1 month ago
नई दिल्ली:

देश में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया और लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. कई बड़े शहरों में सुबह के समय मेट्रो समेत सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद रहे. मेट्रो सेवाएं दोपहर के बाद शुरू हुईं. होली और रमजान के महीने में दूसरा जुमा (शुक्रवार की नमाज) इस बार एक साथ पड़े हैं. किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए देश के अनेक राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और पुलिस बल गश्त करते रहे.

दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस करीब 300 संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से कड़ी निगरानी कर रही है.

देश-दुनिया की तमाम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ

Mar 14, 2025 18:16 (IST)

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक को अज्ञात लोगों ने गोली मारी

हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को शुक्रवार को उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि हमले में ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) घायल हो गए. उसने बताया कि हमलावरों ने करीब 12 गोलियां चलाईं. पूर्व विधायक पत्नी को आवंटित सरकारी आवास के प्रांगण में अन्य लोगों के साथ होली मना रहे थे, तभी चार लोग आये और गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक ठाकुर के पैर में गोली लगी है.

Mar 14, 2025 18:10 (IST)

तमिलनाडु के सलेम शहर में उत्तर भारतीयों ने धूमधाम से मनाई होली

तमिलनाडु के सलेम शहर में उत्तर भारतीय समुदाय के लोगों ने होली का त्योहार उत्साह और खुशी के साथ मनाया. यह रंगों का त्योहार खास तौर पर उन इलाकों में देखा गया, जहां उत्तर भारतीयों की संख्या ज्यादा है, जैसे नारायण नगर, देवेंथिरापुरम और वीरप्पन नगर. इस मौके पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर होली की मस्ती में डूब गए.

होली का त्योहार हर साल की तरह इस बार भी सलेम में धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही लोग अपने घरों से बाहर निकले और एक-दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल से सराबोर कर दिया. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई इस उत्सव में शामिल हुआ. रंगों की बौछार और हंसी-ठिठोली ने पूरे शहर को जीवंत बना दिया. परिवार आपस में मिले, स्वादिष्ट पकवान बनाए गए और होली की खुशी को एक साथ बांटा गया.

Mar 14, 2025 18:07 (IST)

मप्र: 7 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में 5 सरकारी कर्मचारियों पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के जबलपुर में पांच सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सेवानिवृत्ति के बाद लाभ योजनाओं के तहत फर्जी दावे पेश करके करीब सात करोड़ रुपये हड़पने का मामला दर्ज किया गया है. जबलपुर के जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि राज्य वित्त विभाग के स्थानीय निधि लेखा परीक्षा कार्यालय के पांच कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति के बाद ऑनलाइन फर्जी दावे पेश करके और स्वयं मंजूरी देकर 6,99,20,000 रुपये हड़प लिए.

Mar 14, 2025 16:25 (IST)

डीएमके सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने में विफल: टीटीवी दिनाकरन

अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने शुक्रवार को तिरुचिरापल्ली में मीडिया से बात करते हुए डीएमके सरकार पर हमला बोला. उन्होंने तस्माक घोटाले और चेन्नई नगर निगम में हाल ही में हुए शौचालय भ्रष्टाचार घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा डीएमके सरकार भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात है.

Mar 14, 2025 16:21 (IST)

यूक्रेन युद्ध समाप्त करवाने के नेक मिशन के लिए पुतिन ने PM मोदी और ट्रंप को दिया धन्यवाद

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई को समाप्त करने के 'नेक मिशन' के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व भर के नेताओं को धन्यवाद दिया है. पुतिन ने यूक्रेन के युद्धविराम प्रस्ताव पर पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए बृहस्पतिवार को ये बातें कहीं.

पुतिन ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि रूस युद्धविराम पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन इसकी शर्तें स्पष्ट होनी चाहिए. पुतिन ने जुलाई 2024 में ही कहा था कि मॉस्को अल्पकालिक युद्ध विराम में रुचि नहीं रखता है, बल्कि संघर्ष के कारणों का समाधान करने के लिए तैयार है.

सऊदी अरब में मंगलवार को अपने-अपने प्रतिनिधिमंडलों के बीच बैठक के बाद वाशिंगटन और यूक्रेन दोनों ने 30 दिन के अस्थायी युद्धविराम का समर्थन किया.

Mar 14, 2025 15:40 (IST)

संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच होली का जुलूस और जुमे की नमाज संपन्न

पूरे देश में होली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को होली के जुलूस के साथ जुमे की नमाज संपन्न हुई. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

Advertisement
Mar 14, 2025 15:38 (IST)

राजकोट में एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की मौत

गुजरात के राजकोट के एक बहुमंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. जिस पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इस घटना में तीन लोगों की मौत की भी खबर है.

Mar 14, 2025 15:30 (IST)

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लिया फाग का आनंद

होली के पावन महापर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की. मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को और मंदिर की गोशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया.

Advertisement
Mar 14, 2025 15:24 (IST)

NCP में आएगा भूचाल, अजित पवार के साथ जाएंगे जयंत पाटिल: शिरसाट

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल शरद पवार की पार्टी छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल होंगे. शिरसाट ने कहा, "मैंने पहले भी यह कहा है. जयंत पाटिल लंबे समय तक राकांपा (एसपी) में रहने के मूड में नहीं हैं. शरद पवार की पार्टी में भूचाल आएगा. आप जयंत पाटिल को अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होते देखेंगे."

Mar 14, 2025 14:49 (IST)

कोच्चि में पॉलिटेक्निक छात्रावास से दो किलो गांजा जब्त

केरल के कलमस्सेरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुरुष छात्रावास से दो किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात की गई छापेमारी में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार दो छात्रों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि कोल्लम के कुलाथुपुझा निवासी आकाश (21) के खिलाफ एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई. इसने बताया कि इस छात्र के कमरे से प्राधिकारियों ने 1.909 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

Advertisement
Mar 14, 2025 14:45 (IST)

बांके बिहारी मंदिर में भी होली की धूम, भक्तों जमकर उड़ा रहे गुलाल

यूपी के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जमकर होली खेली जा रही है. होली का पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. भीड़ में शामिल लोग रंगों से रंगे हुए हैं. इसी तरह देश के बाकी मंदिरों में भी होली खेली जा रही है. उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में गुलाल और अबीर उड़ने के साथ रंगों से एक-दूसरे को सराबोर करने हुरियारे निकल पड़े. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में होली खेली जा रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी फूल और रंगों से होली खेली.

Mar 14, 2025 14:09 (IST)

होली के साथ जुमे की भी नमाज

एक तरफ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं रमजान के पाक महीने के जुमे की नमाज भी अदा की जा रही है. देशभर में होली और जुमा एक साथ मनाया जा रहा है.

Advertisement
Mar 14, 2025 13:38 (IST)

आईबीए के साथ बातचीत असफल होने पर बैंक यूनियन की 24-25 मार्च को हड़ताल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 24 और 25 मार्च को उसकी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. यूएफबीयू ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया.

Mar 14, 2025 13:02 (IST)

कोच्चि: सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल से गांजा बरामद

केरल पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार देर रात कोच्चि में कलामास्सेरी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में छापेमारी कर दो किलो गांजा बरामद किया है. कोच्चि डीसीपी को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने शुक्रवार को हॉस्टल में आयोजित होने वाले होली उत्सव के दौरान बेचने के लिए यह गांजा जमा किया था. जब हम हॉस्टल के कमरे में दाखिल हुए, तो छात्र बैठे हुए थे और बेचने के लिए बहुत छोटे पैकेट में गांजा पैक कर रहे थे. गांजे को दो कमरों से बरामद किया गया. तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है. हम उन तीन छात्रों की तलाश कर रहे हैं, जो भागने में कामयाब रहे.

Mar 14, 2025 12:36 (IST)

संभल में भी होली का जश्न

संभल में भी जमकर होली खेली जा रही है. इस मौके पर SP के.के. बिश्नोई ने कहा, "होली का जश्न अच्छा चल रहा है. सभी खुश हैं और पुलिस ने अच्छा काम किया है। कोई समस्या नहीं है." उत्तर प्रदेश: SP के.के. बिश्नोई ने कहा, "होली का जश्न अच्छा चल रहा है। सभी खुश हैं और पुलिस ने अच्छा काम किया है। कोई समस्या नहीं है।"

Mar 14, 2025 12:06 (IST)

तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने विधानसभा में बजट पेश किया

तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. बजट में ‘कलैगनार कनवु इल्लम आवास योजना’ के तहत एक लाख नये मकानों के लिए 3,500 करोड़, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. इसके अलावा, चेन्नई में ‘स्पॉन्ज पार्क’ के लिए 88 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए. राज्य के बजट में महिलाओं के वास्ते किराया-मुक्त बस यात्रा योजना के लिए सब्सिडी के तौर पर 3,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. वहीं, अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा में टीएएसएमएसी में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने का प्रयास किया और सदन से बहिर्गमन करते हुए बजट का बहिष्कार कर दिया.

Mar 14, 2025 11:49 (IST)

होली और जुमे के दिन के सुरक्षा बंदोबस्त की पुलिस महानिदेशक कर रहे हैं निगरानी

रंगों के त्योहार होली एवं माह रमज़ान में शुक्रवार की नमाज को देखते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं कुशलता की जानकारी प्राप्त करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

Mar 14, 2025 11:27 (IST)

अगरतला-अखौरा (भारत-बांग्लादेश) सीमा पर तैनात BSF जवानों ने Holi मनाई

त्रिपुरा | अगरतला-अखौरा (भारत-बांग्लादेश) सीमा पर तैनात BSF जवानों ने Holi  मनाई. इस मौके पर भारतीय जवान भांगड़ा करते हुए नजर आए.

Mar 14, 2025 10:11 (IST)

बॉर्डर पर जवानों ने भी मनाई होली

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा चौकियों (BPO) पर तैनात BSP कर्मियों ने होली मनाई.

Mar 14, 2025 09:52 (IST)

होली पर रामलला के भव्य रूप ने मोहा लोगों का मन

होली के मौके पर रामलला के भव्य रूप ने हर किसी का मन मोह लिया. श्याम रंग में रामलला की तस्वीरें हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर ले रही है.

Mar 14, 2025 09:48 (IST)

होली पर रामलला का किया गया भव्य श्रृंगार

आज पूरे देश में होली बड़ी धूमधाम से मनानई जा रही है. इस मौके पर हर कोई रंगों में रंगा हुआ नजर आ रहा है. होली के मौके पर अयोध्या में रामलला का भी भव्य श्रृंगार किया गया है. 

Mar 14, 2025 09:17 (IST)

सीएम योगी ने बत्तखों दाना डाल मनाई होली

होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बत्तखों को दाना डाला. इससे पहले वो गायों की भी सेवा करते हुए नजर आए.

Mar 14, 2025 09:05 (IST)

कोलकाता में होली का जोरदार जश्न

पश्चिम बंगाल: आज होली उत्सव 2025 के अवसर पर शांतिनिकेतन में स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली मनाई. 

Mar 14, 2025 08:44 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी होली की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह त्योहार एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. इस पावन अवसर पर आइए हम सब मिलकर मां भारती की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें." 

Mar 14, 2025 08:38 (IST)

अलीगढ़ में होली का जश्न, खूब उड़ रहा गुलाल

यूपी के उत्तर प्रदेश में भी जमकर होली खेली जा रही है. बच्चा हो या फिर बड़ा हर कोई होली के रंग में पूरी तरह रंग हुआ नजर आ रहा है. एएमयू में भी होली का शानदार जश्न हो रहा है. पूरे शहर को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी गए हैं.

Mar 14, 2025 08:10 (IST)

मथुरा और वृन्दावन में होली की धूम

मथुरा और वृन्दावन में होली का रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग वृन्दावन की होली देखने और खेलने पहुंच रहे हैं. होली के इस रंग में एक महिला भी अपने कान्हा को गोद में लेकर पहुंची है. उसका कहना है की ये उसके लल्ला की महिमा है की वृन्दावन पहुंची है.

Mar 14, 2025 07:47 (IST)

ताले और तालीम के शहर अलीगढ़ में भी होली की धूम, रंगों में रंगे लोग

अलीगढ़: ताले और तालीम के पुराने शहर अलीगढ़ में आज जमकर होली खेली जा रही है. जब पूरे देश में साल में 52 जुमा और साल में एक होली को लेकर फालतू बयानबाजी का दौर चल रहा है. तब अलीगढ़ के लोगों ने बताया दिया कि भारतीय लोगों के धर्म, संस्कृति और परंपरा भले ही अलग-अलग हो. लेकिन या सबका मिजाज एक ही है. यही वजह है कि त्योहार कोई भी हो लोग एक-दूसरे के रंग में रंग जाते हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलने समारोह को लेकर काफी खींचतान हुई. कई नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए. लेकिन फिर भी अलीगढ़ में भाईचारा सबसे ऊपर है. आज जुमा भी है और होली भी. होली के दिन अलीगढ़ में लोग रंग-बिरंगे रंगों से होली खेलते हुए एक-दूजे को गले मिलकर बधाइयां दे रहे हैं और लोग दोपहर में जुमे की नमाज भी अदा करेंगे.

Mar 14, 2025 07:30 (IST)

संभल में होली और जुमे को लेकर कैसी तैयारियां

संभल, उत्तर प्रदेश: होली उत्सव पर पुलिस अधीक्षक  कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, "आज यहां पर विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे. 2.30 बजे से पहले शहर के तमाम इलाकों में होली खेली जाएगी... 2.30 बजे के बाद सभी लोग जुम्मे की नमाज भी अदा करेंगे..."

Mar 14, 2025 07:00 (IST)

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत की कलाकृति बनाई दी होली की बधाई

ओडिशा: होली के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत से शानदार कलाकृति बनाई.

Mar 14, 2025 06:49 (IST)

"हम युद्ध विराम पर सहमत हैं, लेकिन...": पुतिन ने यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के प्रयासों के लिए ट्रंप और पीएम मोदी का जताया आभार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने संघर्ष को कम करने के प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति सहित विश्व नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Mar 14, 2025 06:28 (IST)

देशभर में होली का त्योहार आज

आज देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाइयां दे रहे हैं और रंग से होली खेल रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों में लोग अपने-अपने तरीके से होली खेल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Robert Vadra Land Deal Case: वक्त बदलेगा, तो उनको भी झेलना होगा.. ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
Topics mentioned in this article