बंगाल में TMC का जबरदस्त प्रदर्शन, लेकिन BJP क्यों कर रही नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार का जिक्र?

पश्चिम बंगाल (West Bengal Election Results 2021) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बड़े फासले से चुनाव जीत गई हैं लेकिन खुद नंदीग्राम में बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बंगाल में TMC ने बहुमत हासिल कर लिया है. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election Results 2021) में TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बड़े फासले से चुनाव जीत गई हैं लेकिन खुद नंदीग्राम में बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ममता बनर्जी की बंगाल की बड़ी और असाधारण जीत की चमक को धूमिल करने के लिए बार-बार नंदीग्राम में उनकी हार की चर्चा कर रही है. दरअसल भाजपा नंदीग्राम में ममता की हार का शोर मचाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बचाव कर रही है, क्योंकि बंगाल का चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम ममता बनर्जी बन गया था.

कहा जा सकता है कि बंगाल की हार ने पीएम मोदी की भविष्य की राजनीति के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. देश का ध्यान इस ओर नहीं जाए इसलिए ममता बनर्जी की नंदीग्राम की हार का उसे बहाना मिल गया है.

नंदीग्राम में वोटों की गिनती दोबारा कराने के तृणमूल कांग्रेस के अनुरोध को चुनाव आयोग ने किया खारिज

ममता बनर्जी देश के सियासी अध्यायों में गिनी जाने वालीं असाधारण महिला हैं. झोंक में कभी-कभी दुस्साहस कर जाती हैं. कलकत्ता के भवानीपुर से, वे लगातार चुनाव जीतती रही हैं. इस बार उस सीट को उन्होंने छोड़ दिया और नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया.

Advertisement

वह आराम से भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों सीटों पर चुनाव लड़ सकती थीं. याद कीजिए 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी अकेले वाराणसी से चुनाव लड़ने का साहस नहीं दिखा पाए थे. अपनी पक्की जीत वाली सीट वडोदरा को उन्होंने नहीं छोड़ा था.

Advertisement

TMC की जीत पर बाबुल सुप्रियो का फेसबुक पोस्ट, 'बंगाल की जनता ने क्रूर महिला को वोट दिया'

ममता बनर्जी पीएम मोदी के मुकाबले कहीं ज्यादा साहसी हैं. बंगाल ने मोदी ब्रांड राजनीति को खारिज कर दिया है. पीएम मोदी को बंगाल ने संदेश दिया है कि किसी भी व्यक्ति से यह देश बहुत बड़ा है.

Advertisement

VIDEO: बंगाल में 'दीदी का खेला' कायम, केरल में LDF, असम में BJP की वापसी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir: ओझा सर नेता बन गए तो क्या फुल टाइम नेतागीरी करेंगे और बच्चों को पढ़ाना छोड़ देंगे?