TMC सांसद नुसरत जहां से ED ने छह घंटे की पूछताछ, पार्टी ने बनाई दूरी

ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद पत्रकारों के सवालों का संक्षिप्त जवाब देते हुए नुसरत जहां ने कहा, ‘‘मुझसे पूछे गए सभी सवालों के जवाब मैंने दिए. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’’

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि नुसरत जहां ने कुछ दस्तावेज सौंपे हैं.
कोलकाता :

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के स्थानीय कार्यालय पहुंचीं, जहां उनसे छह घंटे पूछताछ हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहर के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने के मामले में पूछताछ के लिए नुसरत को बुलाया गया था. एजेंसी ने नुसरत जहां (33) से जांच से संबंधित अन्य सवालों के अलावा रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक के रूप में उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा गया था. 

शाम को ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद पत्रकारों के सवालों का संक्षिप्त जवाब देते हुए नुसरत ने कहा, ‘‘मुझसे पूछे गए सभी सवालों के जवाब मैंने दिए. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.''

ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान नुसरत जहां से उस भारी कर्ज (एक करोड़ रुपये से अधिक) के बारे में भी पूछा गया जो उन्होंने कथित तौर पर कंपनी से लिया था. 

अधिकारी ने कहा, ‘‘उनसे पूछा गया कि उन्होंने कर्ज कैसे चुकाया. उन्होंने हमारे अधिकारियों को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं और उनकी जांच की जा रही है. हमारे अधिकारियों ने उनसे राकेश सिंह और रूपलेखा मित्रा की संबंधित भूमिकाएं बताने के लिए भी कहा, जो कंपनी के सह-निदेशक थे.''

इसी मामले में ईडी ने मित्रा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. 

टीएमसी के वरिष्ठ मंत्री पार्थ भौमिक ने इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमें इसके बारे में कुछ नहीं कहना है. पहले दिन से, हमने कहा है कि हम शून्य सहिष्णुता (भ्रष्टाचार के प्रति) रखते हैं. उन्हें बुलाया गया था तो वह गईं और उन्होंने सहयोग किया.'

भौमिक ने कैबिनेट और पार्टी सहयोगी शशि पांजा के साथ राज्य मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही. 

Advertisement

ईडी, वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा हाल ही में दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रही है. वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी शिकायत में एक रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा कर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. 

नुसरत (33) ने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में अपनी संलिप्तता के आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्होंने मार्च 2017 में ही कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था. बशीरहाट से टीएमसी सांसद ने कहा कि उन्होंने कंपनी से कर्ज लिया था और मई 2017 में इसे ब्याज सहित चुका दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* 'पठान' मूवी पर विवाद के बीच अमिताभ बच्चन के 'आजादी' वाले बयान पर आपस में भिड़ीं BJP और TMC
* सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश पॉलिटिशियन हैं नुसरत जहां, PHOTO देख कर नहीं हटेगी नजर, जीती हैं ऐसी लाइफ
* Nusrat Jahan और यश दासगुप्ता की दिखी Twinning, पहली बार शेयर की एक्ट्रेस ने बेटे की तस्वीर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy | 2 दिसंबर 1984: जब इंसानियत ने दम तोड़ दिया | Bhopal Gas Leak | NDTV India