Coronavirus : भारत में कोरोना के 5,357 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन देशभर में कोरोना के कुल 6,155 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Corona : पिछले 24 घंटों में कोरोना के टीके की 659 खुराक दी गई.
नई दिल्ली:

Covid-19 In India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन देशभर में कोरोना के कुल 6,155 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 3,726 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,41,92,837 तक पहुंच गया.

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,57,894 टेस्ट किए गए. जिसके बाद कोरोना टेस्टिंग की संख्या कुल 92.27 करोड़ तक पहुंच गया. वहीं एक्टिव केसलोड 32,814 है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के टीके की 659 खुराक दी गई. देश में कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.74% है.

देशभर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में एहतियात के तौर पर कई राज्यों ने मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक समीक्षा बैठक की और राज्यों को सतर्क रहने और COVID-19 की तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पताल बुनियादी ढांचे में मॉक ड्रिल करने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी से घुसपैठ की कोशिश नाकाम

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की 20KM की जीप सफारी, आज बाघों की नई संख्या करेंगे जारी

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action in Delhi: अतिक्रमण मुक्त होगी जामा मस्जिद? | Jama Masjid | Top News | Latest News