प्रयागराज में मारपीट और गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मृत्यु

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लकड़ी मंडी में होली खेलने के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें दुर्गेश सिंह चौहान (40) और विनोद सिंह चौहान (25) की गोली लगने से मृत्यु हो गई. दोनों पड़ोसी थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गोपालगंज में 55 वर्षीय रामनरेश यादव की कथित तौर पर लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई.गोपालगंज में 55 वर्षीय रामनरेश यादव की कथित तौर पर लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई.
प्रयागराज:

जिले में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु हो गई. पहली घटना नगर के खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लकड़ी मंडी में हुई जहां होली खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. इसी प्रकार, जिले के गंगापार नवाबगंज थाना अंतर्गत लाल गोपालगंज में 55 वर्षीय रामनरेश यादव की कथित तौर पर लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई.

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लकड़ी मंडी में होली खेलने के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें दुर्गेश सिंह चौहान (40) और विनोद सिंह चौहान (25) की गोली लगने से मृत्यु हो गई. दोनों पड़ोसी थे.

उन्होंने बताया कि इस घटना में विनोद की बहन रानी चौहान के पैर में चोट आई और एक अन्य व्यक्ति पिंटू चौहान भी घायल हुआ. हालांकि पिंटू चौहान और रानी चौहान का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.

उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्षों से तहरीर ली जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चल सकेगा. नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

उन्होंने बताया कि गंगापार नवाबगंज थाना अंतर्गत लाल गोपालगंज में तेज डीजे बजाने को लेकर रामनरेश यादव का अपने पट्टीदार से विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर रामनरेश यादव की कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी गई. रामनरेश के परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है.

इससे पूर्व, शुक्रवार को नगर के जार्ज टाउन थाना अंतर्गत मारपीट और गोलीबारी की घटना में दो युवकों की मृत्यु हो गई थी. इस मामले में भी विवाद होली खेलने के दौरान शराब के नशे में हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकी हमले में यूपी के मजदूर की मौत, दो ग्रेनेड हमलों में तीन जवान जख्मी
बिहार : पुलिस हिरासत में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर थाने को लगा दी आग
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सांप्रदायिक हिंसा, एक की मौत, कई घायल

कर्नाटक के तुमकुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; 20 से ज्यादा घायल

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !
Topics mentioned in this article