लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी को गोली लगने से मौत हो गई है. यह घटना आधी रात के आसपास हुई और विधायक को डीएमसी अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. पार्टी ने पहले ही कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है और अब आगामी सूची के जारी होने की संभावना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 5 फरवरी को वोटर अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विभिन्न झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है. इस कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न झुग्गी बस्तियों के करीब 3,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे.
दिल्ली एनसीआर में ठिठुरन और घने कोहरे ने मौसम को और भी सर्द बना दिया है, जिसके कारण दृश्यता में भारी कमी आई है. कोहरे की मोटी चादर ने वाहनों की गति को प्रभावित किया, खासकर हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा. इसके अलावा कोहरे ने ट्रेनों और उड़ानों की सेवाओं को भी प्रभावित किया है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित हो गई.
घने कोहरे के कारण 45 ट्रेन विलंबित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता कम हो गई जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण 45 ट्रेन विलंबित हुईं. मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में रात साढ़े 12 बजे से देर रात डेढ़ बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही, जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई तथा सुबह साढ़े सात बजे तक भी दृश्यता 200 मीटर रही. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
64 लोगों ने 4 साल तक बच्ची को बनाया दर्रिंदगी का शिकार, केरल की दिल दहला देने वाली घटना
स्कूल में साथ पढ़ने वाले लड़के, कोच, पड़ोसी और रिश्तेदार... 13 साल की बच्ची ने जिस किसी पर विश्वास किया, उसी ने हवस की नजरों से देखा. उसका यौन शोषण किया. दरिंदगी का ये खेल 4 साल तक चलता रहा और इस दौरान 64 लोगों ने इस बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया.
जम गया कश्मीर, दिल्ली में कोहरे ने थामी रफ्तार... उत्तर भारत में अगले कुछ दिन और सितम ढाएगी ठंड
कश्मीर जम रह है, हिमाचल में बर्फबारी हो रही है, उत्तराखंड में बारिश ने ठंड बड़ा दी है और दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. पूरा उत्तर भारत इस समय प्रचंड ठंड की चपेट में है और उस पर कोहरे की घनी चादर ने विमान बस और ट्रेनों की रफ्तार थाम दी है. कम विसिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें और उड़ानों को रद्द करना पड़ा है