'अच्छी चाय'... बंगाल हिंसा के बीच TMC सांसद यूसुफ पठान के पोस्ट पर मचा बवाल, हो गए ट्रोल

तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं थी. कैप्शन में लिखा था, "आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल. बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं," कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस पोस्ट के लिए उनकी आलोचना शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच यूसुफ पठान की इंस्टा पोस्ट की आलोचना हो रही है
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट को लेकर हिंसा भड़क गई थी और ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 12 और लोगों को  गिरफ्तार किया है. इस बीच बरहाम्पुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उनके एक पोस्ट के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की थी. जिसमें वे आराम से चाय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच किया गया उनका ये पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि हिंसा प्रभावित अधिकांश क्षेत्र पठान के निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उनका इंस्टा पोस्ट के समय को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश पैदा हुआ है.

पठान ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं थी. कैप्शन में लिखा था, "आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल. बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं," कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस पोस्ट के लिए उनकी आलोचना शुरू कर दी. एक यूजर ने पूछा, "क्या आपको कोई शर्म है?"

Advertisement
Advertisement

भाजपा ने तृणमूल सांसद पर निशाना साधा और ममता बनर्जी सरकार पर राज्य द्वारा संरक्षित हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बंगाल जल रहा है. हाईकोर्ट ने कहा है कि वह आंखें बंद नहीं रख सकता और केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया है. ममता बनर्जी राज्य द्वारा संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि पुलिस चुप है! इस बीच यूसुफ पठान - सांसद चाय की चुस्की लेते हैं. यह टीएमसी है."

Advertisement

पठान ने अभी तक आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वाम दलों के समर्थकों ने भी यूसुफ पठान की इस पोस्ट की आलोचना की है. पिछले साल के आम चुनाव में, पठान ने बरहाम्पुर के पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया था. बरहाम्पुर सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर युद्ध बढ़ाने के लिए हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाया