3 months ago

इजरायल के हमले में हसन नसरल्लाह मारा गया, हिज्बुल्लाह ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. हसन नसरल्लाह हिज्बुल्लाह का चीफ था. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारा गया. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इधर नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से गंडक नदी उफान पर है. इसकी वजह से बाल्मिकीनगर बराज से पानी के डिस्चार्ज में वृद्धि और लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण निचले हिस्से में हई अलर्ट जारी किया गया है. अगले 48 घंटे बिहार के कई जिलों के लिए अहम माना जा रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. पुलिस को आशंका की पिता ने बेटियों की हत्या कर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. साथ ही लेबनान में हुई तबाही के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के घर पर सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की इमजेंसी बैठक हुई.

Big News Highlights: 
 

Sep 28, 2024 20:16 (IST)

कांग्रेस में हर कोई CM बनने के लिए मारामारी कर रहा, 'बापू और बेटा' भी दावेदार: हरियाणा की रैली में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते इसके लिए स्थिरता दूर की कौड़ी है. पार्टी में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए मारामारी कर रहा है तथा ‘‘बापू'' (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) और ‘‘बेटा'' (दीपेंद्र हुड्डा) भी दावेदार है. उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन दिनों को याद किया, जब हरियाणा में उन्होंने बीजेपी (BJP) पार्टी संगठन के लिए काम किया था. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा सौभाग्य है कि हरियाणा ने मुझे बहुत कुछ दिया, बहुत कुछ सिखाया.''

Sep 28, 2024 18:45 (IST)

छात्रसंघ चुनाव को कुछ शक्तियां प्रभावित करने के लिए षड्यंत्र कर रही हैं- ABVP

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नतीजों पर दिल्ली हाईकोर्ट के लगाए रोक के आदेश पर रोक के आदेश को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने तत्काल हटाने की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि पूरा चुनाव संपन्न होने के बाद कोर्ट ने नतीजे पर रोक लगाई. इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए.

Sep 28, 2024 18:06 (IST)

मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव में शिवसेना-यूबीटी की जीत पर बोले आदित्य ठाकरे- ये तो बस बस शुरुआत है

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव में सभी सीटों पर उनकी पार्टी की जीत तो बस शुरुआत है, इस तरह की जीत आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी दोहराई जानी चाहिए. शिवसेना (यूबीटी) की युवा शाखा ‘युवा सेना' ने सीनेट चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करते हुए सभी 10 स्नातक सीटें हासिल कर लीं तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबंद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आसानी से हरा दिया.

Sep 28, 2024 17:37 (IST)

कांग्रेस 12 साल पुराने मामले में मुझे जेल भेजने की साजिश रच रही है : एचडी कुमारस्वामी

केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चुनौती दी कि वह राज्य लोकायुक्त में अपने खिलाफ लंबित 70 मामलों के बारे में जनता को बताएं. बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा, "अगर सीएम सिद्धारमैया ईमानदार हैं, तो उनके खिलाफ इतने सारे मामले क्यों दर्ज हैं?" उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया ने खुद को बचाने के लिए लोकायुक्त संस्था को बंद कर दिया और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्थापना की.

Sep 28, 2024 17:13 (IST)

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, महिलाओं को आर्थिक मदद, मुफ्त बिजली और MSP समेत कई वादे

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, महिलाओं को आर्थिक सहायता, किसानों को एमएसपी की गारंटी और राज्य में जाति जनगणना कराने जैसे कई बड़े वादे किए गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) के अध्यक्ष उदय भान की मौजूदगी में यह घोषणापत्र जारी किया गया. चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने हरियाणा के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है.

Sep 28, 2024 16:50 (IST)

निर्मला सीतारमण के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश, चुनावी बॉन्ड स्कीम में जबरन वसूली का आरोप

बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने अब बंद हो चुकी चुनावी बॉन्ड योजना के जरिए जबरन वसूली के आरोपों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जनाधिकार संघर्ष संगठन (JSP) के आदर्श अय्यर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में निर्मला सीतारमण और अन्य पर चुनावी बॉन्ड की आड़ में जबरन वसूली का रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया था.

Advertisement
Sep 28, 2024 16:03 (IST)

J&K के कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सेना के 4 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ कुलगाम के अदिगाम इलाके में हो रही थी.

एक अधिकारी ने कहा, "मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है. इलाके में गोलीबारी अभी भी जारी है." मुठभेड़ में चार जवान और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गये.

Sep 28, 2024 16:02 (IST)

बिहार के लिए अगले 48 घंटे अहम, बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट जारी

नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से गंडक नदी उफान पर है. गोपालगंज में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और निचले इलाकों में पानी फैल रहा है. गंडक नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाल्मिकीनगर बराज से पानी के डिस्चार्ज में वृद्धि और लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण निचले हिस्से में हई अलर्ट जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग के एसडीओ शिवम पांडेय के अनुसार अभी 2 लाख क्यूसेक पानी गोपालगंज में क्रॉस कर रहा है. अगले 48 घंटे गोपालगंज के दियरावासियों के लिए अहम माना जा रहा है.

Advertisement
Sep 28, 2024 14:22 (IST)

नरसल्लाह की बेटी जैनब की मौत

इजरायल ने शनिवार तड़के बेरूत के दक्षिणी जोरदार एयर स्ट्राइक किया. इजरायली हमले में नरसल्लाह की बेटी जैनब की मौत हो गई है. साथ ही इजरायली सेना ने कहा कि हिजबुल्‍लाह चीफ हसन नसरल्‍लाह मारा गया है. सेना ने उनके साथ-साथ हिजबुल्लाह के अतिरिक्त कमांडरों और ऑपरेटिव्स को भी मार गिराया है.

Sep 28, 2024 11:58 (IST)

दिल्ली में शोरूम और होटल पर फायरिंग

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में एक्सटॉर्शन के लिए तीन अलग-अलग जगह दुकान, शोरूम और होटल पर फायरिंग की गई. पश्चिमी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में पुरानी लग्जरी गाड़ियों के शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और बदमाश गैंग के नाम की लिखिए पर्ची शोरूम में फेंक कर फरार हो गए. दूसरी घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके की है, जहां पर बदमाश ने एक होटल पर गोली चलाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल मालिक को कुछ समय पहले एक्सटॉर्शन के लिए कॉल किया गया था. वहीं, तीसरी घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की है, जहां पर एक राशन की दुकान पर गोली चलाई गई. यहां पर भी पुलिस को गैंगस्टर के नाम की एक पर्ची मिली है.

Advertisement
Sep 28, 2024 11:45 (IST)

डूब गया बिहार का मॉडल सदर अस्पताल

गोपालगंज में हुई मूसलाधार बारिश के बाद मॉडल सदर अस्पताल के हालात बिगड़ गए हैं. यहां इमरजेंसी वार्ड में घुटने भर पानी घुस चुका है. डॉक्टर के चेंबर से लेकर ऑपरेशन कक्ष और दवा स्टोर रूम से लेकर मरीजों के वार्ड तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. नीचे पानी और ऊपर बेड पर मरीज भर्ती हैं. मरीजों को ऑक्सीजन देनेवाली कंसटेटर मशीन भी पानी में डूबने से बंद हो गयी है. सिलिंडर के जरिये ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है.

Sep 28, 2024 09:59 (IST)

लता मंगेशकर की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. अपने भावपूर्ण गीतों के कारण वह हमेशा लोगों के दिलों और दिमाग में जीवित रहेंगी.  लता दीदी और मेरे बीच एक विशेष बंधन था. मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है."

Advertisement
Sep 28, 2024 09:25 (IST)

बारिश के कारण मैच में देरी

कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन केवल 35 ओवर का ही खेल हो पाया था जिसके बाद बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया था. बारिश की वजह से मैच को जल्द खत्म करना पड़ा था. अब दूसरे दिन भी क्या बारिश मैच का मजा किरकिरा करेगी. इस बात को लेकर फैन्स के बीच जिज्ञासा बनी हुई है. 

Sep 28, 2024 08:35 (IST)

आतंकी हमले का अलर्ट

मुंबई में एक बार फिर से आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जगह-जगह पर पुलिस फोर्स लगाई गई है और चप्पे-चप्पे पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  

Sep 28, 2024 08:01 (IST)

दिल्ली में 5 शव मिले

दिल्ली के रंगपुरी इलाके में पिता और 4 बेटियों का शव घर में मिला है. पुलिस को आशंका की पिता ने सल्फ़ाज़ की गोलियां खाकर आत्महत्या की है. चार बेटियों में एक बेटी को आंख से दिखता नहीं था. एक को चलने में दिक्कत थी. इनके पास से सल्फ़ाज़ के पाउच मिले हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?