संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही चली है. संसद से टीएमसी सांसद सौगत रॉय को अस्पताल ले जाने की खबर सामने आई है. उन्हें बेचैनी, पसीना और असहजता महसूस हो रही थी. उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि दोनों ही सदनों में विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर जमकर हमला बोला. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), परिसीमन प्रक्रिया और तीन भाषा फार्मूले पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. विपक्षी दलों ने फर्जी वोटर मुद्दे पर चर्चा की मांग, NEP के अंतर्गत शिक्षा के निजीकरण, परिसीमन के जरिए राजनैतिक लाभ और तीन भाषा फार्मूले के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और डीएमके के सदस्यों ने लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से ठीक पहले Khesari Lal Yadav को कौन सा बड़ा झटका लगा? | Chhapra | Top News














