"यह एक विराम है..." : गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन के X हैंडल पर पोस्ट की गई कविता

हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें उन्होंने एक कविता के जरिए संघर्ष जारी रखने का संदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले के मामले में पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को देर शाम को मुख्यमंत्री पद त्याग दिया. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. हेमंत सोरेन से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सात घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और फिर ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया. बाद में हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें उन्होंने एक कविता के जरिए संघर्ष जारी रखने का संदेश दिया.  

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की कविता  

ईडी हेमंत सोरेन के खिलाफ जमीन घोटाले की जांच कर रहा है. इस मामले में रांची के चेशायर होम रोड में सेना की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदने और बेचने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट' की जांच के तहत हेमंत सोरेन से पूछताछ की गई.

हेमंत सोरेन के बुधवार को देर शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के चंद घंटों बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के करीबी बताए जाते हैं.  चंपई सोरेन फिलहाल झारखंड सरकार के यातायात, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं.     

ईडी ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ की. इसके बाद हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे. इसी बीच सत्ता पक्ष के विधायक भी रांची में राजभवन पहुंच गए. बताया जाता है कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. चंपई सोरेन के पास 41 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. 80 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है.

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Paschim Vihar में RK Fitness Gym पर फायरिंग! Lawrence Bishnoi ने ली जिम्मेदारी | Delhi Police