कश्मीर में एक घंटे के भीतर 3 आतंकी हमले, प्रमुख केमिस्ट समेत 3 की मौत

कश्मीर (Kashmir) एक घंटे के भीतर तीन अलग-अलग अतांकी हमलों (Terror Attack) में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक प्रमुख केमिस्ट (Chemist Killed), एक स्ट्रीट फूड विक्रेता और एक कैब ड्राइवर शामिल हैं. पुलिस (Kashmir Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Read Time: 23 mins

श्रीनगर:

कश्मीर (Kashmir) एक घंटे के भीतर तीन अलग-अलग अतांकी हमलों (Terror Attack) में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक प्रमुख केमिस्ट (Chemist Killed), एक स्ट्रीट फूड विक्रेता और एक कैब ड्राइवर शामिल हैं. पुलिस (Kashmir Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि एक प्रमुख व्यवसायी और श्रीनगर के इकबाल पार्क में बिंदरू मेडिकेट फार्मेसी के मालिक 70 वर्षीय माखन लाल बिंदरू को उनकी फार्मेसी के अंदर बेहद पास से शाम 7 बजे के आसपास गोली मार दी गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे लेकिन हमलावर पहले ही भाग चुके थे. पुलिस ने कहा कि उसकी फार्मेसी के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है. कश्मीरी पंडित बिंदरू 1990 के दशक में जब आतंकवाद अपने चरम पर था, तब भी वो कश्मीर में ही रहे और अपनी फार्मेसी चलाते रहे.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की और "उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना" व्यक्त की. ''उन्होंने ट्वीट किया, "क्या भयानक खबर है! वह एक बहुत ही दयालु व्यक्ति थे. मुझे बताया गया है कि उन्होंने आतंकवाद के चरम के वक्त भी कश्मीर कभी नहीं छोड़ा और अपनी दुकान चलाते रहे. मैं इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''

घटना के तुरंत बाद, आतंकवादियों ने श्रीनगर के लाल बाजार में हमला किया और एक स्ट्रीट फूड विक्रेता की हत्या कर दी, जिसकी पहचान पुलिस ने वीरेंद्र पासवान के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला वीरेंद्र श्रीनगर के जदीबल इलाके में रहता था. पिछले चार दिनों में श्रीनगर में यह चौथी नागरिक हत्या है.

Advertisement

केंद्र शासित प्रदेश में एक घंटे के भीतर तीसरे आतंकी हमले में बांदीपोरा में आतंकवादियों ने एक और नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. शख्स की पहचान इलाके के एक टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष मोहम्मद शफी के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि हमले की तीनों जगहों की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभ‍ियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों से कथित संबंधों के लिए माजिद अहमद गोजरी और मोहम्मद शफी डार की हत्या कर दी थी. रेसिस्टेंस फ्रंट ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement