अदालत द्वारा आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीरी आतंकवादी यासीन मलिक को बुधवार को दिए गए सजा के बाद. दिल्ली की तिहाड़ जेल में अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर एक बैठक हुई. बैठक के बाद तिहाड़ प्रशासन के मुखिया ने यासीन मलिक की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि अभी जेल नंबर 7 के एक वार्ड में मलिक अकेला ही रहता है. उसका जेल या वार्ड शिफ्ट किया जाएगा या नही फिलहाल इस पर फैसला नहीं लिया गया है.उम्र कैद की सजा होने के बाद उस पर पैनी नजर रखी जाएगी उसे CCTV के निगरानी में रखा जाएगा.
बताते चलें कि कश्मीरी आतंकवादी यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. आतंकवादी को 2 अलग-अलग मामलों में उम्रकैद के साथ-साथ 10 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया हैं. अदालत ने कहा है कि उसकी सजा साथ-साथ चलेगी. एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने 19 मई को मलिक को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपों में दोषी ठहराया था.
इधर जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के आतंकवादी यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद कश्मीर के कई हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबर है. कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. पत्थरबाजी की भी घटना हुई है. पत्थरबाजों को खदेड़ने के लिये सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज करना पड़ा है. प्रशासन ने कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
- "टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को फांसी की सजा मिले", NIA ने कोर्ट में की मांग
- कपिल सिब्बल ने कहा, कांग्रेस छोड़ी - राज्यसभा उम्मीदवारी को समाजवादी पार्टी ने दिया समर्थन
- "मेरा एक छोटा सा राज़ हैै...", Texas के हत्यारे ने इंस्टाग्राम पर लड़की से की थी ये बात
Video : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारी को दिया समर्थन