टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ''कू'' से जुड़े

टीएमसी और उसकी त्रिपुरा इकाई का पहले ही कू पर अकाउंट है और अभिषेक बनर्जी उन्हें फॉलो कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ''कू'' से जुड़े. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ''कू'' (Koo) से जुड़ गए, जो कई क्षेत्रीय भाषाओं और अंग्रेजी में उपलब्ध एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग साइट है. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर अक्सर ट्वीट करने वाले बनर्जी आने वाले दिनों में कू का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेंगे और पार्टी के सदस्यों व समर्थकों को इसे अपने मोबाइल फोन पर स्थापित करने के लिए कहा जाएगा.

डायमंड हार्बर से लोकसभा सदस्य अभिषेक टीएमसी के उन प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं जिन्होंने पार्टी और उसकी विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों के बीच ट्विटर को लोकप्रिय बनाया.

टीएमसी और उसकी त्रिपुरा इकाई का पहले ही कू पर अकाउंट है और अभिषेक बनर्जी उन्हें फॉलो कर रहे हैं.
उन्होने कू पर पहली पोस्ट उत्तर प्रदेश सरकार के एक विज्ञापन पर टिप्पणी करते हुए की, जिसमें कोलकाता के एक फ्लाईओवर की तस्वीर को उत्तर प्रदेश का दिखाया गया है.

उन्होंने लिखा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये उत्तर प्रदेश को बदलने का मतलब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले बंगाल की तस्वीरों को चुराकर अपने लिये उनका इस्तेमाल करना है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Drone में कैद हुए जख्मी Hamas Chief के आखिरी क्षण, देखिए कैसे हुई मौत
Topics mentioned in this article