1 month ago

दूसरी ओर, आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया, जिसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई. फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को 2024-25 की आर्थिक सर्वे पेश किया. वहीं, शनिवार एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने देर शाम आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, अभी सेना की तरफ से आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है. नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव करमाड़ा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. महाराष्ट्र के चेम्बूर के सुमन नगर में मेट्रो निर्माण के दौरान एक लोहे का खंभा सोसायटी की सुरक्षा दीवार पर गिर गया. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ और दूसरे इलाकों में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामले बढ़कर 130 हो गए हैं. इनमें से 20 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. 130 मरीजों में पुणे नगर निगम के 25 मरीज हैं. निगम में जोड़े गए गांवों से 74 मरीज हैं. अब तक इस बीमारी से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में GB सिंड्रोम के कारण पुणे में 56 साल की महिला और सोलापुर में 40 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

LIVE UPDATES: 

Jan 31, 2025 23:42 (IST)

ओडिशा में RSS प्रमुख को काला झंडा दिखाने पर NSUI के 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के भुवनेश्वर दौरे के दौरान प्रदर्शन करने और उन्हें काले झंडे दिखाने के आरोप में ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’(एनएसयूआई) के आठ कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटनास्थल से जिन युवकों को पकड़ा था उनकी उम्र 19 से 24 साल के बीच है। उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Jan 31, 2025 23:41 (IST)

महाराष्ट्र में अब हर नाविक को रखना होगा QR कोड वाला आधार कार्ड

महाराष्ट्र में समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए राज्य मत्स्य विभाग ने शुक्रवार को निर्देश जारी किया है. विभाग ने राज्य के सभी बंदरगाहों पर मछली पकड़ने जाने वाले प्रत्येक नाविक के लिए क्यूआर कोड वाला आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य कर दिया है. मत्स्य विभाग के आयुक्त किशोर तावड़े के निर्देश तब आए, जब मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने दक्षिण मुंबई स्थित ससून डॉक का दौरा किया और वहां देखा कि ज्यादातर नाविकों के पास आधार कार्ड नहीं थे.

समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने जाने वाले प्रत्येक नाविक को क्यूआर कोड वाला आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य है। साथ ही, भारतीय व्यापारिक नौवहन अधिनियम, 1958 की धारा 435 (एच) और महाराष्ट्र समुद्री मत्स्य विनियमन अधिनियम, 1981 (संशोधित 2021) की धारा 6 (4) के प्रावधानों के अनुसार, देश में मछली पकड़ने वाले जहाज की पंजीकरण नंबर स्थायी रूप से लिखना भी अनिवार्य है.

Jan 31, 2025 21:22 (IST)

230 करोड़ के फर्जी चीनी लोन ऐप घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

लोन देने और फिर लोगों को ब्‍लैकमेलिंग के जाल में फंसाने वाले फर्जी चीनी लोन ऐप घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी सफलता मिली है. ईडी ने 230 करोड़ रुपये के इस घोटाले में चार मुख्‍य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय के कोच्चि जोनल ऑफिस ने गिरफ्तार किया. यह चारों आरोपी विभिन्‍न कंपनियों के निदेशक हैं. ईडी ने इन चारों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. 

Jan 31, 2025 20:11 (IST)

WBSSC भर्ती घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता में 163.66 करोड़ की संपत्ति जब्त

पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) के ग्रुप 'C' और 'D' पदों की भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. कोलकाता जोनल ऑफिस ने 22 जनवरी 2025 को इस मामले में प्रसन्न कुमार रॉय, चंदन मंडल और 18 अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चार्जशीट पेश कर दी है. इस शिकायत पर कोलकाता की विशेष अदालत (PMLA) ने संज्ञान ले लिया है.

Jan 31, 2025 19:40 (IST)

मुंबई पुलिस की कार्रवाई, पकड़े गए 4 अवैध बांग्लादेशी

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की बढ़ती संख्या को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में अवैध बांग्लादेशियों के विरुद्ध महाराष्ट्र पुलिस ने मुहिम चलाई है. इस मुहिम में आए दिन अवैध बांग्लादेशी पकड़े जा रहे है. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत स्थानीय पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. इसी कड़ी में मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नालासोपारा यूनिट की टीम द्वारा वर्ष 2024 में 29 अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की गई थी, इसमें में 12 महिला और 17 पुरुष शामिल थे.

Jan 31, 2025 18:55 (IST)

PM मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख की घोषणा जल्द: MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान PM मोदी के अमेरिका दौरे, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में भारतीयों की हालत, ईरान में लापता हुए 3 भारतीयों समेत पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिकी एजेंसी से बातचीत जारी है. उसे जल्द भारत लाया जाएगा. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी को तहव्वुर राणा की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। भारत लंबे समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.

जायसवाल ने बताया कि PM मोदी की अमेरिका यात्रा पर के लिए तारीख तय करने पर काम चल रहा है. सही समय पर इसकी घोषणा की जाएगी.

Advertisement
Jan 31, 2025 18:37 (IST)

इमरान खान की पार्टी ने वार्ता बहाल करने की सरकार की पेशकश ठुकराई

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख ने सरकार के साथ रुकी हुई बातचीत संसदीय समिति के माध्यम से फिर से शुरू करने संबंधी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पेशकश को खारिज कर दिया. जियो न्यूज के अनुसार, शहबाज ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक को संबोधित किया और कहा कि सरकार इमरान खान की पार्टी के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए एक संसदीय समिति गठित करने को तैयार है. इमरान द्वारा गठित पार्टी ने 9 मई 2023 और 26 नवंबर 2024 की घटनाओं की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन न करने पर बातचीत बंद कर दी है.

Jan 31, 2025 18:29 (IST)

सेना ने पुंछ में LoC के रास्ते घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, लश्कर के 2 आतंकी मारे 

सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते घुसपैठ करने की एक कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी हथियारों के साथ सीमा पार करने का प्रयास कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में हुई और दोपहर बाद व्यापक तलाशी अभियान जारी था.

Advertisement
Jan 31, 2025 18:13 (IST)

'बेचारी' बयान पर घिरीं सोनिया गांधी के बचाव में उतरी प्रियंका वाड्रा

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी का बचाव करते हुए कहा, "मेरी मां 78 वर्षीय महिला हैं, उन्होंने बस इतना कहा कि राष्ट्रपति जी इतना लंबा भाषण पढ़कर थक गए होंगी, बेचारी. मुझे लगता है कि वह उनके (राष्ट्रपति) प्रति अत्यंत सम्मान रखती हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया ने इस तरह की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. वे दोनों सम्मानित लोग हैं, वे हमसे उम्र में बड़े हैं. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि उनका कोई अपमान करने का इरादा नहीं है." 

Jan 31, 2025 17:51 (IST)

AAP के किन विधायकों ने छोड़ी पार्टी

आम आदमी पार्टी के 7 मौजूदा विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इनमें महरौली, त्रिलोकपुरी, जनकपुरी, बिजवासन, पालम, आदर्श नगर, कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट शामिल हैं. महरौली से 2 बार के पार्टी विधायक नरेश यादव ने पहले पार्टी से इस्तीफा दिया. इस्तीफे की वजह पार्टी में फैले भ्रष्टाचार को बताया गया है. इसके कुछ देर बाद त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून का नाम शामिल है. 

Advertisement
Jan 31, 2025 17:34 (IST)

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को तगड़ा झटका, 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को तगड़ा झटका लगा है. आज एक साथ 7 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. रोहित कुमार और राजेश ऋषि ने पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है. ये सभी चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे.

Jan 31, 2025 17:24 (IST)

BJP ने 2024 के लोकसभा चुनाव में खर्च किए 1,737.68 करोड़ रुपये 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 1,737.68 करोड़ रुपये खर्च किए. BJP की ओर से निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत व्यय रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल राशि में से 884.45 करोड़ रुपये सामान्य पार्टी प्रचार पर खर्च किए गए, जबकि 853.23 करोड़ रुपये उम्मीदवार संबंधी खर्चों के लिए आवंटित किए गए. लगभग 611.50 करोड़ रुपये मीडिया विज्ञापनों पर खर्च किए गए, जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन, बल्क एसएमएस अभियान और केबल, वेबसाइट तथा टीवी चैनलों पर प्रचार सामग्री शामिल थी. पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और झंडों पर 55.75 करोड़ रुपये खर्च किए.

इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक बैठक, जुलूस और जनसभाओं पर भाजपा का खर्च 19.84 करोड़ रुपये का रहा. इनमें मंच, ऑडियो सेटअप, बैरिकेड्स और वाहनों की व्यवस्था शामिल है. अभियान से संबंधित यात्रा व्यय में पार्टी के बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खर्च किया गया.

Advertisement
Jan 31, 2025 17:16 (IST)

गाजा सीजफायर: रविवार को 3 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा हमास

हमास ने तीन पुरुष बंधकों के नाम सार्वजनिक किए हैं जिन्हें वो गाजा युद्धविराम समझौते के तहत रविवार को रिहा करेगा. इनकी रिहाई के बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों के एक और ग्रुप को रिहा करेगा. 19 जनवरी को युद्ध विराम लागू होने के बाद से यह कैदियों के बदले बंधकों की चौथी ऐसी अदला-बदली होगी. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 54 वर्षीय फ्रांसीसी इजरायली ओफर काल्डेरोन को 7 अक्टूबर हमले के दौरान नीर ओज की इजरायली बस्ती से उनके दो बच्चों के साथ बंदी बना लिया गया था। बच्चों को नवंबर 2023 में रिहा कर दिया गया.

Jan 31, 2025 17:04 (IST)

हरियाणा के CM नायब सिंह ने वजीराबाद में किया यमुना घाट का दौरा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को दिल्ली के वजीराबाद में यमुना घाट का दौरा किया. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा, 'मुझे यहां इसलिए आना पड़ा, क्योंकि यहां के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी नाकामियों को छुपाते हुए पिछले 10 वर्षों में लोगों का वोट तो लिया, लेकिन जनता की सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया. केजरीवाल ने दिल्ली को लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया.' सीएम नायब सिंह सैनी अपने साथ पल्ला घाट का पानी भी बोतल में भरकर लाए.

Jan 31, 2025 16:54 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर सोनिया गांधी की टिप्पणी अनुचित- PM मोदी

PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बयान को अनुचित करार दिया है. PM ने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया है. संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सेशन को संबोधित किया था. राष्ट्रपति के अभिभाषण को राहुल गांधी ने बोरिंग बताया, जबकि सोनिया गांधी ने उन्हें बेचारी कह दिया था. मोदी ने कहा कि शादी परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया है. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को पुअर लेडी कहा है. एक आदिवासी बेटी का बोलना उन्हें अच्छा नहीं लगता.

Jan 31, 2025 16:50 (IST)

दिल्ली की महरौली से AAP विधायक नरेश यादव ने दिया पार्टी से इस्तीफा 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. इससे पहले AAP को झटका लगा है. महरौली सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने इस्तीफा दे दिया है.

Jan 31, 2025 16:42 (IST)

हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों पर आधारित फिल्म ‘2020 दिल्ली’ के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए दायर छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम और अन्य की याचिकाओं पर शुक्रवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. जस्टिस सचिन दत्ता ने कहा कि वह याचिकाओं पर विचार करेंगे और उपयुक्त निर्णय देंगे. अदालत ने मामले में याचिकाकर्ताओं, केंद्र, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी), फिल्म के निर्माता और निर्देशक तथा निर्वाचन आयोग के वकीलों का पक्ष सुना.

सुनवाई के दौरान निर्माताओं के वकील ने कहा कि उन्होंने फिल्म प्रमाणन के लिए सीबीएफसी के पास आवेदन किया है और फिल्म को आम लोगों के लिए तब तक प्रदर्शित नहीं किया जाएगा जब तक कि प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता.

Jan 31, 2025 16:29 (IST)

यूपी के गाजीपुर में महाकुंभ से वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 6 की मौत

यूपी के गाजीपुर में महाकुंभ से वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और ट्रेलर की टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 घायल हुए हैं. मरने वालों में 2 पुरुष, 2 महिला और बच्चे शामिल हैं. ये घटना वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर गाजीपुर के कुसुम्हीकला के पास हुई है. घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया जा रहा है. 

Jan 31, 2025 16:22 (IST)

विपक्षी सांसदों का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- द्रौपदी मुर्मू को बेचारी कहने पर राष्ट्रपति भवन

संसद के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हुई. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सेशन को संबोधित किया. राष्ट्रपति का अभिभाषण 59 मिनट तक चला. उनके इस अभिभाषण पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर विवाद हो गया. सोनिया गांधी ने द्रौपदी मुर्मू का के लिए बेचारी शब्द इस्तेमाल किया. जबकि राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया. राष्ट्रपति भवन के प्रेस सेक्रेटरी ने कहा- "विपक्षी सांसदों का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए." BJP ने सोनिया और राहुल गांधी के बयान को आदिवासी समाज का अपमान बताया है.

Jan 31, 2025 16:16 (IST)

अब दिल्ली को भी डबल इंजन की सरकार चाहिए-PM 

मोदी ने कहा, "दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए. आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर AAP-दा वालों ने कब्जा कर लिया. आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें."

Jan 31, 2025 16:11 (IST)

5 फरवरी आएगी, आप-दा जाएगी... दिल्ली की द्वारका रैली में बोले PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में बीजेपी की जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री ने कहा, "दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं. दिल्ली ने ठान लिया है कि AAP-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. 5 फरवरी आएगी, आप-दा जाएगी."

Jan 31, 2025 15:35 (IST)

संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण विकसित भारत के निर्माण की गूंजती रूपरेखा- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को विकसित भारत के निर्माण की दिशा में देश के पथ की एक गूंजती रूपरेखा बताया है. PM मोदी ने X पर पोस्ट किया, "संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति जी का आज का संबोधन एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में हमारे देश के पथ की एक गूंजती रूपरेखा थी. उन्होंने सभी क्षेत्रों में पहलों पर प्रकाश डाला और सर्वांगीण और भविष्य के विकास के महत्व को रेखांकित किया."

PM मोदी ने कहा, "उनके संबोधन में एक ऐसे भारत का दृष्टिकोण समाहित था, जहां युवाओं को फलने-फूलने के सर्वोत्तम अवसर मिले. संबोधन में एकता और दृढ़ संकल्प की भावना के साथ हमारे द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरक रोडमैप भी शामिल थे."

Jan 31, 2025 15:30 (IST)

महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम के 130 मरीज, 2 लोगों की गई जान, 20 वेंटिलेटर पर

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ और दूसरे इलाकों में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामले बढ़कर 130 हो गए हैं. इनमें से 20 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. 130 मरीजों में पुणे नगर निगम के 25 मरीज हैं. निगम में जोड़े गए गांवों से 74 मरीज हैं. अब तक इस बीमारी से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में GB सिंड्रोम के कारण पुणे में 56 साल की महिला और सोलापुर में 40 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Jan 31, 2025 14:50 (IST)

सोनिया गांधी की टिप्पणी पर क्या बोले बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिए गए बयान पर कहा, "यह देश को शर्मसार करने वाला बयान है. संवैधानिक प्रक्रिया होती है कि राष्ट्रपति दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं और उसमें सरकार की नीतियों की रूपरेखा होती है. जब इस पर चर्चा होगी, तब उन्हें आलोचना करने का अवसर मिलेगा. लेकिन आज के बयान के बाद ये दोनों लोग सांसद होने के लायक नहीं हैं. पहला बुनियादी नियम यह है कि राष्ट्रपति, न्यायाधीश पर टिप्पणी नहीं करते, लेकिन आज एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति पर ऐसी टिप्पणी की गई..."

Jan 31, 2025 14:33 (IST)

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी के बयान ने पकड़ा तूल

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने ऐसी टिप्पणी की है, जो कि अब तूल पकड़ती दिखाई दे रही है.  संसद परिसर में पत्रकारों के सवाल पूछने पर सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को Poor Lady (बेचारी महिला) कह डाला. सीनियर कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी को बीजेपी ने अपमानजनक करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी" को लेकर गांधी परिवार पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस की सामंती मानसिकता इस बात को पचा नहीं पा रही है कि एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बन गई है.

Jan 31, 2025 13:41 (IST)

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वे पेश किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वे 2024-25 पेश कर दिया है.  समीक्षा चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के आकलन के साथ देश के समक्ष चुनौतियों को बयां करती है. आर्थिक समीक्षा एक वार्षिक दस्तावेज है जिसे सरकार केंद्रीय बजट से पहले अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए पेश करती है. यह सुधारों और विकास का खाका भी प्रदान करती है. इस बार आर्थिक सर्वेक्षण में 6.3 से 6.8 तक की ग्रोथ का अनुमान जताया गया है.

Jan 31, 2025 13:38 (IST)

दिल्ली में जहरीले पानी पर सियासत गरमाई

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को ये खुशखबरी देना चाहता हूं कि आपका संघर्ष रंग लाया है. 15 जनवरी को ये 3.2 PPM था, उसके बाद उन्होंने शरारती तरीके से इसे 7 PPM कर दिया. जब मैंने और दिल्ली के लोगों ने शोर मचाया तो ये 7 से घटकर 2.1 PPM हो गया... अगर हमने शोर न मचाया होता, संघर्ष न किया होता तो आज दिल्ली के 1 करोड़ लोगों को पानी नहीं मिलता... ये दिल्ली को बदनाम करने की साजिश थी."

Jan 31, 2025 12:16 (IST)

वाराणसी में नाव पलटी

वाराणसी के मानमंदिर घाट के उस पार गंगा के बीच नाव पलट गई. इस नाव में 30 से 40 लोग सवार थे. हालांकि राहत की बात ये है कि सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. 

Jan 31, 2025 12:12 (IST)

लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत के लिए जयपुर पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक आज स्पेशल फ्लाइट के जरिए आज जयपुर पहुंचे हैं. जहां वो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करते नजर आएंगे.

Jan 31, 2025 11:59 (IST)

दिल्ली में खुलेआम पैसे और सामान बांटा जा रहा है...; अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "... दिल्ली में खुलेआम पैसे और सामान बांटा जा रहा है... चुनाव आयोग चुप है... अगर चुनाव आयोग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और भाजपा के खिलाफ एक्शन लेने की हिम्मत नहीं दिखाई तो सारी दुनिया में भारतीय जनतंत्र बदनाम हो जाएगा... दिल्ली की जनता को साफ पानी पिलाने और भारतीय जनतंत्र को बचाने के लिए मुझे जो भी असंवैधानिक सज़ा सुनाई जाएगी मैं उसका स्वागत करता हूं. हम चुनाव आयोग को चिट्ठी देने जा रहे हैं..."

Jan 31, 2025 11:53 (IST)

सैफ अली खान हमला मामला: आरोपी का फेस रिकॉग्निशन टेस्ट पॉजिटिव

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए मामले में कई दिनों से लोग पकड़े गए आरोपी को लेकर शक जता रहे थे. कई लोगों का कहना था कि जिस शख्स को पकड़ा गया है, उसकी शक्ल सीसीटीवी फुटेज वाले आरोपी से मेल नहीं खा रही है. लेकिन अब इस मामले का सच भी सामने आ गया है. आरोपी शरीफुल इस्लाम का फेस रेकग्निशन टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसी के साथ इस बात की पूरी तरह पुष्टि हो गई है कि सीसीटीवी में दिख रहा आरोपी शरीफुल इस्लाम ही है.

Jan 31, 2025 11:26 (IST)

मेरी सरकार देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास में विश्वास करती है...; बजट से पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण

संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "वह दिन दूर नहीं जब भारत में निर्मित गगनयान में एक भारतीय नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा. कुछ दिन पहले स्पेस डॉकिंग में सफलता ने भारत के अपने स्पेस स्टेशन का मार्ग और आसान कर दिया है." "मेरी सरकार देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास में विश्वास करती है...सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना है..."

Jan 31, 2025 11:21 (IST)

राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें

  1. सरकार की स्वामित्व योजना का जिक्र. 2 करोड़ 25 लाख स्वामित्व कार्ड जारी किए. 70 लाख स्वामित्व कार्ड पिछले 6 महीने में जारी
  2. पीएम किसान सम्मान निधि का भी उल्लेख. करोड़ों किसानों को पिछले महीने में 41 हजार करोड़ रुपये का भुगतान
  3. जनजातीय समाज के 5 करोड़ लोगों के लिए अभियान. 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  4. आयुष्मान योजनाः इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला. 
  5. छोटे उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया किया
  6. युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर विशेष फोकस. मेधावी छात्रों के लिए विशेष योजना. 1 करोड़ कंपनियों को इंटर्नशिप की अवसर मिलेगा. पेपरलीक की घटना रोकने के लिए नया कानून.

Jan 31, 2025 11:19 (IST)

संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, "मेरी सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया है."  "आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है."

Jan 31, 2025 10:53 (IST)

उत्तरकाशी में आया भूकंप

उत्तरकाशी में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप सुबह 9:28 पर आया. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 2.7 रिक्टर पर रही. भूकंप का केंद्र बाडाहाट  रेंज नाल्ड के जंगल मे रहा.

Jan 31, 2025 10:43 (IST)

लोगों की भागीदारी से हम ट्रांस्फॉर्मेशन देख सकते हैं...; बजट सत्र से पहले पीएम मोदी

बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रिफॉर्म, परफ़ॉर्म और ट्रांस्फॉर्म. जब विकास की तेज गति हासिल करनी होती है, तो सबसे ज्यादा जोर रिफॉर्म पर होता है. राज्य और केंद्र सरकारों को मिलकर परफ़ॉर्म करना होता है और लोगों की भागीदारी से हम ट्रांस्फॉर्मेशन देख सकते हैं."

Jan 31, 2025 10:41 (IST)

केजरीवाल के घर पर आप नेताओं की बैठक

अरविंद केजरीवाल के घर पर इस वक्त आप नेताओं की बैठक हो रही है. आप नेताओं की ये बैठक चुनाव आयोग को जवाब देने को लेकर की जा रही है. इस बैठक में आप के ज्यादातर बड़े नेता शरीक हो रहे हैं.

Jan 31, 2025 10:31 (IST)

संसद के बजट सत्र से पहले क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मोदी ने कहा, "आज बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं. सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं... मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं... मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे."

Jan 31, 2025 09:50 (IST)

तमिलनाडु के सेलम जिले के ओमलूर में हाईवे पर ट्रक में रखा सिलेंडर फटा, तस्वीरें CCTV में कैद

सेलम जिले के ओमलूर के पास चिन्नप्पमपट्टी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सड़क निर्माण के दौरान ट्रक में रखे एक सिलेंडर में अचानक आग लगी और सिलेंडर फट गया, लेकिन सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. चिन्नप्पमपट्टी में चार लेन हाईवे का निर्माण चल रहा है, जिसमें सड़क पर सफेद रेखाएं खींचने के लिए सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था. कल शाम, जब सेक्कुमेडु इलाके में यह काम चल रहा था, तभी एक सिलेंडर में आग लग गई.

Jan 31, 2025 09:29 (IST)

केजरीवाल, CM आतिशी और भगवंत मान आज चुनाव आयोग से मिलने जाएंगे

आम आदमी पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज ECI द्वारा उन्हें जारी किए गए नोटिस को लेकर चुनाव आयोग से मिलने जाएंगे.

Jan 31, 2025 08:59 (IST)

वाशिंगटन डीसी प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी ने दुख जताया

वाशिंगटन डीसी प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि वाशिंगटन डीसी में हुई दुखद टक्कर में लोगों की जान जाने से हम बहुत दुखी हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं. हम अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.

Jan 31, 2025 08:42 (IST)

कर्नाटक लोकायुक्त ने सात अलग-अलग मामलों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की

कर्नाटक लोकायुक्त ने सात अलग-अलग मामलों में बेंगलुरु, बेलगावी, चित्रदुर्ग, रायचूर और बागलकोट में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.

Jan 31, 2025 06:31 (IST)

प्रयागराज : सोशल मीडिया पर वायरल खबर का DM ने किया खंडन

प्रयागराज के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह खबर पूरी तरह से निराधार है. डायवर्जन स्कीम सिर्फ मौनी अमावस्या के दिन के लिए लागू की गई थी. अब लगभग सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं और डायवर्जन स्कीम को पुलिस हटा रही है. हमने पुलिस को बैरिकेडिंग हटाने के निर्देश दिए हैं. 31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को किसी भी वाहन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. सिर्फ 2 और 3 फरवरी को वसंत पंचमी के स्नान पर डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी. मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की एक बहुत ही अलग प्रक्रिया है. मेला अधिकारी और DIG सभी को इसकी जानकारी देंगे. कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

Jan 31, 2025 05:49 (IST)

बिहार: सामूहिक दुष्कर्म केस में सभी आरोपी गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को धर दबोचा है. नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि खरीक थानांतर्गत 12 वर्षीय लड़की के साथ से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सूरज कुमार, गुलशन कुमार और पवन यादव को घटना के महज कुछ घंटे के अंदर नवगछिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.

Jan 31, 2025 05:41 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच

Featured Video Of The Day
OSCARS Award 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का समापन, अनोरा को मिले 5 ऑस्कर सम्मान