तिहाड़ की 7 नंबर जेल का कैदी यासीन मलिक, अब CCTV से रखी जाएगी पैनी नजर

अदालत द्वारा आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीरी आतंकवादी यासीन मलिक को बुधवार को दिए गए सजा के बाद. दिल्ली की तिहाड़ जेल में अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर एक बैठक हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उम्र कैद की सजा होने के बाद यासीन मलिक को अधिकतम सुरक्षा में रखा जाएगा
नई दिल्ली:

अदालत द्वारा आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीरी आतंकवादी यासीन मलिक को बुधवार को दिए गए सजा के बाद. दिल्ली की तिहाड़ जेल में अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर एक बैठक हुई. बैठक के बाद तिहाड़ प्रशासन के मुखिया ने यासीन मलिक की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि अभी जेल नंबर 7 के एक वार्ड में मलिक अकेला ही रहता है. उसका जेल या वार्ड शिफ्ट किया जाएगा या नही फिलहाल इस पर फैसला नहीं लिया गया है.उम्र कैद की सजा होने के बाद उस पर पैनी नजर रखी जाएगी उसे CCTV के निगरानी में रखा जाएगा.

बताते चलें कि कश्मीरी आतंकवादी यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. आतंकवादी को 2 अलग-अलग मामलों में उम्रकैद के साथ-साथ 10 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया हैं. अदालत ने कहा है कि उसकी सजा साथ-साथ चलेगी. एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने 19 मई को मलिक को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपों में दोषी ठहराया था.

इधर जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के आतंकवादी यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद कश्मीर के कई हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबर है. कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. पत्थरबाजी की भी घटना हुई है. पत्थरबाजों को खदेड़ने के लिये सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज करना पड़ा है. प्रशासन ने कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Video : कपिल सिब्‍बल ने कांग्रेस छोड़ी, समाजवादी पार्टी ने राज्‍यसभा उम्‍मीदवारी को दिया समर्थन

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article