियों की एक टीम को यात्रियों की जांच के लिए लगाया गया है. खासकर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सभी वाहनों की इस कारण जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Lady Constable Drug Case: Punjab Police की कांस्टेबल हेरोइन के साथ गिरफ्तार | Khabron Ki Khabar