नई दिल्ली:
लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने मणिपुर पर बोलते हुए विपक्ष पर तंज कसे. पीएम मोदी ने कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर वार किए. इस दौरान विपक्ष 'मणिपुर-मणिपुर' की नारेबाजी करता रहा. विपक्ष ने पीएम मोदी के भाषण के बीच सदन ने वॉकआउट किया. इसे देखकर पीएम ने कहा कि इनमें सुनने का धैर्य नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर पर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है. हमने कितनी बार कहा कि मणिपुर पर चर्चा करिए. गृहमंत्री ने स्पीकर को चर्चा के लिए चिट्ठी भी लिखी. लेकिन विपक्ष सिर्फ सुनाने की इच्छा रखता है. सुनने की नहीं. पीएम ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ वो बेहद शर्मनाक है. मणिपुर में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sharda University के मंडेला हॉस्टल में BDS Student ने की खुदखुशी, छोड़ा सुसाइड नोट