'आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे...'- AAP के पूर्व नेता अनूप केसरी के BJP में शामिल होने के बाद बोले सिसोदिया

हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. AAP के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और अन्य दो नेताओं ने  शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी  जॉइन कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
 सिसोदिया ने कहा AAP का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम ऐसे लोगों को अपने साथ नहीं रखते हैं. 
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. AAP के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और अन्य दो नेताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी  जॉइन कर ली है. दरअसल, आप पार्टी पहले ही अनूप केसरी को पार्टी से निकालने की तैयारी कर रही थी. इस पूरे मामले में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सिसोदिया ने कहा "खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी की डर का हालत यह है कि रात को 12 बजे उनके प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री AAP के एक ऐसे व्यक्ति को BJP में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गन्दी बाते करता है. आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे. हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको निकालेंगे." 

इससे पता चलता है कि हिमाचल की जनता की आवाज BJP को समझ में आ गई है. हिमाचल में BJP के जो सीएम के चेहरे हैं, वे बौखलाहट में एक चरित्रहीन व्यक्ति को गले लगा लेते हैं. जिस व्यक्ति को उन्होंने लिया है उसकी सही जगह BJP ही है, उनकी जगह वही है. AAP का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम ऐसे लोगों को अपने साथ नहीं रखते हैं. जो एक आदमी गया वो अपने साथ कुछ और को लेकर गया होगा. 

इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके बीजेपी में शामिल हुए इन नेताओं पर हमला किया. केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि " ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं. भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना ख़ौफ़ ना होता, CM बदलने की नौबत ना आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पाँव पड़ने की ज़रूरत ना पड़ती"  उन्होनें लिखा कि AAP पर लोगों को भरोसा है.  AAP HP को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी " 

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है, अनूप केसरी के खिलाफ महिला विंग की अध्यक्ष ने शिकायत की थी. जिसके बाद  महिला विंग द्वारा की गई पुछताछ में अनूप केसरी फसते नज़र आए . पूछताछ समिति ने अनूप केसरी को पार्टी से बाहर निकालने की सिफारिश भी की थी.  जिसके बाद एक दो दिन में आम आदमी पार्टी से अनूप केसरी से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि, किस मामले को लेकर शिकायत
की थी, यह बात सामने नहीं आई है.

Advertisement

दरअसल, अनूप केसरी को आप (AAP) अपनी पार्टी से निकालने की तैयारी पहले ही कर रही थी. एक से दो दिन में उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना था. लेकिन इससे पहले ही उन्होने पार्टी छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर ली.  गौरतलब है कि इसी हफ्ते अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने हिमाचल में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई थी. मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी सीएम जयराम ठाकुर को हटा कर अनुराग ठाकुर को सीएम बनाना चाहती है जिसका बीजेपी ने खंडन किया. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में गुजरात के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी में शामिल होना आप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. 

Advertisement

इसे भी पढें : हिमाचल प्रदेश में AAP को BJP ने दिया बड़ा झटका, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री भाजपा की गाड़ी में सवार

दिल्ली CM केजरीवाल आज करेंगे रोज़गार बजट की समीक्षा, 20 लाख नौकरियां मुहैया कराने वाली घोषणा पर होगी चर्चा

'कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और इंसानियत ही ....', दिल्ली के CM केजरीवाल ने चुनाव में AAP की जीत के बताए ये कारण : 10 अहम बातें

इसे भी देखें :हिमाचल में AAP को चुनाव से पहले बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए 3 नेता

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article