"इनमें सुनने का धैर्य नहीं" : लोकसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर पीएम मोदी

लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी के भाषण शुरू होने के एक घंटे बाद विपक्षी दलों ने 'We Want Manipur' के नारे लगाए. 90 मिनट बाद विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने मणिपुर पर बोलते हुए विपक्ष पर तंज कसे. पीएम मोदी ने कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर वार किए. इस दौरान विपक्ष 'मणिपुर-मणिपुर' की नारेबाजी करता रहा. विपक्ष ने पीएम मोदी के भाषण के बीच सदन ने वॉकआउट किया. इसे देखकर पीएम ने कहा कि इनमें सुनने का धैर्य नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर पर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है. हमने कितनी बार कहा कि मणिपुर पर चर्चा करिए. गृहमंत्री ने स्पीकर को चर्चा के लिए चिट्ठी भी लिखी. लेकिन विपक्ष सिर्फ सुनाने की इच्छा रखता है. सुनने की नहीं. पीएम ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ वो बेहद शर्मनाक है. मणिपुर में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi