टीएमसी नेता साकेत गोखले फिर गिरफ़्तार, 5 टीएमसी नेताओं का दल मोरबी रवाना

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि साकेत गोखले को बिना किसी नोटिस या वारंट के गिरफ़्तार किया गया है. साकेत गोखले को मंगलवार को भी पीएम मोदी के ख़िलाफ़ एक फ़र्ज़ी ट्वीट के मामले में गिरफ़्तार किया गया था.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टीएमसी नेता साकेत गोखले को फिर से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

टीएमसी नेता साकेत गोखले को फिर से गिरफ़्तार कर लिया गया है. ज़मानत मिलने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें मोरबी पुलिस ने गिरफ़्तार किया. उन्हें गुजरात में मोरबी ले जाया गया है.

साकेत गोखले के समर्थन में 5 टीएमसी नेताओं का एक दल मोरबी जा रहा है. इस दल में डोला सेन, खलीलुर रहमान, असित कुमार, डॉ. शांतनु सेन और सुनील कुमार मंडल शामिल हैं. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि साकेत गोखले को बिना किसी नोटिस या वारंट के गिरफ़्तार किया गया है. साकेत गोखले को मंगलवार को भी पीएम मोदी के ख़िलाफ़ एक फ़र्ज़ी ट्वीट के मामले में गिरफ़्तार किया गया था.  

Advertisement

गुजरात पुलिस ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले ने जाली दस्तावेजों में आरोप लगाया कि पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए. साकेत गोखले को कल रात जयपुर से पीएम मोदी की यात्रा पर एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कहा गया था कि "आरटीआई से पता चला है कि पीएम की मोरबी यात्रा में 30 करोड़ रुपये खर्च हुए", इसे सरकार की तथ्य-जांच इकाई द्वारा "फर्जी" के रूप में चिह्नित किया गया था.

Advertisement

साइबर सेल के सूत्रों ने NDTV को बताया कि साकेत गोखले ने अपने ट्वीट में मीडिया क्लिपिंग में अखबार गुजरात समाचार के फॉन्ट का इस्तेमाल करते हुए दावा किया कि यह आरटीआई का जवाब है. गुजरात समाचार ने कोई आरटीआई दाखिल करने से इनकार किया था. सूत्रों ने कहा, "पूरा आरटीआई साकेत गोखले द्वारा निर्मित किया गया था."

Advertisement

यह भी पढ़ें-

हिमाचल प्रदेश में कौन बनने जा रहा मुख्यमंत्री? 10 प्वाइंट्स में जानें 10 गारंटी पर क्या सोच रही कांग्रेस
बीजेपी ने गुजरात में बनाया नया रिकॉर्ड, हिमाचल में कांग्रेस की जीत, 10 बड़ी बातें
"BJP उत्तर भारत में अपराजय है, ये अब मिथक साबित हो गया है", NDTV से बोले सचिन पायलट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: BJP नेता की बेटी पर Acid Attack: 2 गिरफ्तार | Waqf Bill का विरोध करने वालों को Notice