36 minutes ago

महाकुंभ 2025 का समापन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाकर इसका औपचारिक समापन करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा का उद्घाटन करेंगे. गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से एक गंगोत्री मंदिर के पास बसे मुखबा गांव को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल माना जाता है. पारंपरिक अनुष्ठान के तहत सर्दियों में गंगोत्री मंदिर के बर्फ से ढ़के रहने के दौरान मां गंगा की डोली मुखबा गांव लायी जाती है और वहीं उनकी पूजा की जाती है.

हमास और इजराइल के बीच सीजफायर समझौते के तहत हमास ने गाजा में बंधक बनाए गए 4 इजराइली नागरिकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है.

Feb 27, 2025 12:02 (IST)

भोपाल गैस त्रासदी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा वो यूनियन कार्बाईइड प्लांट में कचरे के निपटान मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा

भोपाल गैस त्रासदी: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह यूनियन कार्बाइड प्लांट में कचरे के निपटान से संबंधित मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा, क्योंकि इस मामले की निगरानी पहले से ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कर रहा है. इस टिप्पणी के बाद, जस्टिस बीआर गवई और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने याचिका का निपटारा कर दिया.

Feb 27, 2025 11:44 (IST)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केपी मौर्य के साथ अरैल घाट पर पूजा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट-संगम पर पूजा की. 

Feb 27, 2025 11:27 (IST)

सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया. 

Feb 27, 2025 10:51 (IST)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों और अन्य रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की.

Feb 27, 2025 09:42 (IST)

एसएलबीसी सुरंग ढहने की घटना : बचाव अभियान जारी

तेलंगाना के नागरकुरनूल में हुई एसएलबीसी सुरंग ढहने की घटना के बाद से ही अंदर फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. बता दें कि यह घटना 22 फरवरी को हुई थी. 

Feb 27, 2025 09:23 (IST)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

 जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर हमले के बाद आज सुंदरबनी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. 

Advertisement
Feb 27, 2025 08:45 (IST)

श्रीलंका की जेल में बंद 27 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया

तमिलनाडु : श्रीलंका की जेल में बंद 27 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया, और वे आज चेन्नई पहुंचें. 

Feb 27, 2025 07:50 (IST)

सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल स्टोर्स में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

गुजरात के सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल स्टोर्स में कल लगी आग को बुझाने के लिए अभी तक फायरफाइटर्स जुटे हुए हैं और आग को बुझाने का काम जारी है. 

Advertisement
Feb 27, 2025 07:03 (IST)

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सोनू उर्फ निजाम मेहर उर्फ मेहरुद्दीन को गिरफ्तार किया

यूपी के गौतम बुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दादरी पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद सोनू उर्फ ​​निजाम मेहर उर्फ ​​मेहरुद्दीन को गिरफ्तार किया, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम था. 

Feb 27, 2025 06:06 (IST)

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के श्री हाटकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

Advertisement
Feb 27, 2025 06:05 (IST)

चार बंधकों के ताबूत मिले

इजराइल ने गुरुवार को कहा कि उसे चार बंधकों के ताबूत मिले हैं और विशेषज्ञों ने अवशेषों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इजराइल को रेड क्रॉस के माध्यम से चार मृत बंधकों के ताबूत प्राप्त हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Tripura CM Manik Saha ने One Nation One Election को बताया वक्त की जरूरत | NDTV India