Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. भारत गठबंधन और कांग्रेस पार्टियां संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने की कोशिश कर रही हैं. चुनाव में दो-तीन बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ा और महंगाई दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी हुई है...”
राहुल गांधी ने कहा "कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने ANI को बहुत लंबा इंटरव्यू दिया था. यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन फ्लॉप शो था... प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की थी... प्रधानमंत्री का कहना है कि चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को स्वच्छ करने के लिए लाई गई थी... यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है, यह बात भारत के सभी व्यापारी समझते हैं, जानते हैं... चाहे प्रधानमंत्री कितनी भी सफाई क्यों न दें, कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा..."
अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ने पर क्या बोले राहुल?
यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव अमेठी या रायबरेली से लड़ेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''यह बीजेपी का सवाल है, बहुत अच्छा है. मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी में ये सब (उम्मीदवार चयन) निर्णय सीईसी द्वारा लिए जाते हैं."
आगामी लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी करीब 180 सीटें जीतेगी लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी.''
बदलाव की हवा पश्चिम यूपी से चल रही है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में पश्चिम का माहौल बदलने जा रहा है. गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन सफाया करने का काम करेगा. आज किसान दुखी है. तमाम जो वादे किए थे, बीजेपी की हर बात झूठी निकली. न आय दोगुनी हुई. न नौजवान को नौकरी मिली. उन्होंने कहा, जो विकास के सपने दिखाए, वो भी अधूरे हैं. नैतिकता का बुलबुला भी फूट गया है.
अखिलेश ने कहा, ''होर्डिंग देखिए. डबल इंजन की बात करते थे, लेकिन वहां अकेले दिखाई देते हैं. इनके प्रत्याशी होर्डिंग से गायब हैं. चुनाव बाद जो होर्डिंग पर हैं, वो भी गायब हो जाएंगे. चुनाव बाद इनका सफाया होने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने 60 लाख नौजवानों का भविष्य अंधेरे में डाला. बीजेपी का 2 लाख 25 हजार वोट हर लोकसभा में कम हुआ है. इसलिए एक भी वोट बंट न पाए. जहां हमें मतदान करना है, वहीं हमें सावधान भी रहना है. बदलाव की हवा पश्चिम यूपी से चल रही है.
ये भी पढ़ें- "हमे गठबंधन की वजह से समझौता करना पड़ा...", NDTV से बोले केसी वेणुगोपाल
Video : Lok Sabha Elections: BSP ने बढ़ाई NDA और I.N.D.I.A की मुश्किलें, चुनाव में कितनी सफ़ल होगी रणनीति ?