अयोध्या में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है, जिसके बाद अयोध्या और आसपास के जिलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद अयोध्या के साइबर थाने एफआईआर दर्ज करवाई गई.  इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है. बीते सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकीभरा मेल आया था, जिसमें लिखा था मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो. इस धमकी भरे मेल के पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. अयोध्या के साथ साथ बाराबंकी और अन्य पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई.  इस मामले में राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है.

कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी नवंबर में वीडियो जारी कर राममंदिर पर हमले की धमकी दी थी.एक कथित वीडियो संदेश में, पन्नू ने कहा कि 16-17 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर खून-खराबा होगा। इसके बाद अयोध्या प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है, क्योंकि 18 नवंबर को राम मंदिर में राम विवाह उत्सव होता है. इस धमकी पर अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा था कि अयोध्या की रक्षा हनुमानजी द्वारा की जा रही है, इसलिए कोई भी यहां पर हमला करने की हिम्मत नहीं कर सकता. 

बता दें कि अयोध्या पहले से ही एक उच्च सुरक्षा क्षेत्र है और यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. समय-समय पर सुरक्षा उपायों की यहां समीक्षा की जाती है. पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की जाती है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Garudasana | तनाव-चिंता से है परेशान? मांसपेशियों में है जकड़न? तो करें ये आसन | Yoga | Health
Topics mentioned in this article