1 month ago
नई दिल्ली:

यूपी में होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात ही. इसके साथ ही उन्होंने निषाद पार्दी के अध्यक्ष संजय निषाद से भी बात की. दोनों नेताओं से इस दौरान उपचुनाव को लेकर सीट देने को लेकर बात की गई. इस दौरान आरएलडी को एक सीट देने पर भी सहमति बन गई है. हालांकि, निषाद पार्टी को सीट देने पर अब भी चर्चा जारी है. 

LIVE UPDATES

Oct 14, 2024 23:11 (IST)

लेबनान पर इजरायली हवाई हमले में 13 की मौत, पांच घायल

लेबनान के सैन्य और चिकित्सा सूत्रों के अनुसार सोमवार को लेबनान के कस्बों और गांवों पर इजरायली हवाई हमलों में 13 लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए.  लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोनों ने लेबनान के आठ कस्बों और गांवों पर 11 हवाई हमले किए और इसके भारी तोपखाने ने लेबनान के 12 कस्बों और गांवों पर गोलाबारी की.

Oct 14, 2024 22:36 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोधी योजना का पहला चरण लागू

दिल्ली-एनसीआर के लिए केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण समिति ने सोमवार को क्षेत्र की राज्य सरकारों को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के पहले चरण को लागू करने का निर्देश दिया, क्योंकि राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘खराब’ श्रेणी में रही. शीतकालीन-विशिष्ट प्रदूषण रोधी उपायों में शामिल जीआरएपी का पहला चरण निर्माण स्थलों पर धूल शमन, उचित अपशिष्ट प्रबंधन और नियमित तौर पर सड़कों की सफाई के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रित करने पर केंद्रित है.

Oct 14, 2024 22:35 (IST)

भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया

भारत ने नई दिल्ली में कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त समेत छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. इससे पहले भारत द्वारा घोषित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल कनाडा में हत्या के मामले में ओटावा के नए आरोपों के मद्देनजर भारत ने कनाडा में अपने उच्चायुक्त और कुछ अन्य राजनयिकों को "सुरक्षा कारणों से" वापस बुलाने का फैसला किया था. विदेश मंत्रालय ने बताया कि जिन छह राजनयिकों को निष्कासित किया गया है उनमें कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त स्टीवर्ट रोस व्हीलर और उप उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट के अलावा चार फर्स्ट सेक्रेटरी मैरी कैथरिन जॉली, इयान रॉस डेविड, एडम जेम्स चुइपका और पाउला ओर्जुएला शामिल हैं. इन सभी छह कनाडाई राजनयिकों से 19 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ देने के लिए कहा गया है.

Oct 14, 2024 20:24 (IST)

कर्नाटक: रेणुकास्वामी हत्या मामले में कन्नड़ अभिनेता दर्शन की जमानत याचिका खारिज

बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने 33 वर्षीय रेणुकास्वामी की हत्या के संबंध में सोमवार को कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा और उनकी मित्र पवित्रा गौड़ा की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया.

अभिनेता के प्रशंसक रेणुकास्वामी की उसके गृहनगर चित्रदुर्ग से अगवा कर कथित तौर पर दर्शन और उनके गिरोह के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित कर हत्या कर दी गई थी. रेणुकास्वामी ने मामले के मुख्य आरोपी और अभिनेता की मित्र पवित्रा गौड़ा को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजे थे, जिस वजह से दर्शन नाराज हो गया था. ऐसा बताया जाता है कि इस बात से नाराज होकर उकसावे में ही रेणुकास्वामी की हत्या हुई.

Oct 14, 2024 19:35 (IST)

श्रीलंका में भारी बारिश से तीन लोगों की मौत, कोलंबो में स्कूल बंद किए गए

श्रीलंका के 12 जिलों में खराब मौसम के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और भारी बारिश के कारण 1,25,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. श्रीलंका में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में बाढ़ आ गई तथा सोमवार को राजधानी कोलंबो और उपनगरीय क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई. राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके ने प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अतिरिक्त पांच करोड़ रुपए आवंटित करने का निर्देश दिया है. श्रीलंका में आठ अक्टूबर से भारी बारिश हो रही है. पिछले दो दिन में कुछ जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई और तेज हवाएं चलीं.

Oct 14, 2024 19:32 (IST)

16 अक्टूबर को शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए उमर अब्दुल्ला को 16 अक्टूबर को आमंत्रित किया.

Advertisement
Oct 14, 2024 19:19 (IST)

केरल : गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद अभिनेता बाला को मिली जमानत

जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट में गिरफ्तार दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता बाला को एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. कुछ सख्त शर्तों पर उन्हें जमानत दे दी गई. उन्हें विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वह मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं देंगे. उन्हें मीडिया से भी बात करने की अनुमति नहीं होगी. 41 वर्षीय अभिनेता अपनी पत्नी से 2019 में अलग हो गए थे. शादी के कुछ साल बाद ही उनके रिश्ते में खटास आ गई और 2015 से दोनों सार्वजनिक रूप से भी लड़ते रहे हैं. अभिनेता के खिलाफ नवीनतम मामला उनकी पूर्व पत्नी ने गत 12 अक्टूबर को कोच्चि के कदवंतरा थाने में दर्ज कराया था.

Oct 14, 2024 19:15 (IST)

गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक, तीन की मौत, 40 घायल

गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों के टेंट को निशाना बनाकर की गई इजरायली एयर स्ट्राइक में कम से कम तीन फिलिस्तीनी मारे गए. फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार यह हमला सोमवार को डेर अल-बलाह में स्थित विस्थापित लोगों के टेंट पर हुआ. मेडिकल सूत्रों से पता चला है कि इजरायली विमानों ने डेर अल-बलाह में अल-अक्सा शहीद अस्पताल के पास विस्थापित लोगों के टेंट को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए.  

Advertisement
Oct 14, 2024 18:39 (IST)

अभिनेता बाला को मानहानि और क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया गया

फिल्म अभिनेता बाला को उनकी पूर्व पत्नी और उनकी बेटी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले गई. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई. उनके वकील ने बताया कि जमानत देते हुए अदालत ने फैसला सुनाया कि उनके बच्चे का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया मंच पर अपलोड नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें जांच अधिकारी के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया. उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो जमानती मुचलकों पर जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Oct 14, 2024 18:18 (IST)

खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 5.49 प्रतिशत पर

खाने का सामान महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में बढ़कर 5.49 प्रतिशत पर पहुंच गयी. इससे पिछले महीने यह 3.65 प्रतिशत पर थी. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बीते वर्ष के सितंबर माह में 5.02 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई सितंबर महीने में उछलकर 9.24 प्रतिशत हो गयी जो इससे पिछले महीने अगस्त में 5.66 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने में 6.62 प्रतिशत थी.

Advertisement
Oct 14, 2024 18:13 (IST)

जम्मू कश्मीर के एक गांव में भीषण आग लगने से दर्जनों मकान जल कर खाक

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में सोमवार को भीषण आग लगने से तीन दर्जन से अधिक मकान जलकर खाक हो गये. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले मुलवरवान गांव में दोपहर करीब पौने तीन बजे एक घर में रखे भूसे में आग लग गई और यह आग आस-पास के घरों में भी फैल गई, ज्यादातर मकान लकड़ी से बने थे.

Oct 14, 2024 18:00 (IST)

बहराइच में जो हुआ वो सरकार और प्रशासन का फेल्योर : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच में जो हुआ वो सरकार और प्रशासन का फेल्योर है. प्रशासन को देखना चाहिए था कि शोभा यात्रा किस रास्ते से निकल रही है. किस तरह का म्यूजिक बजाया जा रहा है. सिर्फ एक चौकी इंचार्ज को हटाने देने से सब खत्म नहीं होता है. बहराइच ही नहीं बनारस में भी रामलीला के दौरान पुलिस का पर्याप्त इंतजाम नहीं था.

Advertisement
Oct 14, 2024 17:44 (IST)

ग्रीन पार्क से पार्षद सरिता फोगाट ने दोबारा AAP ज्वाइन की

दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क से पार्षद सरिता फोगाट ने दोबारा आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. बीते महीने स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष के चुनाव से पहले सरिता फौगाट ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. 

Oct 14, 2024 17:31 (IST)

राव कोचिंग छात्र मौत मामला : CBI ने कोर्ट में दाखिल की 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

ओल्ड राजिंदर नगर में राव कोचिंग में तीन छात्रों मौत के मामले में CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. CBI ने मामले में परविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह, राव कोचिंग IAS स्टडी सर्कल के CEO अभिषेक गुप्ता और कोचिंग समन्वयक देशपाल सिंह को आरोपी बनाया. आरोपियों पर आपराधिक साजिश और गैर इरादतन हत्या के अपराध के लिए आरोप पत्र दायर किया गया.

Oct 14, 2024 17:11 (IST)

महाराष्ट्र में नौ वर्षीय बच्ची से नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म

महाराष्ट्र के जालना शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने नौ साल की एक लड़की को कथित तौर पर नशीला पदार्थ देकर उससे दुष्कर्म किया तथा उसे सड़क पर अकेला छोड़ दिया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना चंदनझिरा इलाके में रविवार रात करीब 11 बजे की है. लड़की को गंभीर हालत में एक जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में छत्रपति संभाजीनगर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने पत्रकारों को बताया कि लड़की की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक सबूत के मुताबिक, अपराध में एक व्यक्ति के शामिल होने का संदेह है.

Oct 14, 2024 16:35 (IST)

सिद्दीकी मर्डर केस : प्रवीण लोनकर 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार देर शाम उसे पुणे से गिरफ्तार किया था. प्रवीण लोनकर वो है जिसके भाई शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. आरोप है प्रवीण लोनकर ने आरोपियों को पुणे में पनाह दी थी. शुभम लोनकर फिलहाल फरार है.

Oct 14, 2024 16:28 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की." वहीं बाद में दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मैं राजधानी दिल्ली के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं."

Oct 14, 2024 16:26 (IST)

बरेली में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के आलम डांडी गांव निवासी मेवाराम ने बताया कि उसका भतीजा सतीश (20) अपने चचेरे भाई अमन (18) के साथ अपनी बहन प्रीति की ससुराल जा रहा था. मेवाराम के मुताबिक, बाइक सवार सतीश और अमन जैसे ही नवाबगंज क्षेत्र में रानीगंज गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार इको कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Oct 14, 2024 16:26 (IST)

बम की धमकी के बाद एअर इंडिया के मुंबई-न्यूयॉर्क विमान का मार्ग परिवर्तित कर दिल्ली भेजा गया

मुंबई से 239 यात्रियों को लेकर न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान में सोमवार को बम होने की धमकी मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली हवाई अड्डा भेजा गया. पुलिस ने कहा कि मानक सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का पालन करते हुए, गहन निरीक्षण किया गया और विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयार्क का जॉन एफ कैनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाली उड़ान संख्या एआई-119 को विशेष सुरक्षा चेतावनी मिली और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली भेजा गया. इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा दूर करने के लिए कर्मचारी कार्य कर रहे हैं."

Oct 14, 2024 16:25 (IST)

भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना

भारत ने सोमवार को कनाडा के उस डिप्लोमेटिक कम्युनिकेशन को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि इंडियन हाई कमिशनर और अन्य डिप्लोमेट जांज से जुड़े एक मामले में 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' हैं। भारत ने आरोपों को 'बेतुका' करार दिया. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार दोपहर जारी एक बयान में कहा, "हमें कल कनाडा से एक डिप्लोमेटिक कम्युनिकेशन प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक उस देश में जांच से संबंधित मामले में 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' हैं. भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को दृढ़ता से खारिज करती है और इन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा मानती है, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है."

बयान में कहा गया, "चूंकि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कुछ आरोप लगाए थे लेकिन हमारी ओर से कई अनुरोधों के बावजूद, कनाडा सरकार ने भारत सरकार के साथ सबूतों को साझा नहीं किया गया. एक बार फिर से बिना किसी तथ्य के दावे किए गए हैं. इससे कोई संदेह नहीं रह जाता है कि जांच के बहाने राजनीतिक फायदे के लिए भारत को बदनाम करने की एक जानबूझकर अपनाई रणनीति है."

Oct 14, 2024 16:24 (IST)

असम की जेल से भागा कैदी तालाब में मृत मिला

असम की मोरीगांव जिला जेल से फरार हुआ एक विचाराधीन कैदी सोमवार को एक जलाशय में मृत पाया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत कुमार दास ने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल रशीद के रूप में हुई है और उसका शव जिले के लाहौरीघाट पुलिस थाने के अंतर्गत देवगुड़ी गांव में सुंडूबा बील (प्राकृतिक जलाशय) में पाया गया. एसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी का शव जलाशय में मिला है.

Oct 14, 2024 15:44 (IST)

झारखंड के गोड्डा में 14 साल की आदिवासी लड़की से दुष्कर्म

झारखंड के गोड्डा जिले में तीन लोगों ने कथित रूप से 14 साल की एक आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को तीन लोगों ने लड़की को उस समय रोका, जब वह लालमटिया में एक दुर्गा पूजा मेले से अपने घर लौट रही थी. पुलिस के अनुसार, तीनों ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की ने जब घर पहुंचकर आपबीती अपने घर वालों को सुनाई, उसके बाद लड़की की मां ने रविवार को इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया.

Oct 14, 2024 15:34 (IST)

2024 का अर्थशास्त्र का नोबेल का ऐलान हुआ. इस साल डेरोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन, जेम्स रॉबिन्सन को यह पुरस्कार मिलेगा.

Oct 14, 2024 15:02 (IST)

जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को भारत ने बताया बेतुका, दी कड़ी प्रतिक्रिया

भारत ने कनाडा के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें शीर्ष भारतीय राजनयिकों को उनके देश में एक जांच से जोड़ा गया है, इसे "ट्रूडो सरकार का राजनीतिक एजेंडा" कहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल दावा किया था कि आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "भारतीय एजेंट" शामिल थे. इसके बाद से ही भारत-कनाडा के संबंधों में तनाव है. इसी बीच आज एक बयान में, केंद्र सरकार ने कहा कि कनाडा ने भारत के साथ "सबूत का एक टुकड़ा" साझा नहीं किया है और आरोप ट्रूडो सरकार की "वोट बैंक की राजनीति" के इर्द-गिर्द केंद्रित थे.

Oct 14, 2024 14:35 (IST)

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आरोपी प्रवीण लोंकर की 3 बजे किला कोर्ट में पेशी

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में रविवार को पुणे से गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीण लोंकर की आज दोपहर 3 बजे किला कोर्ट में पेशी होगी. 

Oct 14, 2024 14:18 (IST)

ईडी की छापेमारी पर बोले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड में ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. हमारे मुख्य विपक्षी पार्टी की बौखलाहट है जो ईडी की छापेमारी कार्रवाई की जा रही है. 

Oct 14, 2024 14:13 (IST)

भूपेंद्र चौधरी ने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी से की मुलाकात

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी से उपचुनाव को लेकर मुलाकात की. इसके साथ साथ निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद से फोन पर बात की. दोनों नेताओं के साथ उपचुनाव में गठबंधन और सीट देने पर भी चर्चा हुई, आरएलडी को एक सीट पर सहमति बनी है. निषाद पार्दी को एक सीट देने पर अभी भी चर्चा जारी है. 

Oct 14, 2024 12:32 (IST)

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट -

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दाखिल की गई एक जनहित याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित कर अंतरिम आदेश हम पहले ही जारी कर चुके हैं. ऐसे में इस याचिका का अब कोई औचित्य नहीं रहता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि या तो आप अपनी याचिका वापस ले लीजिए या हम इसे खारिज करें. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्र की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई से साफ इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता आलोक शर्मा की ओर से दाखिल इस याचिका में मांग की गई थी कि बुलडोजर कार्रवाई के कारण जहां भी नुकसान हुआ है उसके लिए पीड़ितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. साथ ही बुलडोजर कार्रवाई में शामिल अधिकारियों और इससे प्रभावित लोगों के नाम भी सार्वजनिक किए जाने चाहिए. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया था कि सरकारी जमीन, रेल, जल आदि से जुड़े अवैध कब्जे या अतिक्रमण को छोड़कर किसी भी और तरह की बुलडोजर की कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा नहीं की जाएगी. हालांकि, अगर राज्य सरकारों को ऐसा करने की जरूरत हो तो इसके लिए वह कोर्ट से अनुमति ले सकती है.

Oct 14, 2024 11:49 (IST)

तमिलनाडु सरकार ने क्लास X, XI और XII के लिए एग्जाम शेड्यूल किया जारी

- क्लास X की परीक्षा  28 मार्च से 15 अप्रैल 2025 तक चलेंगी और रिजल्ट 19 मई को जारी किया जाएगा.

- क्लास XI की परीक्षा 5 मार्च से 27 मार्च 2025 तक होंगे और रिजल्ट 19 मई को जारी किया जाएगा.

- क्लास XII की परीक्षा 3 मार्च से 25 मार्च 2025 तक होंगे और रिजल्ट 9 मई 2025 को जारी किया जाएगा. 

Oct 14, 2024 11:33 (IST)

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिषेक बोइनपल्ली को मिली जमानत

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बिजनेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस मामले में सारे सह आरोपी जमानत पर हैं. ऐसे में हम इस आरोपी को भी जमानत देने के लिए सहमत हैं. इससे पहले बोइनपल्ली को अंतरिम जमानत मिली थी. बोइनपल्ली रॉबिन डिस्टिलरीज के पूर्व निदेशक हैं और दिल्ली शराब घोटाला मामले में कई लोगों में से एक कथित बिचौलिया बताया गया है. उन्हें अक्टूबर 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था और बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

Oct 14, 2024 11:03 (IST)

सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अमर साधुराम मूलचंदानी मिली अंतरिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने सेवा विकास सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अमर साधुराम मूलचंदानी को अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत दी गई है. ⁠प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत  गिरफ्तार किया था. ⁠सुनवाई के दौरान CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने टिप्पणी करते हुए कहा "⁠PMLA चाहे कितना भी सख्त क्यों न हो ⁠हमें कानून के मुताबिक ही काम करना होगा. ⁠अगर कोई बीमार या कमजोर है तो उसे जमानत दी जा सकती है. ⁠मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट भी बता रही है कि वो बीमार हैं."

Oct 14, 2024 10:33 (IST)

एयर इंडिया के बाद इंडिगो की फ्लाइट को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

एयर इंडिया के बाद इंडिगो की फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इंडिगो की 2 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मुंबई से जेद्दा जा रही फ्लाइट 6E56 और मस्कट जा रही फ्लाइट 6E1275 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फिलहाल, दोनों विमानों की सुरक्षा जांच को शुरू कर दिया गया है. 

Oct 14, 2024 09:57 (IST)

मुंबई मेल ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई की हावड़ा मेल ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई से हावड़ा जा रही ट्रेन में ब्लास्ट की धमकी दी गई है. इसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं. मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

Oct 14, 2024 09:43 (IST)

5 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने गुजरात से पकड़ी गई ड्रग्स मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Oct 14, 2024 09:13 (IST)

महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर आज कांग्रेस की बैठक

महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर कांग्रेस में आज बैठक होगी. राहुल गांधी के साथ राज्य के नेताओं की बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में यह बैठक होगी. 

Oct 14, 2024 08:53 (IST)

एयर इंडिया फ्लाइट AI-119 में बम की खबर से हड़कंप

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है. इस वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अब फ्लाइट की चेकिंग की जा रही है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Oct 14, 2024 08:39 (IST)

नवी मुंबई के 47 मंजिल एनआआई कॉम्पलेक्स बिल्डिंग में लगी आग

नवी मुंबई के 47 मंजिल एनआरआई कॉम्पलेक्स बिल्डिंग के 17वें मंजिल पर लगी आग. अग्निशमन की कई गाड़ियां घटना स्तर पर मौजूद आग बुझाने के प्रयास में शुरू.

Oct 14, 2024 07:42 (IST)

सरेआम बाबा सिद्दीकी पर हमले के बाद लोगों की सुरक्षा पर महाराष्ट्र सरकार पर नेता क्लाइड क्रैस्टो ने उठाए सवाल

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर एनसीपी-एससीपी नेता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, "जब दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई, तब लोग वहां से गुजर रहे थे. घटना में लोगों को भी गोली लग सकती थी. आम आदमी भी इसका शिकार है. महाराष्ट्र सरकार को जवाब देना चाहिए कि वो बाबा सिद्दीकी और महाराष्ट्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल क्यों रहे."

Oct 14, 2024 07:16 (IST)

दिल्ली और गुजरात पुलिस ने मिलकर 518 किलो कोकीन किया बरामद

गुजरात के भरूच से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने एक ड्रग से जुड़ी कंपनी की तलाश के दौरान 518 किलो कोकीन बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. इस मामले में अबतक कुल 1,289 किलो कोकीन और थाईलैंड से आया 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये है.

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India
Topics mentioned in this article