सुप्रीम कोर्ट के लिए तीन जजों की हुई नियुक्ति, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र ने लगाई मुहर

चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के लिए नियुक्त किए गए हैं.  चीफ जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह को गौहाटी हाईकोर्ट और चीफ जस्टिस संदीप मेहता को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के लिए तीन जजों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.  सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के लिए नियुक्त किए गए हैं.  चीफ जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह को गौहाटी हाईकोर्ट और चीफ जस्टिस संदीप मेहता को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. ये सभी जज गुरुवार शाम 4.15 पर शपथ लेंगे. 

सोमवार को कॉलेजियम ने की थी सिफारिश 

गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने सोमवार को तीन उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में की थी. कॉलेजियम में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत शामिल हैं. कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा था कि उच्चतम न्यायालय में मंजूरी प्राप्त कुल न्यायाधीशों की संख्या 34 है और अभी यह 31 न्यायाधीशों के साथ संचालित हो रहा है. न्यायालय में काफी संख्या में लंबित मामले हैं.

"न्यायाधीशों पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है"

कॉलेजियम ने कहा था ‘‘लंबित मामलों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण न्यायाधीशों पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है. इसे ध्यान में रखते हुए, यह सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है कि न्यायालय में न्यायाधीशों की पूर्ण संख्या हो और किसी भी समय कोई रिक्ति न रहे. इसे मद्देनजर रखते हुए कॉलेजियम ने नामों की सिफारिश कर सभी तीन मौजूदा रिक्तियों को भरने का निर्णय लिया है.''

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Mumbai Police Rescue School Bus: जब मुंबई की बारिश में फंसे मासूम, पुलिस ने किया रेस्क्यू | Weather
Topics mentioned in this article