यूपी विधानसभा में आज संभल हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. सपा के विधायकों ने संभल हिंसा पर चर्चा की मांग की है. वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विधानसभा सत्र का पहला दिन है, कल हम अनुपूरक बजट पेश करेंगे और सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी. हम प्रदेश के विकास को नंबर 1 पर और कानून व्यवस्था को नंबर 1 पर रखकर काम कर रहे हैं. विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद करने में लगी हुई है जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.वहीं 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के बैनर तले किसान 13 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली जाने पर रोके जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं.
तबला वादक जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हुसैन की बहन ने उनके निधन की खबरों का खंडन किया है. हुसैन की प्रबंधक निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी. हुसैन हृदय संबंधी समस्या के कारण पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
वन नेशन, वन इलेक्शन' का बिल सोमवार को लोकसभा में पेश नहीं होगा. लोकसभा की संशोधित तालिका में भी यह बिल सूचीबद्ध नहीं है. इस बिल की कॉपी लोकसभा के सभी सांसदों को भेज दी गई है, ताकि वो इसका अध्ययन कर सकें.
LIVE UPDATES
विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद कर रहा : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विधानसभा सत्र का पहला दिन है, कल हम अनुपूरक बजट पेश करेंगे और सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी. हम प्रदेश के विकास को नंबर 1 पर और कानून व्यवस्था को नंबर 1 पर रखकर काम कर रहे हैं. विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद करने में लगी हुई है जनता उन्हें माफ नहीं करेगी."
यूपी विधानसभा में संभल हिंसा पर जमकर हंगामा
यूपी विधानसभा में संभल हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. सपा विधायकों ने इस मामले पर चर्चा की मांग की है.
महाराष्ट्र : EVM को लेकर विधानसभा के बाहर विपक्ष ने किया आंदोलन
महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष ने EVM को लेकर विधानसभा के बाहर आंदोलन किया.
कुर्ला बस घटना मामले में बेस्ट और आरटीओ ने मुंबई पुलिस को सौंपी रिपोर्ट
कुर्ला बेस्ट बस घटना मामले में बेस्ट और आरटीओ ने मुंबई पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. मामले में घटना के बाद आरटीओ और बेस्ट ने एक टीम बनाकर बस की जांच शुरू की. जांच करने के बाद यह बात सामने आई है कि बस में कोई भी टेक्निकल फॉल्ट नहीं था और बस अच्छी कंडीशन में थी. मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में जल्द ही बेस्ट और आरटीओ की टीम आरोपी से पूछताछ करेगी. मामले में पुलिस द्वारा आरोपी संजय मोरे का ब्लड टेस्ट भी करवाया गया था जिस की रिपोर्ट्स भी आ गई हैं और रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है. संजय मोरे घटना के समय नशे में नहीं थे इसकी पुष्ठी भी हो गई है.
विजय दिवस पर राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि
विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य, समर्पण और संकल्प को नमन करता हूं. भारत की संप्रभुता की रक्षा करते हुए बांग्लादेश को अन्याय से मुक्त करवाने वाले, 1971 के युद्ध के सभी वीरों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को देश सदा याद रखेगा."
विजय दिवस पर संजय सेठ ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि विजय दिवस हर साल 16 दिसंबर को पूरे देश में मनाया जाता है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की याद में मनाया जाता है.
पीएम मोदी ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस के मौके पर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया. उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने हमारे देश की रक्षा की और हमें गौरव दिलाया. यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है. उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से समाया रहेगा."
संभल में मंदिर के बाहर लिखा गया शिव-हनुमान मंदिर का नाम
संभल में मंदिर के बाहर शिव-हनुमान मंदिर का नाम लिखा जा रहा है, साथ ही 'ओम नमः शिवाय' और 'हर हर महादेव' के नारे भी लिखे जा रहे हैं. 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित तौर पर 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है.
मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'जनता के अनुकूल शासन से हम विकसित भारत के सपने को साकार कर सकते हैं'.
दिल्ली में पारा लुढ़का
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार शीत लहर की कोई स्थिति नहीं बनी. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो रात्रि के सामान्य तापमान से 3.1 डिग्री कम था.
कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सांस लेने में तकलीफ
जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को रविवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ व तेज सिर दर्द की शिकायत होने पर निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऐसा संभवत: गटर की गैस या संस्थान में ऊपर छत पर बने किचन के धुंए के कारण हुआ.
प्रदूषण पर SC में सुनवाई
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान पराली जलाने से रोकने में नाकाम रहने पर हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिवों को कोर्ट में पेश होना पड़ा था.