ED ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO मोहिंदर सिंह को 5 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. मोहिंदर सिंह के करीबी चंडीगढ़ के रहने वाले अमरजीत को भी समन किया. लोटस 300 प्रोजेक्ट्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ होगी. दोनों को लखनऊ स्थित ED दफ्तर मे पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ. जिसमें 65फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए. वहीं, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायली सेना लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर तेजी से कार्रवाई कर रही है.
Today Big News Live Updates:
भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
ED ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO मोहिंदर सिंह को 5 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. मोहिंदर सिंह के करीबी चंडीगढ़ के रहने वाले अमरजीत को भी समन किया. लोटस 300 प्रोजेक्ट्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ होगी. दोनों को लखनऊ स्थित ED दफ्तर मे पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है.
बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत 12 अक्तूबर तक बढ़ाई गई
सितंबर में सकल जीएसटी संग्रह 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ: सरकारी आंकड़े
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 65.5 फीसदी वोटिंग.
श्रीलंका में अब तक के सबसे छोटे मंत्रिमंडल की पहली बैठक, सिर्फ तीन मंत्री हुए शामिल
श्रीलंका में नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद देश के अब तक के सबसे छोटे मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई, जिसमें सिर्फ तीन मंत्री शामिल हुए. नए मंत्रिमंडल के प्रवक्ता विजिथा हेराथ ने बताया कि सोमवार को हुई इस बैठक में नवनियुक्त राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और प्रधानमंत्री डॉ. हरिणी अमरसुरिया के अलावा वह शामिल हुए. हेराथ के पास कई मंत्रालयों का प्रभार है. राष्ट्रपति दिसानायके ने पिछले सप्ताह संसद भंग करने से पहले स्वयं सहित चार सदस्यों का मंत्रिमंडल गठित किया था. श्रीलंका की संसद के 225 सदस्यों को चुनने के लिए 14 नवंबर को संसदीय चुनाव होंगे. देश के संविधान अनुसार, मंत्रिमंडल में अधिकतम 25 मंत्री हो सकते हैं.
झांसी : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 से ज्यादा लोग जख्मी
उत्तर प्रदेश के झांसी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 6 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सपा नेता आजम खान की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा. सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को यूपी सरकार के हलफनामे में जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है. आजम खान ने अपने खिलाफ चल रहे केसों के ट्रायल को यूपी से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा था.
अरविंद केजरीवाल 6 अक्टूबर को दिल्ली में एक बार फिर करेंगे 'जनता की अदालत'. यह छत्रसाल स्टेडियम में होगा. इससे पहले 22 सितंबर को जंतर मंतर पर जनता को संबोधित किया था.
बिहार के भागलपुर में बम ब्लास्ट
बिहार के भागलपुर में मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास शाहजंगी मैदान समीप अचानक बम ब्लास्ट हुआ है, जिसमें वहां खेल रहे 7 बच्चे इसकी चपेट में आ गए. खेल के दौरान हुए ब्लास्ट में 3 बच्चे ज्यादा झुलस गए हैं.
शॉल में लग गई थी आग
केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान एक बड़े हादसे का शिकार होने से आज बाल-बाल बच गए. पलक्कड़ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे, इस दौरान उनके शॉल में आग लग गई. गनीमत ये रही कि समय रहते उनके शॉल में लगी आग को बगल में खड़े एक शख्स ने देख लिया. वह सुरक्षित हैं.
राम रहीम को पैरोल खिलाफ कांग्रेस ने चुनावआयोग को लिखा पत्र
हरियाणा कांग्रेस ने राम रहीम को पैरोल दिए जाने के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि हरियाणा में मतदान से पहले राम रहीम को पैरोल ना दी जाए, क्योंकि राम रहीम हरियाणा में मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है. इसलिए हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो मैच की श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की.
उत्तर प्रदेश में टला एक और रेल हादसा!
उत्तर प्रदेश में केरला एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची है. रेल प्रशासन की गलती के चलते ट्रेन को ललितपुर के पास टूटी पटरी पर दौड़ा दिया गया. ट्रैक पर काम कर रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई. लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी पटरी से आगे निकल गए थे.
बिहार में बाढ़, एक्शन में CM नीतीश
बिहार के CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. CM नीतीश के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहें. CM नीतीश ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य को युद्धस्तर पर चलाए जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.
दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के गाड़ी पर हमला
हरियाणा के जींद जिले के उचाना विधानसभा में बीती रात चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर की गाड़ी पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. युवकों ने हंगामा करते हुए गाड़ी पर पत्थर फैंका और ध्यान भटकाने के लिए धूल मिट्टी उड़ाई. घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दुष्यंत चौटाला और पुलिस के बीच जमकर बहस भी हुई. कई घंटे तक यहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
ग्रामीणों ने भेड़िए को पीट-पीटकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ग्रामीणों ने भेड़िए को पीट-पीटकर मार डाला. यूपी के बहराइच में कुछ महीनों से भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा था.
अभिनेता गोविंदा को लगी गोली
अभिनेता गोविंदा को अपने घर में खुद की पिस्तौल से गोली लगने से घायल हो गए. गोली लगने के बाद गोविंद को अस्पताल में ले जाया गया. उनके पैर से गोली निकाली गई और खतरे से बाहर हैं.
बिहार में बाढ़, पीड़ितों की मदद के लिए मैदान में उतरे पप्पू यादव
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी
1 अक्टूबर 2024 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. जिसके तहत दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है.
बिहार में बाढ़ से कोहराम
बिहार के दरभंगा जिले में कोसी नदी और सीतामढ़ी में बागमती नदी सहित चार जिलों में सात स्थानों पर नदियों के तटबंध टूटने से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई. शनिवार और रविवार को बीरपुर और वाल्मीकिनगर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य भागों में बाढ़ की चेतावनी जारी की थी. हालांकि, गंडक और कोसी नदियों पर वाल्मीकिनगर और वीरपुर में बने बैराज से सोमवार की सुबह अपेक्षाकृत कम पानी छोड़ा गया. उत्तर बिहारल में बाढ़ से कोहराम मचा हुआ है.
रजनीकांत देर रात चेन्नई के अस्पताल में भर्ती
सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने कहा कि हृदय संबंधी समस्याओं को लेकर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
दिल्ली में बीजेपी नेता के गाड़ी पर फायरिंग
दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता रमनजोत सिंह की गाड़ी पर फायरिंग हुई है. गैंगस्टर गोगी मान के नाम की पर्ची भी फेंकी गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.