MP में BJP ने 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसदों को दिया टिकट; छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी अपनाएगी ये फॉर्मूला

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अब तक 78 उम्मीदवार घोषित किए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भोपाल:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 39 विधानसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है.

बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर विधानसभा एक से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दिमनी से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया गया. वहीं एक और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से चुनावी मैदान में होंगे.

लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम
बीजेपी की इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई सांसदों का भी नाम है. निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. साथ ही सीधी से सांसद रीति पाठक को भी टिकट दिया गया है. राकेश सिंह को भी जबलपुर पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है. साथ ही सांसद गणेश सिंह और उदय प्रताप सिंह को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अब तक 78 उम्मीदवार घोषित किए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है. कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने के बाद अब उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने की संभावना नहीं लगती है. 'बैट कांड' के बाद से ही आकाश से केंद्रीय नेतृत्व नाराज है.

बीजेपी ने एमपी में तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा चार सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है.

बीजेपी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी इसी फार्मूले के तहत कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट देगी.

तेलंगाना में भी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वहां भी कुछ अन्य सांसदों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India