1 month ago

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' (One Nation, One Election) का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि चुनाव आयुक्त का चुनाव किया जाना चाहिए और ONOE के कार्यान्वयन से पहले नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए. 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के कार्यान्वयन से पहले चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए. मेरी स्पष्ट राय है कि चुनाव आयुक्त का चुनाव भी चुनाव के माध्यम से किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जाएगा और विपक्ष को चुनाव कानून सिखाए जाएंगे तो यह प्रथा सही नहीं है. 

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी विद्यालियों को मंगलवार से सुबह 9 बजे से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा, प्रशासन ने प्रदूषण और चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के कारण विद्यालयों को पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड' पर चलाने का भी आदेश दिया है.

दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पहुंच गया है. कुछ इलाकों में AQI के 400 पार जाने की खबर है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी  GRAP-4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं. 

Dec 17, 2024 18:12 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने चिडो चक्रवात से फ्रांस में हुई तबाही पर दुख जताया, हरसंभव मदद का आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मायोत में चिडो चक्रवात से हुई तबाही पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत फ्रांस के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है. हिंद महासागर के मायोत द्वीप समूह के लगभग एक सदी में आए सबसे भीषण चक्रवात से प्रभावित होने के बाद फ्रांस ने हिंद महासागर के अपने छोटे से क्षेत्र मायोत में बचावकर्मियों और रसद पहुंचाने के लिए जहाजों और सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया. मीडिया की खबरों के अनुसार, अधिकारियों को आशंका है कि सैकड़ों और संभवतः हजारों लोग मारे गए हैं. 

Dec 17, 2024 17:27 (IST)

22 साल पाकिस्तान में गुजारने के बाद भारत लौटी हमीदा बानो, ट्रैवल एजेंट ने दिया था धोखा

दो दशक पहले एक ट्रैवल एजेंट के झांसे में आकर पाकिस्तान पहुंचने वाली भारतीय महिला हामिदा बानो 22 साल बाद वापस अपने वतन लौटी हैं. भारत पहुंचने पर व्हीलचेयर पर बैठी हमीदा को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया. जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद भारतीय आव्रजन एवं सीमा शुल्क विभाग ने उन्हें जिला प्रशासन के तहसीलदार अटारी के पास भेज दिया. इसके बाद हमीदा को इलाज के लिए अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया. हमीदा बानो ने अपनी दर्दनाक यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे एक ट्रैवल एजेंट ने धोखे से पाकिस्तान ले आया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत वापस आ पाऊंगी. लेकिन, एक साल पहले ही भारतीय दूतावास ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मैं वापस आ सकती हूं. इस घटना से पहले मैं मुंबई में रहती थी. 

Dec 17, 2024 17:25 (IST)

डीडीसीए चुनाव : अध्‍यक्ष पद पर जीते राहित जेटली

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहित जेटली डीडीसीए चुनाव में जीत दर्ज की है. अध्‍यक्ष पद के चुनाव में जेटली को 1577 मत मिले तो कीर्ति आजाद को 777 मतों से संतोष करना पड़ा. अलग-अलग 12 पदों के लिए हुए चुनाव में सभी पदों पर रोहित जेटली की टीम ने जीत दर्ज की है. 

Dec 17, 2024 16:41 (IST)

एचआईएल ने की रांची और राउरकेला में हॉकी इंडिया लीग के मुफ्त टिकट की घोषणा

हॉकी के प्रति लोगों का प्यार बढ़ाने के लिए हॉकी इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है. आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के सभी मैचों के टिकट रांची और राउरकेला में मुफ्त होंगे. यह कदम हॉकी इंडिया के उस विजन का हिस्सा है, जिससे देश के हर कोने तक हॉकी को पहुंचाया जा सके और खेल को इसके प्रशंसकों के और करीब लाया जा सके. टिकटों से होने वाली आमदनी को छोड़कर, हॉकी इंडिया चाहती है कि अधिक से अधिक लोग लाइव हॉकी का रोमांच महसूस करें. 

Dec 17, 2024 16:40 (IST)

डेड ड्रॉप मॉडल के तहत पंजाब के थानों को निशाना बना रहे आतंकी, एनआईए की रिपोर्ट में खुलासा

पंजाब में एक बार फिर आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पंजाब के कई थाने आतंकियों के निशाने पर हैं. डेड ड्रॉप मॉडल के जरिए हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर एनआईए ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. आज भी अमृतसर के एक थाने में विस्‍फोट की खबर है. वहीं पिछले एक महीने के दौरान पंजाब के अलग-अलग पुलिस स्टेशन और चौकियों पर हमले किए गए हैं, जिनमें इसी डेड ड्रॉप मॉडल का इस्तेमाल किया गया है. 

Dec 17, 2024 16:40 (IST)

पोप फ्रांसिस 2025 के बाद भारत यात्रा पर आ सकते हैं : कार्डिनल जॉर्ज कूवाकड

कार्डिनल जॉर्ज जैकब कूवाकड ने मंगलवार को कहा कि पोप फ्रांसिस साल 2025 के बाद भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. कूवाकड ने बताया कि कैथोलिक चर्च ने वर्ष 2025 को ‘‘जबुली ईयर’’ घोषित किया है, जिस दौरान रोम में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पोप फ्रांसिस ने सात दिसंबर को भारतीय पादरी आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकड को कार्डिनल नियुक्त किया था. कूवाकड मंगलवार को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना स्वागत करने वाले सभी लोगों का आभार जताया. 

Advertisement
Dec 17, 2024 14:48 (IST)

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर एमपी के सीएम ने कही ये बात

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर, एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा, "आज पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस परियोजना के तहत MP के 11 और राजस्थान के 21 जिलों में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इससे राजस्थान में उद्योगों के लिए पानी उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी. इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश और राजस्थान को 70,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. पीएम ने आज अपने भाषण में कहा कि यह सार्वजनिक हित में राज्यों के साथ मिलकर काम करने का एक अच्छा उदाहरण है."

Dec 17, 2024 14:40 (IST)

एक राष्ट्र एक चुनाव पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कही ये बात

एक राष्ट्र एक चुनाव पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा, "लगातार चुनाव कराने से बहुत खर्च होता है और विकास और प्रगति धीमी हो जाती है. एक राष्ट्र एक चुनाव से काम की गति और वित्त के बीच संतुलन बनेगा. यह विधेयक पारित होना चाहिए. कांग्रेस हर अच्छी पहल का विरोध करती है. यही उनका एकमात्र एजेंडा है."

Advertisement
Dec 17, 2024 13:45 (IST)

जयपुर में पीएम मोदी ने कहा लोगों को बीजेपी के काम पर भरोसा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में कहा, "आज बीजेपी को जनता का इतना बड़ा समर्थन मिल रहा है. लोकसभा में देश ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है. ऐसा पिछले 60 साल में कभी नहीं हुआ. 60 साल बाद देश की जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार चुनी. कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई. अगर चुनाव नतीजों के लिहाज से देखें तो हमें लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. वहां भी भाजपा ने पहले से ज्यादा सीटें जीती हैं. इससे पहले हरियाणा में भी भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई. हरियाणा में भी हमने पहले से ज्यादा सीटें जीती हैं. हाल ही में राजस्थान में हुए उपचुनावों में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया. यह दिखाता है कि भाजपा के काम और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर लोगों का भरोसा है."

Dec 17, 2024 12:32 (IST)

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री से रेड अर्थ माइनिंग मामले में ईडी ने की पूछताछ

चेन्नई में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के पोनमुडी से ईडी रेड अर्थ माइनिंग मामले पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने के पोनमुडी, उनके बेटे और पूर्व सांसद पी गौतम सिगमानी और उनके सहयोगियों की 14 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की हैं. रेड माइनिंग अर्थ मामले को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने केस दर्ज किया था और इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. बता दें कि 2007 से 2010 तक पोनमुडी तमिलनाडु के माइनिंग मंत्री थे. जांच में पता चला कि पोनमुडी ने अपने बेटे और परिवार के लोगों को अवैध तरीके से रेड माइनिंग के 5 लाइसेंस दिए थे. 

Advertisement
Dec 17, 2024 12:02 (IST)

जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ यानी  राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैं. वह जयपुर में इस मौके पर रोड शो कर रहे हैं और इस दौरान उनका फूलों के साथ स्वागत किया गया. पीएम मोदी के साथ सीएम भजनलाल शर्मा भी यहां मौजूद रहे.

Dec 17, 2024 11:31 (IST)

उत्तराखंड के पूर्व सीएम के करीबी राजीव जैन के घर ईडी की छापेमारी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जानें वाले राजीव जैन के घर मंगलवार को ईडी ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजे से ईडी राजीव जैन के देहरादून के घर पर छापेमारी कर रही है. हरीश रावत के करीबी राजीव जैन, रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं. देहरादून में सुबह से ED की टीम पटेलनगर थाना इलाके के चमन विहार इलाके में  छापेमारी कर रही है.

Advertisement
Dec 17, 2024 11:07 (IST)

दिल्ली के सरस्वती विहार के क्रीसेंट स्कूल में बम की धमकी की मिली कॉल

दिल्ली के सरस्वती विहार में स्थित क्रीसेंट पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह बम की कॉल मिली थी. इसके बाद पुलिस द्वारा स्कूल के परिसर की जांच की गई और इसे हॉक्स कॉल घोषित किया गया.

Dec 17, 2024 10:33 (IST)

यमुना एक्सप्रेस वे पर दो गाड़ियों की टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत,1 घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में चार की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसको भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Dec 17, 2024 09:59 (IST)

कार ने 55 वर्षीय व्यक्ति और उसके 7 साल के पोते को मारी टक्कर

दिल्ली के आदर्श नगर में एक 17 वर्षीय किशोर द्वारा चलाई जा रही कार ने 55 वर्षीय व्यक्ति और उसके सात वर्षीय पोते को और अन्य पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गए. इस मामले में धारा 281/125A BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान, अपराधी वाहन के चालक को पकड़ लिया गया है और वाहन के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. दिल्ली पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है. 

Dec 17, 2024 09:41 (IST)

तमिलनाडु में भारी बारिश से अस्तव्यस्त हो रहा जनजीवन

तमिलनाडु के थूथुकु़डी जिले में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. 

Dec 17, 2024 07:08 (IST)

गाजियाबाद में शीतलहर और कोहरा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शीतलहर और कोहरा जारी है. शहर में हल्का कोहरा देखा गया है

Dec 17, 2024 06:49 (IST)

दिल्ली में छाया कोहरा

दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है. IMD के अनुसार न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. 

Dec 17, 2024 05:53 (IST)

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे उत्तरी राज्य सोमवार को शीतलहर की चपेट में रहे. जम्मू कश्मीर में जहां तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया, वहीं पूर्वी राज्य ओडिशा के कुछ हिस्सों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

Dec 17, 2024 05:52 (IST)

गुरुग्राम रेस्तरां पर हमला

हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना चौक के निकट पुराने जेल परिसर में स्थित एक रेस्तरां पर करीब दो दर्जन लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. समूह ने कथित तौर पर रेस्तरां संचालक सहित तीन लोगों पर हमला किया और वहां खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की.

Dec 17, 2024 05:33 (IST)

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में ज्ञानवापी परिसर मामले में वाराणसी की निचली अदालत में चल रहे सभी 15 मुकदमों को हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू पक्ष की याचिका पर नोटिस जारी कर 2 हफ्तों में मुस्लिम पक्ष से जवाब मांगा था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Sandeep Dixit ने Arvind Kejriwal पर साधा निशाना, सुनिए क्या कहा?