दिल्ली में जश्न मनाने के दौरान गोलीबारी में 3 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती

अधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र सात से आठ साल के बीच है और घटना के समय वे वहां पर खेल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार शाम को एक समारोह के दौरान जश्न मनाते हुए की गई गोलीबारी में तीन बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उसे शाम लगभग सात बजे सूचना मिली कि तीन बच्चे गोलीबारी में घायल हो गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस जे ब्लॉक झुग्गी इलाके में पहुंची, जहां पता चला कि कुतुबद्दीन ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर एक समारोह का आयोजन किया था.

समारोह के दौरान आमिर उर्फ हमजा ने गोली चलाई, जो जमीन से टकराते हुए तीनों बच्चों को लगी. अधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र सात से आठ साल के बीच है और घटना के समय वे वहां पर खेल रहे थे.

पुलिस ने बताया कि बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Match: विरोध, उत्साह और इंतजार...भारत-पाक महामुकाबले पर दुनिया की नजर | Asia Cup 2025