3 minutes ago

देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाला एक संवैधानिक संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. फिर इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है. लोकसभा की कार्यसूची के अनुसार कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 को लोकसभा में पेश करेंगे.

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी विद्यालियों को मंगलवार से सुबह 9 बजे से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा, प्रशासन ने प्रदूषण और चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के कारण विद्यालयों को पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड' पर चलाने का भी आदेश दिया है.

दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पहुंच गया है. कुछ इलाकों में AQI के 400 पार जाने की खबर है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी  GRAP-4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं. 

Dec 17, 2024 10:33 (IST)

यमुना एक्सप्रेस वे पर दो गाड़ियों की टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत,1 घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में चार की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसको भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Dec 17, 2024 09:59 (IST)

कार ने 55 वर्षीय व्यक्ति और उसके 7 साल के पोते को मारी टक्कर

दिल्ली के आदर्श नगर में एक 17 वर्षीय किशोर द्वारा चलाई जा रही कार ने 55 वर्षीय व्यक्ति और उसके सात वर्षीय पोते को और अन्य पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गए. इस मामले में धारा 281/125A BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान, अपराधी वाहन के चालक को पकड़ लिया गया है और वाहन के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. दिल्ली पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है. 

Dec 17, 2024 09:41 (IST)

तमिलनाडु में भारी बारिश से अस्तव्यस्त हो रहा जनजीवन

तमिलनाडु के थूथुकु़डी जिले में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. 

Dec 17, 2024 07:08 (IST)

गाजियाबाद में शीतलहर और कोहरा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शीतलहर और कोहरा जारी है. शहर में हल्का कोहरा देखा गया है

Dec 17, 2024 06:49 (IST)

दिल्ली में छाया कोहरा

दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है. IMD के अनुसार न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. 

Dec 17, 2024 05:53 (IST)

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे उत्तरी राज्य सोमवार को शीतलहर की चपेट में रहे. जम्मू कश्मीर में जहां तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया, वहीं पूर्वी राज्य ओडिशा के कुछ हिस्सों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

Advertisement
Dec 17, 2024 05:52 (IST)

गुरुग्राम रेस्तरां पर हमला

हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना चौक के निकट पुराने जेल परिसर में स्थित एक रेस्तरां पर करीब दो दर्जन लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. समूह ने कथित तौर पर रेस्तरां संचालक सहित तीन लोगों पर हमला किया और वहां खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की.

Dec 17, 2024 05:33 (IST)

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में ज्ञानवापी परिसर मामले में वाराणसी की निचली अदालत में चल रहे सभी 15 मुकदमों को हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू पक्ष की याचिका पर नोटिस जारी कर 2 हफ्तों में मुस्लिम पक्ष से जवाब मांगा था. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet में पद ना मिलने पर Chhagan Bhujbal ने कहा- राजनीतिक करियर अभी खत्म नहीं हुआ