दक्षिण भारतीय फिल्मों के तीन कलाकारों के लिए शुक्रवार का दिन दुखी करने वाला या फिर खुश करने वाला रहा. तेलंगाना के दो कलाकारों अल्लू अर्जुन और मांचू मोहन बाबू के लिए यह दिन कुछ बुरा, कुछ अच्छा साबित हुआ. टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मांचू मोहन बाबू को जल्द ही तेलंगाना पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. कोर्ट ने पत्रकार रंजीत पर हमले के मामले में मोहन बाबू की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. पुष्पा-2 के स्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत को लेकर कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. हालांकि हाईकोर्ट ने उनको जमानत दे दी. दूसरी तरफ कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीप के लिए शुक्रवार का दिन राहत देने वाला रहा.
अल्लू अर्जुन को पहले जेल फिर जमानत मिली
टॉलीवुड के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को निचली अदालत ने पहले 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा और फिर हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. अल्लू उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के साथ विवाद में फंस गए हैं. उनकी फिल्म की 4 दिसंबर को स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत पर सुनवाई हुई. अदालत ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दिया. बाद में हाईकोर्ट में पहुंचे अल्लू अर्जुन को वहां से जमानत मिल गई.
पांच दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2' रिलीज हुई थी. इससे एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी. आरोप है कि अल्लू अर्जुन बिना पूर्व जानकारी के सिनेमाघर पहुंच गए थे. उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गई. इसी दौरान भगदड़ मचने से एक 35 साल की महिला की मौत हो गई. महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया था.
अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को रद्द कराने के लिए अल्लू अर्जुन हाईकोर्ट पहुंचे. उन्होंने 11 दिसंबर को चिक्कडपल्ली पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर खारिज कराने के लिए याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें तब कोर्ट से राहत नहीं मिली थी. शुक्रवार को निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.
दिग्गज एक्टर मांचू मोहन बाबू पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मांचू मोहन बाबू की अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी. उनको जल्द ही तेलंगाना पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. मोहन बाबू पर पत्रकार रंजीत पर हमला करने का आरोप है. कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, इसलिए संभावना है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. हालांकि राचाकोंडा के पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि वे अभी भी जांच कर रहे हैं और गिरफ्तारी के लिए अभी कोई कदम नहीं उठाया गया है.
टीवी पत्रकार रंजीत पर हमले को लेकर मोहन बाबू ने माफी मांगी है. टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मांचू मोहन बाबू ने तेलुगू समाचार चैनल टीवी9 के रिपोर्टर का माइक छीनकर उस पर हमला किया था. पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में मोहन बाबू पर मामला दर्ज किया है. इसी घटना को लेकर उन्होंने पत्रकार और संगठन से माफी मांगी. उन्होंने घटना पर खेद व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लेटर पोस्ट किया.
पारिवारिक विवाद में फंसे मोहन बाबू
अपने एक्टर बेटे मांचू मनोज के साथ पारिवारिक विवाद में फंसे मोहन बाबू ने लिखा, "मुझे इस बात से बहुत दुख हुआ कि पारिवारिक विवाद एक ऐसी स्थिति में बदल गया, जिससे न केवल प्रतिष्ठित टीवी9 को बल्कि पूरी पत्रकार बिरादरी को भी परेशानी हुई."
पूर्व सांसद मोहन बाबू ने यह भी स्पष्ट किया कि वे 48 घंटे से सेहत संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती थे और तुरंत प्रतिक्रिया देने में असमर्थ थे. उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिली. उन्होंने 10 दिसंबर की रात को जलपल्ली में अपने घर पर हुई घटना के बारे में भी बताया.
मोहन बाबू ने लिखा, "जब मेरा गेट तोड़ा गया और 30-50 असामाजिक तत्व जबरन मेरे घर में घुस आए और वहां मौजूद लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो मैं अपना संयम खो बैठा. इस अराजकता के बीच मीडिया इस स्थिति में उलझ गई. जब मैंने स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो दुर्भाग्य से पत्रकार रंजीत को चोट लग गई. यह बेहद अफसोसजनक था और मुझे उनके, उनके परिवार और टीवी9 को हुई पीड़ा और असुविधा के लिए खेद है."
कन्नड़ एक्टर दर्शन को मिली जमानत
कर्नाटक हाईकोर्ट ने रेणुकास्वामी हत्या मामले में कन्नड़ फिल्म एक्टर दर्शन थुगुदीप को शुक्रवार को जमानत दे दी. अदालत ने दर्शन के साथ उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और सात अन्य को भी जमानत दे दी. यह सभी हत्या के इस मामले में फिलहाल जेल में हैं.
दर्शन को अपने फैन रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में 11 जून को गिरफ्तार किया गया था. रेणुकास्वामी ने आठ जून को पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे जिसके बाद यह घटना हुई थी. दर्शन को पहले बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया था. बाद में जेल के कुछ कैदियों के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं जिनमें वे आराम करते हुए दिखाई दिए. इस पर उन्हें बेल्लारी केंद्रीय जेल में भेज दिया गया. दर्शन इन दिनों पीठ में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हैं.
नौ जून को 33 साल के रेणुकास्वामी का शव बेंगलुरु के सुमनहल्ली में एक नाले के पास मिला था. जांच में पता चला कि रेणुकास्वामी का चित्रदुर्ग से अपहरण किया गया था और कथित तौर पर उनकी मौत से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था. जांच में इस हत्या में एक्टर दर्शन, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य लोगों की संलिप्तता पाई गई. दर्शन को 11 जून 2024 को मैसुरु में गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के लिए बेंगलुरु लाया गया था. 16 जून तक सभी संदिग्धों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया था.
यह भी पढ़ें -
अल्लू को जेल, तो अतुल सुभाष के गुनहगार आजाद क्यों? सोशल मीडिया पर छिड़ गया संग्राम