"यह तीसरा नहीं पहला मोर्चा", दिल्ली में CM नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद के.सी त्यागी

जेडीयू के नेता के. सी त्यागी ने कहा कि हिसार में नीतीश जी ने स्पष्ट किया कि यह तीसरा नहीं पहला मोर्चा है. हमें बड़ी प्रसन्नता है कि कल और परसों, जो 2 दिनों में पहला मोर्चा नीतीश कुमार के सपनों का है, नीतीश फार्मूला 2024 for opposition unity वो अस्तित्व में आ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विपक्षी एकता पर केसी त्यागी का बयान

2024 में विपक्षी एकता को धार देने के लिए बिहार के CM नीतीश कुमार ने दिल्ली से मुहिम तेज कर दी है. वो लगातार विपक्ष के नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें एकजुट करने में लगे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. अब इस पूरे घटनाक्रम पर जेडीयू नेता के.सी त्यागी का बयान सामने आया है.

जेडीयू के नेता के सी त्यागी ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा,  "एनडीए के बाहर आने के बाद ही, वो और लालू प्रसाद यादव दिल्ली में आकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मिले थे. तब यह तय हुआ था कि कांग्रेस लीड ले, क्योंकि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और उस समय जब तीसरे मोर्चे की बात चल रही थी, तो हिसार में नीतीश जी ने स्पष्ट किया कि यह तीसरा नहीं पहला मोर्चा है. हमें बड़ी प्रसन्नता है कि कल और परसों, जो 2 दिनों में पहला मोर्चा नीतीश कुमार के सपनों का है, नीतीश फार्मूला 2024 for opposition unity वो अस्तित्व में आ चुका है.

CM नीतीश के फॉर्मूला पर के.सी त्यागी ने क्या कहा?
के सी त्यागी ने कहा, "लगभग सभी दलों से बातचीत हो चुकी है और बहुत शीघ्र ही आप इसके परिणाम देखने को मिलेगा. जैसे आप सवाल खड़े करते हैं कि ममता, केजरीवाल, केसीआर का क्या होगा. नीतीश Formula 2024 ये है कि One Against One और हम इस फार्मूले पर बहुत जल्द ही मुहर लगाने वाले हैं. अभी ऐसा तय नहीं हुआ कि चेहरा कौन होगा.

Advertisement

"PM की वैकेंसी की क्रिएट कर रहे हैं"
बिहार वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आप लोग फेस की बात कर इस मुहिम को भटकाने की कोशिश मत करें, क्योंकि बराबर बीजेपी के लोग ही कहते हैं की पीएम पोस्ट की वैकेंसी कहां है, तो हम लोग पहले वैकेंसी क्रिएट कर रहे हैं और पीएम चुन के बता देंगे.
ये भी पढ़ें:-
लैंड फॉर जॉब स्कैम : लालू की बेटी चंदा यादव से ED की पूछताछ
BBC के खिलाफ FEMA उल्लंघन की जांच करेगी ईडी : सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा